स्माइल शायरी , Shayari On Smile For Life With Images , Smile Shayari , Smile Shayari Images , Smile Shayari For Life , Image For Smile Shayari , Smile Shayari In Hindi ,
Smile Shayari In Hindi
जिंदगी में चाहत की हरसते
पूरी हो या न हो
मुस्कुराहट कोजिन्दा रखना
जरुरी हे।
दिल की गहराइयों में क्यों दर्द
छुपाते रहे चार दिन की जिंदगी में
सदा मुस्कुराते रहे।
जनाब जिंदगी में यु तो कई हे गम
में दुब जाने की वजह
पर हमने एक ही वजह चुनी हे
वो मुस्कुराने की।
आँखे बंध करके चलना खंजर मुज पे
कही तुम मुस्कुरा दी ये तो
हम बिना खंजर ही मर जायेंगे।
सजने सवर ने की तुमको क्या जरूरत हे
कयामत ढाने के लिए
तो तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी हे।
जिंदगी में ये खुदा एक अहसान चाहिए
मेरे सपने के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट चाहिए।
उनकी एक मुस्कुराहट से हमारे होश उड़ गए
हम होश में आ रहे थे और वो फिर से मुस्कुरा दिए।
धड़कनो को काबू कर ले ये दिल अभी तो
पलकें जुकाई हे मुस्कुराना
अभी बाकी हे।
जिंदगी में जरा मुस्कुराते रहो
दुनिया हसती नजर आएँगी।
आपकी परछाई हमारे दिल में हे
आपकी यादे हमारी आखो में हे।
आपको भुलाये कैसे आपकी
स्माइल ही काफी हे।
मुस्कान तेरी मेरे मन पे बेस गई
जादू भरी नजर तेरी कई तीर केस गई।
फरेबी मुस्कानो को चाहे लाखो ही दिल लुटे हो
मासूम मुस्कान अक्सर रूह को छीन ही लेती हे।
वो हमसे पूछ ते हे कोई रहने की जगह हे
हमने एक नजर से देखा और बोला अपनी औकात में।
सिख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की
उसे क्या मिटाएगी गदिशे ज़माने की।
तो चलो जिंदगी में फिरसे हौले से मुस्कुराते हे
बिना माचिस के ही लोगो को जलाते हे।
एक पल के लिए तो सही
किसी के चेहरे की मुस्कान बनो।
फेस की स्माइल और जिंदगी की
स्टाइल कभी कम नहीं होनी चाहिए।
मुस्कराट कहा से आती हे मुझे नहीं पता
मगर जहा होती हे वहा दुनिया और
खूबसूरत लगती हे।
तेरी एक जलक देखि थी मेने कभी
धुंधली ही सही मेरे प्यार की तस्वीर
मुस्कुराति थी कभी।
Smile Shayari For Life
जिंदगी में मुझे स्माइल करना बहोत पसंद हे
प्रॉमिस करो कभी रोने नहीं दोंगे।
जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसान
कभी उफ़ तो कभी वाह होती हे
न भुलाना कभी अपनी मुस्कुराहट क्युकी
इससे हर मुश्किल आसान होती हे।
दिल की गहराइयों में गम छिपाते रहे
चार दिन की जिंदगी सदा मुस्कुराते रहो।
जिंदगी में लोगो की बातो पे ध्यान दिया न करो
और मुस्कुराते अपने दिन की शरुआत करो।
हजार गम तेरी फितरत बदल नहीं सकते
क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की।
जिंदगी में एक Fake Smile दिखाना
यह समझने से ज्यादा आसान हे
आप दुखी क्यों हे।
जिंदगी में मुस्कुराना हर किसी के बस
की बात नहीं
मुस्कुरा वही सकता हे जो दिल का साफ हो।
गिरते हुए आंसू को कोन देखता हे
यहां तो सभी जूठी मुस्कान के दीवाने हे।
जिंदगी में दिल टूटने के बाद इतना फर्क आता हे
इंसान बस Fake Smile करते रहा और
अंदरो अंदर मरता रहा।
बहोत खूबसूरत हे तुम्हारी यह मुस्कुराहट
मगर तुम मुस्कुराते कम हो
सोचता हु तुम्हे देखता ही रहु मगर तुम नजर
ही कम आते हो।
Attitude होने से कुछ नहीं होता
Smile ऐसी दो के लोगो का दिल जित ले।
