Khamoshi Shayari In Hindi , Khamoshi Shayari In Hindi 2 line , Khamoshi Shayari , Khamoshi Shayari Image , Shayari On Khamoshi , Best Khamoshi Shayari , Khamoshi Shayari
Khamoshi Shayari In Hindi
मुझे भी तीर की तरह चुभता तो
बहोत कुछ हे
लेकिन खामोश रहता हु तेरी
तस्वीर की तरह।
तुमसे एक अल्फाज के लिए हम
तड़प रहे हे
तोड़ दो खामोशी हमे जिन्दा
रखने के लिए।
बेवजह खामोशिया नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन
लिया करते हे।
ख़ामोशी से बसर हो जाये
जज्बात कहते हे
दर्द की जिद हे की दुनिया को
खबर हो जाये।
छुपा लीजिये उलझने ख़ामोशी की तह में
क्योकि शोर कभी मुश्किलें
आसान नहीं करती।
जब भी कोई इंसान अंदर से टूट
जाता हे
तो वो अक्षर बहार से खामोश
हो जाता हे।
Khamoshi Shayari Image
क्या करेंगे दास्तान सुनकर चलो
अब जाने दो
ख़ामोशी तुम समझोंगे नहीं और
बया हमसे होगा नहीं।
उनसे मेरी शिकायते तो बहोत हे
पर क्या करू
ये जो ख़ामोशी हे मुझे कुछ कहने
ही नहीं देती।
गुस्ताखियाँ मेरे दिल की
तेरी ख़ामोशी बया कर रही हे
अब मान जाओ ना कही
बेबसी ना बढ़ाओ मेरी जान की।
अगर मजबूरी हे तेरी ख़ामोशी तो
रहने से इश्क कौनसा जरुरी हे।
बैठे खामोश तो लोग कहते उदाशी
अच्छी नहीं
और जरा सा भी हस ले तो
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हे।
मेरी ख़ामोशी हजारो जवाब से अच्छी
न जाने कितने सवालों की
आबरू रख ली।
Shayari On Khamoshi
अब बाकी सफर के लिए ख़ामोशी
को चुना हे
अब अल्फाजो को जाया करना
हमे अच्छा नहीं लगता।
आवाज और दस्तक तो कानो के लिए हे
उसे ख़ामोशी कहते हे जो रूह
को सुनाई दे।
मेरे दोस्तों ने मुझे खूब हसाया
मेरी जिंदगी में
घर की जरूरतों ने मेरे चहेरे पर
सिर्फ ख़ामोशी ही लाया।
इस दिल की हसरतो को
तेरी ख़ामोशी जला देती हे
बाकी सारी बाते अच्छी हे
तस्वीर में।
उपन्यास लिख जाती हे ख़ामोशी अक्सर
बिना कलम चलाये बिना स्याही बनाये।
तेरी ख़ामोशी जरुरी हे तेरी
मोहब्बत से ज्यादा
तो रहने दे प्यार जरुरी थोड़ी हे।
khamoshi Shayari
में समज नहीं पाया दोस्त की
ख़ामोशी को
चहेरे पर मुस्कान रखी और
अकेले में आंसू बहाया।
सब कुछ सह गयी मेरी ख़ामोशी भी
उसकी यादे ही अब इस
दिल में रह गई।
क्या करोंगे दास्ता सुनकर
चलो जाने भी दो यार
ख़ामोशी तुम समजोंगे नहीं और
बया हमसे होगा नहीं।
बहोत अच्छी हे ख़ामोशी कई रिस्तो
की आबरू बचा लेती हे।
मत जाओ दिल की ख़ामोशी पर
राख के निचे आग
दबी होती हे।
हमारे बिच में कुछ तो होगा
वरना तू खामोश न होता
और में तेरी ख़ामोशी पढ़ी नहीं होती।
Khamoshi Shayari 2021
मुझे क्यों अपनी ख़ामोशी में
तलाश रहे हे हजूर
अपनी धड़कनो को पूछो मेरा एक
बसेरा वहा भी हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )