दुआ पर बहेतरीन शायरी | Dua Shayari In Hindi For Love 2022

Dua Shayari In Hindi For love 2022 , Dua Shayari , Dua Shayari In Hindi , Dua Shayari 2021 , Dua Shayari In Hindi For Love , Dua Shayari For Love , दुआ पर बहेतरीन शायरी 

Dua Shayari In Hindi

दुआ शायरी

 

न जाने किस बात पे उसने मुझे छोड़ दिया 

में तो मुफ़लित था किसी की 

दुआओ की तरह। 

 

मांग लिया तुझको खुदा से 

नहीं हे हाथ मेरे इनके हाथो में। 

 

दिल में मोहब्बत और होठो पे मुस्कान 

रखते हे। 

और तुजे पाने की दुआ हम दिन रात 

किया करते हे। 

 

दो चीज ऐसी हे जिंदगी में जिसे देने किसी का 

कुछ नहीं जाता हे 

एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ बाटते रहिये 

बैठती रहेंगी। 

 

 सबके हाथो में कुछ लकीरे होंगी 

मगर मेरे हाथो में तक़दीर 

दुआ हे आपके हाथो में लकीरे कुछ खास हो 

और दुनिया की सारी खुसिया 

आपके पास हो। 

 

जिंदगी में मेने वहा भी तुजे मांगा था 

जहा लोग अपनी खुशिया 

मांगते हे। 

 

Dua Shayari In Hindi

 

रब से आपके लिए ख़ुशी मांगते हे 

दुआओ में आपकी हसी मांगते हे 

सोचते हे मांगे क्या आपसे 

मगर कोई बात नहीं उम्रभरकी मोहब्बत 

मांगते हे। 

 

ये दिल कभी हमारा भी हाल पूछ लिया करो 

कभी हम भी कह सके दुआ हे आपकी। 

 

जिंदगी में तुजे मांगने के बाद बाकि ही 

क्या रहा हे। 

बस इश्क से दुआ छूट गई और 

दुआ से हम। 

 

जिंदगी में हर मोड़ आते ही रहते हे 

सुकून के ही खातिर दुआ आती हे। 

 

तेरे इख़्तियार में क्या नहीं किया मेने। 

ये रब दुआए मेरी कबुल कर 

के मेरे लब पे कोई दुआ न हो। 

 

दुआ करता हु रब से तुम्हारे लिए 

तुम्हे हर ख़ुशी मिल जाये जिन्दगी में 

युही खुश रहो हमेशा और 

तुम चाहो वो मिल जाये। 

 

Dua Shayari In Hindi For Love

 

Dua Shayari In Hindi for Image

 

जिंदगी में जो लोग दुसरो को अपनी 

दुआओ में शामिल करते हे 

खुशिया पहले उन्हीके आँगन में आती हे। 

 

खुदा खुद मेरी दुआ पे असर कर दे 

खुशिया उसे और दर्द मुझे असर कर दे 

दिलो से दुनिया का अहसास मिटा दे 

मौका मिले तो उसके आँचल को में 

मेरा कफ़न बना दे। 

 

दुआ को हाथ उठाके लरजता हु 

कभी दुआ नहीं मांगी थी माँ के होते हुए। 

 

 

वफाओ की बाते जफ़ाओ के सामने ले चले हे 

और चिराग हवाओ के सामने ले उठे हे 

जबकि हाथ बदलती हे किस्मतें 

मजबूर हे खुदा भी दुआओ के सामने। 

 

जिंदगी में दुआओ की भीड़ में एक दुआ हे मेरी 

जिस से मांगी हे हर खुशिया तुम्हारी 

जब भी मुस्कुराये दिलसे 

समज लेना दुआ कबूल हे मेरी। 

 

ये रब एक दुआ हे मेरी कबूल कर दे 

में खुद झुकू और मुझे जुड़े सभी 

रिस्तो की जिंदगी सवर जाये। 

 

Dua Shayari 2021

 

जिंदगी में जब भी हाथ उठाकर दुआ मांगते हे 

तेरी ही ख़ुशी बेइंतहा मांगते हे। 

 

जिंदगी कितनी सितम करती हे  

हर दुःख को कहा भरती हे।

और जिंदगी मुझे पल पल तरसा रही हे। 

 

जब कहा दुआओ में बरकते वो नसीहते 

अब तो बस जरूतो के जुलुस हे 

मतलबों के सलाम हे। 

जिंदगी में दुआओ में खुशिया मांगता हु 

दोस्तों के लिए 

उन्हें खुस देखकर में खुस होना चाहता हु। 

 

दुआ मांगने के लिए हाथ उठते हे मगर 

दिल ये कहता हे 

मेरा हो जाये भला ऐसी किस्मत 

कहा मेरी। 

 

जिंदगी में खो जाते हे कई लोग इस तरह 

की लाख दुआए मांग लो फिर भी 

हांसिल नहीं होते।

 

Dua Shayari 2021

 

Image For Dua Shayari

 

जिंदगी में सदा दूर रहो गम की पडछाईयो से 

सामना न हो कभी तन्हाई यो से 

हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो 

यही दुआ हे दिल की गहराइयों से। 

 

जो बुरा कहे चुप हो जाओ 

जो सताए जरा सबर करो 

अल्लाह की कसम 

ऐसी ताकत बनेगे पहाड़ भी 

रास्ता देगा। 

 

 

क्या दुआ करू ये रब आपसे अपनों के लिए 

बस यही दुआ हे 

मेरे अपने कभी किसी के दुआओ के 

मोहताज न हो। 

 

चाहे कितनी भी दुआए कर लो मगर 

जो आपका नहीं हे वो आपका 

कभी नहीं होगा। 

 

फिर से लोट आयी वो ख़ुशी जो मेने 

खुदा से मांगी थी 

नजर न लगे मेरे प्यार को कभी जिसको 

पाने के लिए इतना तरसा था। 

 

किताबे सिर्फ इल्म देती हे 

हिदायत सिर्फ मेरा अल्लाह देता हे। 

 

Dua Shayari

 

दुआ करते रहो जो जिसे चाहता हे

वो उसे मिल जाये। 

 

जिंदगी में ये दिल जब भी आपको याद करता हे 

तब सच्ची खुसी महसूस करता हे 

ये दिल डरता हे की कास छूट न जाये 

आपका साथ। 

इस लिए आपको पाने की दुआ करता हे। 

 

नसीब की बात मत करो जनाब 

दुआ तकदीर बदल देती हे। 

यह भी पढ़े…

गुड बाई स्टेटस 

दुआ शायरी इन इंग्लिश 

जुदाई पर शायरी 

दिल शायरी 

 

जिंदगी में दुआ ये मिल जाये यही काफी हे 

दवाये तो कीमत अदा करने से भी 

मिल जाती हे। 

 

दुआ का कोई रंग नहीं होता 

ये रंग ले आती हे। 

 

मेरा दिल भी कितना भोला हे 

टूटकर रोते हुए भी अपने सनम की 

खुशियों की दुआ करता हे। 

 

Dua Shayari In Hindi For Images

 

Dua Shayari in Hindi

 

हम ये नहीं कहते की कोई तुम्हारे लिए 

दुआ न मांगे 

बस इतना ही चाहते हे की दुआओ में कोई 

तुम्हे न मांगे। 

 

रब से जब भी मांगो तो रब को ही मांगो 

क्योकि रब ही तुम्हारा होगा 

तो सब तुम्हारा होगा। 

 

ये खुदा एक दुआ हे आपसे की मेरी वजह से 

किसी का दिल न दुखे 

तू कर दे कुछ ऐसी इनायत मुज पे 

खुसिया ही मिले सबको 

मेरी वजह से। 

 

जिंदगी में दुआ दिल से मांगी जाती हे जुबान से नहीं 

उनकी भी दुआए होती हे जिसको 

जुबान नहीं होती। 

 

जिंदगी में माँगा करेंगे आपसे कई दुआए 

यारो के लिए 

क्युकी दुश्मनी हे दुआओ के असर के 

साथ। 

 

जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए 

न कोई पहचान 

बस एक ही दुआ मांगते हे आपसे ये रब 

उन्ही के चेहरे पे सदा मुस्कान रहे। 

 

हजार बार माँगा करेंगे तो क्या हासिल होगा 

दुआ वही हे जो दिलसे निकलती नहीं। 

 

Dua Shayari

 

चाँद निकलेगा तो सभी दुआ मांगेंगे हम तो 

अपने मुकदर का लिखा मागेंगे

हम लगातर नहीं दुनिया की दौलत से 

हम तो आपकी ही वफ़ा मांगते हे। 

 

लोग कहते हे की दुआ को कबुल होने में वक्त लगता हे 

हैरान हु में ये सोचकर की किस वक्त नहीं 

माँगा तुजे। 

 

ये खुदा मेरी दुआओ में इतना असर कर दे 

खुसिया उसे दर्द उसका मुझे 

नजर कर दे। 

 

 

मेने जब खुदा से कहा तू कभी मेरी दुआ भी कबुल कर दे 

उसने मुझे कहा की तू एक शक्त हे जो 

मांगना छोड़ दे। 

 

जिंदगी में तेरी मोहब्बत की तलब थी 

इस लिए हाथ फैला दिए 

वरना हमें तो कभी अपनी जिंदगी की दुआ 

भी नहीं मांगी। 

 

न जाने जिंदगी में कितनी दुआओ का 

सहारा होगा 

जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा। 

 

Dua Shayari

 

Dua Shayari In Hindi for love

 

सभी दुआ करो यारो जिंदगी में वो मुझे मिल जाये 

सुना हे दोस्तों की दुआओ में फ़रिश्तो 

की आवाज होती हे। 

 

जिंदगी में जब भी देखता हु किसी हो हसते हुए 

दुआ करता हु इनको कभी किसी को 

मोहब्बत न हो। 

 

 हर पल ख़ुशी आपके याद में हे 

हमारी हर दुआ आपके साथ में हे 

दूर रहकर भी आपको याद करते हे। 

जरूर कोई प्यारी सी अदा में हे। 

 

चाहे कोई कस्ती न मिले 

चाहे कोई लक्ष न हो हमारा 

और कोई तमन्ना नहीं हे मेरे यारो 

बस इनकी दुआओ में नाम शामिल हो हमारा। 

 

ये दिल न विश्वास हे दुआ पर न दवा पर 

कम-खत्म छोड़ दिया हमने खुदा पर। 

 

जिंदगी में न गिला करता हु न शिकवा करता हु 

तू सलामत रहे बस यही दुआ करता हु। 

 

2021 Love Shayari In Hindi

 

जिंदगी में खुदा ऐसा न करे के आप उदास हो 

बस खुशिया ही आपके पास हो 

खुदा आपको वो चीज दे जिसे आप बचपन से 

पाने की चाह हो। 

 

जिंदगी में जीने की उसने हमें 

नई अदा दी हे 

खुश रहने की उसने हमे 

दुआ दी हे। 

 

जिंदगी में कश्तिया किनारे पे पहोच जाती हे 

जिनका कोई नहीं उनका खुदा होता हे। 

 

दोस्ती में जिंदगी की फरमान करते हे 

दुआ मागके उनको हम सलाम करते हे। 

 

ये खुदा महब्बत की आजमाइश करके तक गया हु 

किस्मत में कोई ऐसा लिख दे जो मौत 

तक वफ़ा करे। 

 

मांगी थी दुआ जब हमने रब से 

देना मुझे एक दोस्त हो सबसे अलग 

और उसने मिला दिया आप जैसा दोस्त और 

कहा सम्भालो उसे यह सबसे अनमोल हे। 

 

Dua Shayari In Hindi

 

जिंदगी में वो दुआ ही क्या जिसमे

 आप शामिल न हो। 

 

तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे।