Tadap shayari 2022, Tadap Shayari, Status In Hindi , Best Tadap Shayari In Hindi , Tadap Status Image , Tadap Status 2022
Tadap Shayari, Status In Hindi
बहोत याद आते हो तुम
मैने तड़प कर कहा
वो मुस्कुराकर बोले तुम्हे
और आता ही क्या हे।
इतना तड़पाती हे मोहब्बत
अगर पता होता तो
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते।
वो इंसान से पूछो तड़पना
क्या होता हे
जिसके पास नंबर तो हे मगर
बात नहीं कर सकता।
किसी की मोहब्बत में तड़पकर तो देख
पता चले इन्तजार क्या होता हे
यु ही बिना तड़पे मिल जाये कोई
कैसे पता चलेगा प्यार क्या होता हे।
एक बार रोने के बाद वो
सब कुछ भूल गई
और में ताउम्र हसकर भी तड़पता
रहा उसे खोने के बाद।
दिल आया था जिस दिन
उसपे
उस दिन मौत आ जाती तो
बहोत अच्छा होता।
जुर्म हुआ था नादानी में हमसे
माफ़ करदे ये खुदा
वादा करते हे जिंदगी में दुबारा
मोहब्बत नहीं करेंगे।
तेरे काबिल नहीं हे हम ये मत सोच
तड़प रहे हे वो लोग जिन्हे
हम हासिल नहीं हे।
दिल ने तुझसे ही प्यार किया हे
दर्द सहकर भी
जुदा होकर भी सिर्फ तुझको ही
याद किया हे।
जो आपसे शिकायत ना करे
दिल टूटने पर भी
उससे ज्यादा मोहब्बत कोई और
आपको नहीं कर सकता।
वो सारी यादे, तड़प और आंसू
वापस ले लो
जुर्म कोई नहीं हे मेरा तो
फिर ये सजा कैसी।
हर एक रात एक तड़पता सपना
मुझे जगाकर पूछता है
क्या में कभी रोऊंगा।
मुझे जगाकर पूछता है
क्या में कभी रोऊंगा।
नशा करके इश्क़ भूलना बहुत
आसान है जनाब
कभी हमारी तरह होश में तड़प के देखो।
यु तो बहुत हुए मेरे चाहने वाले
तुम जैसा किसी ने यूं
तड़पाया नहीं।
उसने मुझे न जाने क्यों दुरी कर ली,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुक्क्दर में दर्द आया तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वहिश तो पूरी कर दी।
Tadap Shayari 2022
ये तड़प के आँसू मेरे रातों के साथी है
बस तेरी यादे मेरे जीने के
लिए काफी हे।
जिसकी याद में तड़प कर
जमाने गए है
उसने न मिलने के कई
बहाने किये है.
आखिर मायूस हो कर लौट आये
हम बाजार से
लेकिन यादों को बंध करने का
ताला नहीं मिला।
जब हिचकी भी आती है तो
पानी पि लेते है,
ऐ सनम ये वेहम छोड़ दिया
है मेने।
कोई हमें याद करे या न करे।
दूर रहे मुझसे धीरे धीरे
तड़पा रहे हो धीरे धीरे,
शायद तुम्हे ये नहीं पता की
हमारी जान जा रही है धीरे धीरे।
इश्क़ दीवाना हुसन भी घायल
दोनों भी तरफ इकरार है,
दिल की तड़प है हल न पूछना जनाब,
जीतनी इधर है, उतनी ही उधर भी है।
तड़प रही है मेरी साँसे तुझे
महसूस करने को
खुसबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।
Tadap Status Image
काश तुम्हे सर्दी के मौसम में
लगे मोहब्बत की ठंड,
और तू तड़प के मांगे मुझे
कंबल की तरह….
बेसब्र आँखो की तड़प भी
बढ़ जाती है
जब ये दिल तुम्हारे दीदार की
जिद करता है…
मसरु फियत के जाने
कब जायेगे
चिठ्ठी आतीं रहती हे न जाने वो
कब आएंगे।
सोये हुए सुकून से अचानक
तड़प उठे
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा
नहीं किया
जाओ ढूंढ लो
हमसे भी ज्यादा चाहने वाला,
मिलजाए तो खुश रहना,
न मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है.
दिन तड़प रहा है गुजरा,
शाम में भी बेकरार है,
मोहब्बत ने खेल ऐसा खेला,
की मुझ पर अब हर रात भारी है.
दुनिया का गम नहीं
अगर फासले दिल में ना हो,
नजदीकियां बेकरार है
अगर जगह दिल में ना हो…
मोहब्बत में एक मुकाम
ऐसा भी आता है,
जब मोत से ज्यादा डर
अपने प्यार से जुदाई का लगता है…
हमने बेगाना नहीं किया
किसको
जिसका दिल भरता गया वो ही
हमें छोड़ता गया।
काश वह समझते इस दिल की तड़प को,
तो यु हमें रुसवा न किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंजूर थी,
बस एक बार हमें समज लिया होता।
आपको देख कर हम ख़ुशी से
ऐसे खिल जाते है
जैसे भवरे फूलो से मिल जाते है..
Best Tadap Shayari In Hindi
हम तड़प गए, आपके दीदार पर ,
दिल फिर भी दुआ करता है,
हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज आपका दीदार तो देखता है।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )