Mata Pita Shayari , Mata Pita Par Shayari , Parents Shayari In Hindi , Shayari On Mata Pita , Mata Pita Shayari Image , Parents Shayari
Mata Pita Shayari In Hindi
हमारे अच्छे और बुरे समय में भी कुछ
लोग साथ होते हे वो माँ बाप
कहलाते हे।
जिंदगी में अपने माता पिता के पाँव
पकड़कर रखे
लोगो के पाँव पकड़ने की जरूरत
नहीं पड़ेंगी।
जिंदगी में जब भी दुःख के बादल
आते हे तो केवल माता पिता ही
हमारा साथ निभाते हे।
अपने माँ बाप को ऐसे घर में रखना हमेशा
जैसे तुम रहते थे अपने माँ बाप के
घर में।
रखा किसी ने उपवास, रखा किसी में रोजा
कबूल उसका हुआ जिसने अपने
माँ बाप को अपने पास रखा।
इस रब से पहले में जानता हु
अपने माता पिता को
उन्हीका साथ होने से में खुद को
मुकम्मल मानता हु।
Parents Shayari In Hindi
जिंदगी में माँ की ममता और
पिता की श्रमता का
अंदाजा लगाना संभव नहीं हे।
जिंदगी में दोस्ती मत करो उस इंसान से
जो अपने माता पिता से ऊँची
आवाज में बात करता हो
वो अपने माता पिता की इज्जत नहीं करता
वो आपकी इज्जत क्या करेंगा।
क्या जरूरत पूजा और पाठ की
जिसने सेवा की अपने
माँ बाप की।
चलना सिखाया हाथ पकड़कर
चैन से सुलाया खुद की नींद भुलाकर
अपने आंसू छिपाकर हमको हसाया
मगर अब बारी हे आपको खुशिया देने की।
जिंदगी में रिश्ते निभाके हमने जान लिया
अपने माँ बाप के सिवा कोई
नहीं हे अपना।
धरती पर जब साँस ली तूने
तो माता पिता साथ थे
और माता पिता जब अंतिम साँस ले
तो उनके साथ रहना।
Mata Pita Shayari Image
बैठने के दो फायदे होते हे अपने माँ बाप पास
एक आप कभी बड़े नहीं होते और
दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
जिंदगी में मुफ्त में सिर्फ अपने माता पिता
का प्यार ही मिलता हे
बाकी हर रिश्ते की कीमत चुकानी पड़ती हे।
माता पिता की देंन हे हम जो हे
पर हम जो बनेंगे वो
हमारी देन होंगी माता पिता को
जिंदगी में कोशिस करे आपकी देंन उनकी शेष
बची जिंदगी में ख़ुशी भरने लायक हो।
जिंदगी में कभी खुद टूट जाना मगर
अपने माता पिता का भरोसा
कभी नहीं तोडना।
तकदीर में क्या लिखा हे
अगर नहीं हे फुर्सत जान ने की
तो देख लेना अपने माता पिता के चहेरे पर
ख़ुशी नजर आये तो समज जाना
अपनी किस्मत बुलंद हे।
शुक्रगुजर रहो हमेशा अपने
माता पिता पर
न जाने इन्होने आपके लिए
कितने त्याग किये हे।
जिंदगी में मेरे माँ बाप हस रहे हे
जिस लम्हे में
वो लम्हा और वो समय कभी
ख़त्म न हो।
ऐसे होते हे अपने माँ बाप
कभी नहीं होता जिनको होने का अहसास
लेकिन न हो तो बहोत होता हे।
एक दुलार ही काफी हे उनका जिंदगी में
उनका हाथ ही काफी हे सर पर
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता हे
माँ बाप का एक अहसास ही काफी हे।
Mata Pita Par Shayari
हो जाएंगे कामयाब अगर जित लोंगे
अपने माँ बाप का दिल
नहीं तो सारी दुनिया जित के भी हार जाएंगे।
भले अनपढ़ क्यों न हो माँ बाप
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने की स्यमता
उनमे हे वो दुनिया की किसी भी
स्कूल में नहीं।
मिल जाता सब कुछ बाजार में
बड़ी आसानी से
लेकिन माँ जैसी जन्नत और
पिता जैसा साया कही नहीं मिलता।
वो हस्ती हे माता पिता
जिनके पसीने की एक बून्द का
कर्ज अपनी औलाद भी नहीं चूका
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )