Emotional Shayari In Hindi , Emotional Shayari , Emotional Par Shayari , Emotional Shayari Image , Shayari On Emotional , Best Emotional Shayari , Emotional Shayari
Emotional Shayari In Hindi
एक आदत भी नहीं बदल सके वो अपनी
और हम पागल हे जो उनके लिए
खुदकी जिंदगी बदल बैठे थे।
कोई शिकवा नहीं हे हमे हमारी बर्बादी का
अफ़सोस बस इतना हे की तूने
साथ क्यों नहीं दिया।
मेरी इन बाहो में आकर जब भी तुम
सिमटोँगे
तब मोहब्बत की दास्ता में नहीं
मेरी धड़कने सुनाएंगी।
चला जाता हे कोई इंसान तो आसानी से
मगर इसकी यादे मुश्किल से
जाती हे।
तुम्हारी आँखों में आंसू अच्छा हुआ
ख़ुशी के हे
मुझे तो ये लगा की तुम मुझसे
बिछड़ के रोये हो।
ये आंसू भी कितने मासूम होते हे
ये गिरते भी उनके लिए हे
जिन्हे उनकी परवाह नहीं होती।
सब कुछ बदल जाता हे वक्त के साथ
लोग भी और अहसास भी और
कभी कभी हम खुद भी।
हम जिसके साथ गुजारा करते थे
हर पल जिंदगी का
आज वही एक लम्हा के लिए
हम तरसते हे।
Emotional Shayari Image
कहा ख़त्म हो जाते हे दो पल जिंदगी के
याद तो वो ही आते हे जो दिल
में बस जाते हे।
गिरना छोड़ दो खुदको अपनी नजरो में
जब लोग तुम्हे न समजे तो उन्हें
समझना छोड़ दो।
वो दिन की मोहब्बत हमको याद हे
अहसान किया था हम पर भी
किसी ने कभी।
दिल बेचने निकले थे हम सुकून की
तलाश में
ख़रीदनार दर्द भी दे गया और
दिल भी ले गया।
धूल जाते हे कुछ लम्हो में हाथो के रंग
पर नहीं धुलते वो रंग कभी जो
दिलो में धूल जाते हे।
कैसे लिख लेते हो इतना अच्छा
किसीने कहा
मेने कहा दिल तोडना पड़ता हे
लफ्जो को जोड़ने से पहले।
इस ज़माने में देखा हे मेने यह आलम
बहोत जल्दी थक जाते हे लोग
रिश्ते निभाने में।
मेरे हाथो की लकीरो में अजीब सी
पहेलियाँ हे
लिखा तो हे सफर मगर मंजिल का
पता नहीं।
Shayari On Emotional
किसने दी हे यह दरवाजे पर दस्तक
अगर इश्क न हो तो कह देना अब
यहां दिल नहीं रहता।
दुश्मन ढूढ़ने की क्या जरूरत इस
जमाने में आजकल
क्युकी अपने ही रखते हे दुश्मनो
जैसी फितरत।
कही का नहीं छोड़ा एक तू हे जिसने मुझे
एक तेरी याद हे जिसने मेरा साथ
कभी न छोड़ा।
तेरे ख्यालो के बिना एक साँस भी
पूरी नहीं होती
और तुमने ये कैसे सोचा की हम
जिंदगी गुजार देंगे तेरे बिना।
तेरे जिस का साया हु में वो कहती थी
सायद इसलिए अंधेरो में साथ
छोड़ दिया उसने।
दिल से लगाते रहे उनके हर वादे को
दर्द सहकर भी हम वफ़ा निभाते रहे
न जाने कौन सी मिट्टी के बने थे
हमे खंजर मारकर भी मुस्कुराते रहे।
खुदकी सांसो में उलझ जाता हु में
न करू तुमको याद तो
समज नहीं आता की जिंदगी सांसो से हे
या तेरी यादो से।
हाथो से वो लोग न जाने क्यों रेत की
तरह निकल जाते हे
जिन्हे जिंदगी समझकर हम कभी
खोना नहीं चाहते।
Emotional Par Shayari
इस बात का दुःख हे हमे की आज लोग रिश्ते
तो बनाना चाहते हे मगर खुदके
फायदे के लिए।
हम पर एहसान कर रही हे मालुम
नहीं ये जिंदगी
या तेरे बगैर जीकर इसपर अहसान
कर रहे हे।
बेवजह सबको परीशान करना छोड़ दिया हमने
जब कोई अपना नहीं समज ता तो
उसे अपनी याद क्यों दिलाना।
ज़माने की गर्द आँखों से हमे न देख
तुजे खबर नहीं हम तुझको
कितना चाहते हे।
जिंदगी छोटी सी तो हे और
लोग इसमें भी
एक दूसरे को गिराने में लगे
हुए हे।
बड़े चैन से सो रहा हु में वो सोचती हे
उसे क्या पता चादर ओढ़ के
रो रहा हु में।
हजार बार मनाने पर नाराजगी दूर नहीं हुई
न जाने कैसा महबूब हे अड़ गया हे
रुलाने पर।
एक दिन तुम लौट आओंगे मुझे यकीन हे
फिर वो दिन चाहे मेरी मौत का
ही क्यों न हो।
Emotional Shayari 2021
भीगे कागज की तरह निकाल दिया उसने
हमे अपनी जिंदगी से
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के।
दुनिया के लिए कितना भी हस ले हम
रुला देती हे फिर भी किसी की कमी।
मोहब्बत हो गई अनजान में उनसे
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे
अनजान हो गए।
अब सवाल क्या करे दिल टूट गया
खुद ही किया था पसंद
तो बवाल क्या करे।
उस शक्श को में कैसे रुला सकता हु
जिस शक्श को मने खुद
रो रो कर माँगा हे।
टूट गए कुछ सपने, कुछ हार
गई तकदीर
कुछ गैरो ने किया बरबाद
कुछ भूल गए अपने।
पूरा कहा होता हे कभी प्यार
क्युकी इसका तो पहला
अक्षर ही अधूरा होता हे।
बिखर गया तिनका तिनका हो के
आशियाना मोहब्बत का
आंधी ऐसी चली के पता भी न चला।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )