Aansu Shayari, Status , Quotes And Images , Aansu Shayari In Hindi , Ashq Shayari In Hindi , Aansu Hindi Shayari , Aansoo Shayari , Aansu Shayari Images , Best Aansu Shayari In Hindi , Touchy Aansu Shayari , Shayari On Tears In Hindi , Cry Shayari In Hindi , Aansu Shayari In Hindi For Girlfriend , Aansu Shayari 2 Lines , Aansu Shayari Photos , आंसू शायरी , आंसू शायरी इमेजेज , इश्क शायरी इन हिंदी , Letest Aansu Shayari In Hindi,
Aansu Shayari , Status And Images
आँखो से आँसू तभी आते है,
जब आप सच्चे हो परंतु आपको
समझने वाला कोई ना हो।
आँसू जानते है अपना कोन है,
तभी अपनों के आगे ही निकलते है,
मुस्कुराहट क्या है जो
गैरों से भी वफ़ा कर लेती है….
किसी के बहते आंसुओ को पोछोगे
तभी खुद का दर्द भूलकर
दुसरो के दर्द को सोचोंगे।
आया ही था ख्याल की आँखे छलक पड़ी,
आँसू किसी की याद के कितने करीब है….
अभी से क्यों छलक आये
तुम्हारी आँख में आँसू
अभी छेड़ी कहाँ है
दास्तान ये जिन्दगी मैने।
हमने भी पानी से भरा बादल देखा,
आँसू में भीगा उसका काजल देखा।
जिसने हक़ दिया मुझे मुस्कुराने का
उसका शौक है मुझे रुलाने का
लहरों से लड़ कर लाया था किनारो पर
उसे इंतजार हे अब मेरे डूब जाने का
जादबतो के खेल में महोब्बत
के सबुत न मांग हमसे,
मेने वो आंसू भी बहाए है जो
मेरी आँखो में न थे।
तेरे इश्क़ की दुनिया में हर कोई
मजबूर है,
हँसी पल में आँसू ये चाहत
का दस्तूर है…
कभी सोचा न था,
गैरो के लिए इतना रोयेंगे,
अपने दिन रात को।,
यु बेचैनी में खोएंगे।
क्या लिखू दिल की हकीकत
आँसू बेहोस है,
खत पे आँसू बह रहे है और
कलम खामोश है…
उम्मीद पर वो सारा जीवन
काट लेता है,
आँशु के खतरो से मुस्कुराना
चांट लेता है,
अमीर की भूख है की
कभी कम नहीं होती,
गरीब आधा निवाला भी
मगर बाट लेता है।
तुम मुजे हंसी हसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आँसू में ढूंढोगे।
आँसू आये है आँखो में
पर लबो पे हसी लानी पडती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज है यारों
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है…
सोंचा ही नहीं था जिन्दगी में
ऐसे भी फ़साना होगा,
रोना भी जरुरी होगा और
आंसू भी छुपाने पड़ेंगे।
Aansu Shayari In Hindi
जब लपज थक गए तो फिर
आँखो ने बात की,
जो आँखे भी थक गयी तो
अश्कों से बात हुई।
कौन तोलेग़ा हीरो में अब
तुम्हारे आँसू से राज,
वो जो एक दर्द ताजिर था
दुका छोड़ गया।
बहुत मासूम होते है
ये आँसू भी
ये गिरते भी उनके लिए है
जिसे परवाह ही नहीं।
शायद तू कभी प्यासा फिर
मेरी तरह लौट आये,
आँखों में लिए फिरता हूँ
दरिया तेरी ख़ातिर।
वो दर्द ही क्या जो आँखो से बह जाए,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए।
मीठी यादों से गिर रहा था यह आँसू,
फिर भी न जाने क्यों ख़ास था।
काश हम साथ होते
इस मुश्किल घड़ी
में बहते मेरे आँसू
ना अभी तुम होते दर्द मेँ।
मुस्कुराने की आरजू में छुपाया जो दर्द को,
अश्क हमारी आँखो में पत्थर गए।
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो आंसू जो आँख से बह नहीं पाता।
अब जो रोयेगा तो खून आयेगा,
आंसू जितने थे बहा दिए मैने।
आँख कमब्खत से उस ने आंसू न रुका
एक कतरे ने डुबोया मुझे दरिया हो कर…
आंसू की लड़ी बहती रही,
याद उनकी दिल में गहरी होती रही,
सोचा था भूल जायेंगे तुझे
मगर उम्मीदों की लड़ी बनती रही।
बड़े ही मासूम होते है
आँख के ये आंसू,
सिर्फ उनके लिए बहते है
जिन्हे इनकी कदर नहीं होती।
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में,
की मेने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
कभी रोके मुस्कुराये या मुस्कुरा के रोये,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला ने के लिए,
एक तेरा नाम ही तो नाम था हजार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोये।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।