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हे
जिसमे जिनकी चाह होनी चाहिए
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता हे
लोग पूछ लेते हे दवा का नाम क्या हे।
अब इससे ज्यादा क्या नरमी बरसु
दिल के जख्मो को छुआ हे
तेरे गालो की तरह।
जिंदगी में आपकी स्माइल ने पूरा
सिस्टम हिला दिया
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट
सुला दिया।
इस दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते रहते हो तुम उदास
इन लबो पर मुस्कान वही रखना।
जिंदगी में मेरी smile का
Password हो तुम
दोबारा मत पूछना मेरी कोन हो तुम।
दर्द से नाता तोड़ो और
मुस्कुराट से नाता जोड़ो।
लोगो की बातो पे दयान न दिया करो
और मुस्कुराके अपने दिन की शरुआत किया करो।
न कोई पैसा लगता हे न कोई
खर्चा होता हे
मुस्कुराया कीजिये अच्छा लगता हे।
यह भी पढ़े…
मुस्कराट का कोई मोल नहीं होता
रिस्तो का कोई तोल नहीं होता
इंसान तो हमें मिल जाते हे हर मोड़ पे
मगर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
देखो तो ख्वाब हे पढ़ो तो किताब हे
जिंदगी में हमे लगता हे हसते रहो
न कोई आसान चाहिए न कोई पहचान
एक ही चीज मांगते हे भगवान से
अपनो के चहेरे पर हमेशा
मुस्कान चाहिए।
ठहर सके जो लबो पे हमारी
हसि के सिवा हे मजाल किसकी।
Smile Shayari Images
दुनिया का बोझ दिल से
उतार दे
छोटी सी जिंदगी हे हसके
गुजार दे।
किस किस में छुपाऊ तुम्हे में अब तो
तुम मेरी मुस्कुराहट में भी
नजर आने लगे हो।
हम तो गैर न पराये हे
आप और हम एक मोहबत के साये हे
जब भी दिल चाहे आजमालेना
हम तो आपकी एक मुस्कुराहट में समाये हे।
उजली सी हे वो समज नहीं आता में क्या करू
बिना देखे में रह नहीं पाता में क्या करू
इसलिए सोचता हु नहीं देखूंगा उसकी तरफ
पर कमबख्त उसकी मुस्कान का में क्या करू।
क्या पता की मोहब्बत ही हो जायेंगी
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
गमो की धुप में भी मुस्कुराकर
चलना पड़ता हे।
ये दुनिया हे जनाब चहेरा सजा के
चलना पड़ता हे।
ठहाके न जाने कहा छोड़ आये हे हम
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का हे।
जिंदगी में हर दम हसते रहो हसना जिंदगी
की जरूरत हे जिंदगी को इस अंदाज में जिओ
की आपको देखके लोग कहे की वो देखो
जिंदगी कितनी खूबसूरत हे।
मुस्कुराने पर शरू होती हे तुम्हारी कहानी
यु ही मुस्कुराते रहो यही
तमन्ना मेरी।
जिंदगी भी कितनी अजीब हे
मुस्कुराओ तो लोग जलते हे
तन्हा रहो तो सवाल करते हे।
तुम्हारी हसी फूलो की अदा लगती हे
बहोत मीठी और कोयल
की गीत लगती हे।
जिंदगी में हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखो
इससे अपनी स्यमता और ताकत को
साबित करके अवसर के
रूप में देखे।
फीकी खुसी और बासी मुस्कान
बस इतनी सी हे मेरी पहचान।
खुदा रखे सलामत तुम दोनों को
एक तुम और दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना।
एक अलग ही मुस्कान छाई हे मेरे चहेरे पर
जबसे तुमको मिलने की खबर आयी हे।
मुस्कुराहट सबसे महेंगा गहना हे
जो कोई भी महिला पहन सकती हे।
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ में बाटो
ये दोस्ती और शांति का
प्रतिक हे।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।