Girls Ignore Shayari In Hindi , Girs Ignore Shayari , Ignore Shayari , Ignore Shayari In Hindi , Shayari On Girls Ignore , Girls Ignore Shayari Image , Girls Ignore Shayari 2022 , Best Girls Ignore Shayari
Girls Ignore Shayari In Hindi
आप किसी से बार बार ignore
महसूस करे
तो उस रिश्ते को ख़त्म करना
ही बहेतर हे।
मुझे मार जाता हे नजर अंदाज
करना तेरा
बाकी तेरी हर अदा पर प्यार
बहोत आता हे।
प्यार किया तुम दिल को अच्छी लगी
इस लिए वरना दिल तोड़ने में
हम भी बहोत माहिर हे।
नजर अंदाज न कर दिल दिल
लगाकर यु
गुस्ताखी हो गई हो तो माफ़ कर।
कोई एक बार आपको ignore करे तो
उसको दोबारा Disturb मत करना।
वो ऑफलाइन हो जाये तुम्हे देखकर
तो इसे इग्नोर ही समज लीजिये।
Girls Ignore Shayari Image
आपसे भर जाता हे ना लोगो का मन
तब उनका इग्नोर करना
चालू हो जाता हे।
इग्नोर करने की वजह लड़किया
बताती नहीं
इसलिए किसी को समज में ये
आती नहीं।
मत करो किसी को इतना भी इग्नोर
की वक्त आपके बगैर भी
जीना सीखा दे।
वो हमारा दिल दुखाते हे इग्नोर करके
सामने से दिल पर खंजर
क्यों नहीं मारते।
तब लगता हे बुरा तो
जब एक ही इंसान से हम बात करना
चाहते हो और वो हमे ignore
करता हो।
जो तुम्हारी परवाह करते हे उन्हें
कभी नजर अंदाज मत करो
और उन लोगो की कभी परवाह न करो जो
तुम्हे नजर अंदाज करते हो।
Shayari On Girls Ignore
आगाज करता हु चलो में भी
थोड़ा तो नजर अंदाज करता हु
उनसे अब तक जो भी सीखा हे
पूरी सिद्द्त से वो काम करता हु।
वो कॉल कट कर देती हे किसी
गैर से बात करते करते
में बार बार मिस कॉल देता हु
और वो इग्नोर कर देती हे।
ज्यादा गौर करे जो आपकी कमियों पर
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से
इग्नोर करे।
सातवे आसमान पर हे उसका गुरुर
वो इग्नोर करेंगा तुमको
गुरुर टूटे जब उसका तो तुम
मत उसे इग्नोर करना।
काबिल बना लो खुद को इतना की
कोई नजरअंदाज करने से
पहले हजार बार सोचे।
अनदेखा करने की ये जो अकड़ हे तुम्हारी
ये तब कहा चली जाती हे जब तुम्हे
मेरी जरूरत पड़ती हे।
Ignore Shayari
अपना दिल दिया मेने आपको और
आपने मुझे सिर्फ ignore किया।
बुरा न मान ए दिल वो
नजरअंदाज करे तो
टूट कर चाहने वालो सताना रिवाज हे
मोहब्बत का।
कोई आपको जब भी इग्नोर करे तो
बहोत ख़ामोशी के साथ उसकी
लाइफ से दूर हो जाना।
उसका मुझे यु हर पल नजरअंदाज
करना लाजमी हे
उसके लिए खुद को नजरअंदाज करना भी
मेने ही तो शुरू किया था।
नजरअंदाज कर रहा हे अगर कोई
वक्ती आपको
तो बहेतर हे की आप इसे फिर से नजर
अंदाज करने का मौका ना दे।
उसे bore करने करने लगी हे
जब से मेरी चाहत मेरा उतावलापन
तब से मेरी चाहत मुझे
चाहकर भी Ignore करने लगी हे।
Girls Ignore Shayari 2021
हद से ज्यादा जो आपकी हर वक्त
फ़िकर करता हे
उन्हें कभी इग्नोर मत करना।
इग्नोर करना सीखा दे ये वक्त मुझे भी
मुझे भी किसी वक्त पर किसी को
इग्नोर करना हे।
आपको उनसे बात किये बिना
नहीं रह सकते ये बात
जब सामने वाले को पता चलती हे
तो वो आपको और ज्यादा
इग्नोर करने लग जाता हे।
बेरुखी और बेअंदाजी हे उनके दिल में
हमारे लिए
तो हम भी समज चुके हे ये तो
नजरअंदाजि हे।
नजरअंदाज न करना शायर
समझकर हमे
हम नजर फेर ले अगर तो बाजार
चाहतो का गिर जाएगा।
अनदेखा करते हे हर बार जब आप मुझे
तो मुझे आपके साथ बिताये हुए
हर पल पर पछतावा होता हे।
Girls Ignore Shayari
आज भी वो मुझे प्यार करता हे
दिल ही दिल में
गेरो के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज
करता हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )