Shadi Shayari , Shadi Par Shayari , Wedding Shayari In Hindi , Wedding Shayari Image , Wedding Shayari , Shadi Shayari 2022 , Best Wedding Shayari
शादी पर सामान्य ज्ञान
विवाह भारतीय समाज में परम्परा के रूप में एक महत्वपूर्ण और पवित्र हिस्सा रहा हे। विवाह एक जन्म का नहीं परन्तु सात जन्मो का प्रवित्र बंधन माना जाता हे। विवाह एक नवयुवक और नवयुवती के साथ रहने जीने आगे बढ़ने का रिश्ता नहीं बल्कि यह दो परिवारों के बिच अमूल्य सबंध स्थापित करता आ रहा हे। लेकिन आजकल के रिश्ते बहोत कमजोर होते जा रहे हे।
यदि आंकड़ों पर नजर डाले तो इसके टूटने की सख्या पच्छिम के देशो के मुकाबले कुछ कम रह गई हे। आधुनिक युग में विवाह का महत्व कम होता जा रहा हे। दिन से दिन तलाक होते जा रहे हे माँ बाप के विरोध में विवाह हो रहा हे इस वजह से विवाह का महत्व धीरे धीरे कम होता जा रहा हे।
Wedding Shayari In Hindi
ये रिस्ता करीब होता हे उपरवाले का
करिश्मा हे
शादी उसी से होती हे जो जिनका
नशीब होता हे।
******************
लड़के लड़की के पैरो पर लेट जाते हे
शादी से पहले
और शादी के बाद तंग इतना होते हे की
ऑफिस से घर लेट जाते हे।
***********************
एक तो ऐसी लड़की जरूर होती हे हर
एक लड़के के जीवन में
जिससे वो प्यार बहोत करता हे मगर
शादी नहीं कर पाता।
*********************
शतरंज के खेल जैसी हे मोहब्बत सिर्फ
एक गलत चाल और सीधे
शादी।
*******************
आज पूरा करने जा रहे हे आपसे
किया हुआ वादा
आज आपसे पुरे रीती रिवाज से शादी
करने आ रहे हे।
*********************
डरता उस बात से हु दुनिया से नहीं
जब तुम साथ होंगी शादी की
वो पहली रात होंगी।
मिलने वाला हे दूल्हे को हमसफर शुरू
हो रहा हे हमसफर
चारो और फैली हुई होंगी खुशिया
आएँगी दुल्हन महकी हुई।
***********************
मुस्कुरायेंगे तारे जब फलक से चाँद उतरेंगा
हमे ख़ुशी होंगी अगर आप शादी
में आएंगे।
**********************
Wedding Shayari Image
बहोत सताया हे कल रात से एक
पैगाम ने मुझको
मेरे सनम ने मुझे अपनी शादी का
पैगाम भिजवाया हे।
**********************
साथ निभाउंगा दोस्त जिंदगी रही तो
अगर भूल गया तो समज लेना
की शादी हो गई।
रात होंगी खुशियों की जशन जरा हटके होगा
हमारे मामा की शादी में जशन
जरा हटके होगा।
************************
खुशियों की सौगात लाई हे मेरी भाभी
आयी हे घर
सलामत रखे आपकी जोड़ी
शादी मुबारक हो भैया भाभी।
***********************
जश्न का दिन हे आज बधाइयों का
लगा हे अम्बार
एक त्यौहार हे आज का दिन मेरे यार को
चढ़ा हे शादी का बुखार।
***********************
घर वालो के भरोसे न बैठो शादी के लिए
क्या पता घर वाले आपके
भरोसे बैठे हो।
************************
मुबारक हे आज का दिन दोस्त की शादी हे
हम भी आज बने हे बाराती
सजी हे बहारो की डोली आज।
***********************
आपके जीवन की गाड़ी सुबह शाम चलती रहे
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे
शादी की सालगिराह मुबारक।
************************
Shadi Par Shayari 2022
सारी बाते करना शुरू कर देते हे
शादी से पहले
क्योकि बात करने में लड़किया होती हे
सब की गुरु।
**********************
उन दो लोगो द्वारा बनती हे एक
टिकाऊ शादी
जो समारोही वादे में विश्वास करते हे
और उसे जीवन भर निभाते हे।
***********************
मिलने के बहाने ढूढ़ता हे लड़का शादी से पहले
और शादी के बाद लड़का घर से निकल
ने के बहाने ढूढ़ता हे।
***********************
दम होता हे इस तरह की शादी में
क्योकि लव मेरेज से
दहेज़ ख़त्म होता हे।
*********************
**********************
बीवी अप्सरा लगती हे शादी से पहले
और शादी के बाद बीवी बहोत
बड़ा खतरा लगती हे।
*********************
एक दूसरे के लिए हम क्या करते हे
शादी से पहले
यह इस बात का संकेत नहीं हे की
हम शादी के बाद क्या करेंगे।
*********************
नखरे उठाये नहीं जाते लड़कियों के
शादी से पहले
और शादी के बाद दिल का हाल
किसी को बताये नहीं जाते।
**********************
में तेरा नाम लेती हु शादी
होने पर भी
तुजे पाने की आशा में कलेजा
थाम लेती हु।
**********************
Shadi Par Shayari
प्यार का संगम हे दो दिलो का मिलन हे
दावत हे छोटी सी खुशिया हे ढेर सारी
हमारी खुशियों में आपका स्वागत हे।
***********************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )