Judai Shayari Collection In Hindi , Judai Shayari In Hindi , Best Judai Shayari In Hindi , Judai Shayari , Judai Shayari, Status , Sms , Separation Shayari In Hindi , Judai Shayari Images , Lambi Judai Shayari , Judai Shayari 2 Line , Judai Shayari Dosti
Judai Shayari Collection In Hindi
तेरी जुदाई का शिकवा करू भी
तो किससे करू यहाँ तो हर
कोई अब भी मुझे तेरा समझता है।
अब जुदाई के सफर को
मेंने आसान कर दिया,
तुम मुजे ख्वाब में आ कर
न परेशान करो…
जुदा होकर भी जुदाई नहीं
होती इश्क़ उम्र कैद है
इसमें रिहाई नहीं होती।
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया
सोचा जो अब तुम्हे याद न करू
तो दिल ने धड़कने से इंनकार कर दिया।
महीना भी नहीं गुजरा तुमसे बात किये बिना,
लगता है मानो बरसो गुजर गये हो।
दिल से निकली नहीं
शाम जुदाई वाली,
तुम कहते थे
बुरा वक्त गुजर जाता है।
तेरे चहरे की उदासी दे रही
है गवाही
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद भी बहोत बेक़रार करती है,
वो प्यारे दिन जो तेरे साथ गुजरे थे,
नजरे तलाश उनको बार बार करती है।
कौन कहता है की हमारी जुदाई होगी,
ये अफवाह किसी दुश्मन ने फैलाई होगी,
शान से रहेंगे आपके दिल में
इतने दिनों में कुछ तो जगह बनी होगी।
हमारी जब मर्जी होगी तब महक लिया करेंगे,
हम आपकी यादो को इश्क बना कर रख लिया है।
ये किस मोड़ पर तुम्हे
बिछड़ने की सूझी,
मुदतो के बाद तो
सवरने लगे थे हम।
मेरे सजदे की दुआए
तुम क्या जानो हमदम
सर जुका तो तेरी खुशि मांगी
हाथ उठे तो तेरी जिंदगी के लिए।
रिश्ते उतने ही दिल में करीब होते है
सच्ची होती है जिनकी मोहब्बत
कभी जुदा दिल होता ही नहीं।
Judai Shayari 2021
एक बात तो मेने सिख ली है
जिंदगी में तूम किसी के लिए
तब तक ही जरूरी हो जब तक
उन्हें तुम्हारी जरूरत है।
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है
जरुरी नहीं की वो बेवफा है,
देकर आपकी आँखो में आंसू
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह जिक्र हो जाये उनका
तो हंसकर बाकि पलके झुका लेते है।
इश्क़ तो एक मुकदर है, किसी का ख्वाब नहीं,
वो मंजिल हे, जिसमे सब कामयाब सहि
साथ मिले अगर तो उगलिया पकड़ लो,
पूरी जिंदगी शायद ना मिले, कुछ पल का ऐहसास सही।
मुझे ले चलो उस जहा में,
जहा मिलने के बाद
बिछड़ने का
कोई रिवाज न हो।
किसी से जुदा होना
इतना आसान होता तो ,
रूह को जिस्म से लेने
फ़रिश्ते नहीं आते…
जिसकी आँखों में कटी थी सादिया
उसने सदियों की जुदाई दी है।
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रंगो में जुदाई का उतरता देखो,
किन किन अदाओ से तुम्हे माँगा हे खुदा से
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
दिल को मेरा अहसास भी नहीं है,
की अब मेरा यार मेरे पास नहीं है,
उसकी जुदाई ने वो जख्म दिया हमें
जिन्दा भी ना रहे और लाश भी नहीं है…
दिल में ना जाने कैसे तेरे
लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे मन की हर छोटी सी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई।
हम दोनों एक दूसरे की
नजरो से दूर हो
सकते है दिल से नहीं।
मन्नत के धागे की तरह
मिले हो तुम मुझको,
रब करे ये गांठ जिंदगी
भर न खुल पाए
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। …