Prerak Shayari In Hindi , Prerak Shayari , Shayari On Prerak , Prerak Shayari Image In Hindi , Best Prerak Shayari , Prerak Shayari 2022
Prerak Shayari In Hindi
परिंदो को उड़ाने की तालीम नहीं दी जाती
ऊंचाई आसमानो की वो खुद ही तय करते हे
रखते हे जो हौसला आसमान को छूने का
वे जमीन पे गिर जाने की परवाह नहीं करते।
कोई महान नहीं होता बिना संघर्ष के
बिना कुछ किये जय जय कार नहीं होता
पड़ती नहीं हथोड़ी की चोट जब तक
तब तक कोई पथ्थर भी भगवान नहीं होता।
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना हे
सीढिया उन्हें मुबारक हो
मेरी मंजिल तो आसमान हे
रास्ता मुझे खुद बनाना हे।
जिद न करो उजली शाम को पाने की
जो न हो अपना उसे अपना बनाने की जिद न करो
तूफान बहोत आते हे इस समंदरमे
इसके साहिल पर घर बनाने की जिद न करो।
में हसता रहता हु मुशीबत के साये में
गमो को उलझकर भी मुस्कुराता हु
लकीरे ही नहीं हाथो में मुकंदर की
में तो अपना मुकंदर खुद बनाता हु।
ये अहसास होता हे अक्सर वक्त बीतने के बाद
की जो छूट गया वो लम्हा ज्यादा
बहेतर था।
Prerak Shayari Image
कोई बड़ा लक्ष हासिल किया नहीं जा
सकता उत्साह के बिना
इसलिए जीवन में उत्साह बनाये
रखना चाहिए।
उम्मीद एक ऐसी शक्ति हे जिसकी वजह से
सामना किया जा सकता हे मुश्किल
समय का
इसलिए उम्मीद बनाये रखिये तो उत्साह
भी बना रहेगा।
सोचा नहीं करते जो हो गया उसे
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
सफलता हासिल उन्हें होती हे
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
कामयाब न हुआ काबिल होकर भी
थोड़ा और अभ्यास करूँगा में
एक और साल यु हु बित जाता हे
पर एक और प्रयास करूँगा में।
पेरो में गिरकर किसी के
कामयाबी पाने के बदले अपने पेरो पर
चलकर कुछ बनने की ठान लो।
अपनी तुलना मत करो
जीवन में कभी किसी से
आप जैसे हे सर्वश्रेठ हे
ईश्वर की हर रचना सर्वोत्तम हे।
Prerak Shayari 2021
बहोत हसीन हे जिंदगी
कभी हसाती हे तो कभी रुलाती हे
मगर जो खुस रहता हे जिंदगी की भीड़ में
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती हे।
हौसले हे बुलंद छांटे हुए तो क्या हुआ
छूना अपने ख्वाब को आँखे नहीं हे बंद
भरेंगे इतनी ऊँची उड़ान हम
की आसमान छू लेंगे।
नहीं मिलती सफलता एक दिन में
मगर थान लो तो एक दिन में जरूर मिलती हे।
एक दिन गुजर ही जाएगा समय
अच्छा हो या बुरा
इसलिए खुद को कमजोर न होने दे
हमेशा धैर्य रखे और खुद पर
भरोसा बनाये रखे।
बूठा नहीं होता एक आदमी तब तक
जब तक उसके सपने पछतावे
का रूप नहीं ले लेते।
व्यक्ति को सफल बनाते हे उत्साह के
साथ किये गए काम
कभी भी निराश न होना यही सफलता
का मूलमंत्र हे.
वर्तमान ख़राब नहीं करना चाहिए
भविष्य की चिंता में
धर्म के अनुसार कर्म करते रहेंगे तो
भविष्य भी अच्छा ही होगा।
Shayari On Prerak
हमारे जीवन में हमारी बोली अगर
सुधर जाये तो
जीवन सुधरने में भी वक्त नहीं
लगता हे.
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )