नशा मुक्ति पर स्लोगन , Nasha mukti Slogan 2022 , Nasha Mukti Slogan In Hindi , Anti Drugs Slogan In Hindi , Nasha Mukti Slogan Image
नशा मुक्ति पर सामान्य ज्ञान
नशाखोरी भारत में एक बड़ी समस्या बन चुकी हे। अक्शर लोग अपने जीवन के तनाव या विफलताओं का पीछा छुड़ाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हे। जिसका परिणाम एक दिन उन्हें नशे का गुलाम बना देता हे। हदय की पवित्रता तथा विचारो की शुध्धता के लिए नशा मुक्ति बेहद जरुरी हे। नशीले पदार्थ का सेवन करके हम स्वय के दुश्मन बन रहे हे। नशाखोरी लोग अपनी कमाई का अधिकतर भाग नशे में ही खर्च कर देते हे। नशे की लत में व्यक्ति का शरीर सबंधित वस्तु का आदि हो जाता हे। तथा उसको वह चीज मिलने पर ही राहत मिलती हे। सत्य बोलना, दुसरो की मदद करना आदि जब दूसरे प्रकार में बुरे व्यसनों तथा आदतों को गिना जाता हे। तथा व्यक्ति के चरित्र को पतन की तरफ ले जाती हे। शराब को सब बुराइयों का जड़ माना जाता हे। शराब में व्यक्ति अपना शारीरिक एव मानसिक दोनों तरह के संतुलन को गवा देता हे। कोई भी नशा अपनी आरम्भिक अवस्थामे शौख ही होता हे। मगर ये शौख आगे जाके नशाखोरी में अथवा मज़बूरी में बदल जाता हे।
एक आधुनिक समाज में नशा सबसे घातक बुराई हे। आपने भी कई व्यसनी लोगो को आपके जीवन में देखा होगा जिनकी एक बुरी आदत ने उनके जीवन को तबाह कर दिया हे। आज के समय में पुरुष तो नशे करते ही हे मगर महिलाये भी करने लगी हे। भारत में नशे का सेवन हवा की तरह फेल रहा हे। अक्शर नशे की शरुआत हमारे मित्रो के समूह से ही होती हे। चाहे वो कोई भी नशा क्यों न हो उसके बाद मनुष्य की ऐसी अवधारणा बन जाती हे। की वो अधिक मात्रा में नशे का सेवन करने लग जाता हे। नशे की लत से हमें कई तरह की बीमारिया हो सकती हे।
Nasha Mukti Slogan In Hindi
नशीले पदार्थ से रहो दूर
जीवन में सुख पाओ भरपूर।
******************
नशे की मार सबसे बड़ी मार
बर्बाद करे सुखी परिवार।
********************
चलो सभी में यह जागरूकता फैलाये
नशा मुक्ति दिवस मिलकर मनाये।
*******************
नशा में होंगी तेरी बर्बादी
नशा छोड़ होंगी तेरी आबादी।
********************
जिंदगी में नशा करता हे ख़राब
मिलकर करो इसका
बहिष्कार।
*******************
बीड़ी, सिगरेट और तम्बाकू
स्वाथ के लिए हे हानिकारक।
******************
थोड़ी थोड़ी whisky
जीवन के लिए हे risky
********************
गुटका खाकर पान चबाकर
बढ़ाना चाहते मान
कैंसर होंगा बीमारी बढ़ेगी
चली जाएगी जान।
*********************
आज में बताऊंगा अपने विचार
नशे से होता हे जीवन
बेकार।
*******************
तम्बाकू का नशा
अनमोल जीवन की
दुर्दशा।
*****************
तम्बाकू खाना छोड़ो
जीवन से नाता जोड़ो।
******************
नशे को छोड़ो अपने जीवन में
एक नया मोड़ लाओ।
******************
एक पल का नशा
जीवनभरकी सजा क्यों होते हो
बदनाम
बंद करो ये नशा पालन।
*******************
गुटके ने गटक ली कई सारे लोगो की जान
अब तुम सम्भल जाओ बचालो
अपनी जान।
*******************
पीना अच्छा नहीं हे यह आपको
मुर्ख बनाके कई कार्य
कराता हे।
नशा जानलेवा हे
आज ही छोड़े।
*******************
बीड़ी और सिगरेट नहीं छोड़ेंगे तो
धुए की तरह उड़ जाओंगे
पल भरमे मिट जाओंगे।
********************
हर नशा बर्बादी का
पैगाम हे।
*****************
Nasha Mukti Slogan 2022
*******************
गुटका मसाला खाके दिखाते हे
लोग शान
कैंसर को निमत्रण देते और
गवाते जान।
*******************
तम्बाकू हटाओ और
जीवन बचाओ।
******************
गुटका तम्बाकू से होता हे
नुकसान
मुँह का कैंसर होता हे और
जा सकती हे जान।
*******************
******************
यही हे मेरा एक संदेश
भारत हो नशे से मुक्त।
*********************
दारू विस्की छोड़ के कर लो धर्म ध्यान
वरना पछताओगे फिर न होंगा कल्याण।
*********************
नशा हे सबसे बड़ा सैतान
जो हमें बनाता हे
हैवान।
******************
**********************
शराब करती हे
ख़राब।
******************
तम्बाकू को जिसने गले लगाया
उसने मौत को पास बुलाया।
*******************
शराब के साथ साथ अपने
भविष्य को न डुबोये।
****************
आप सिगरेट को नहीं
सिगरेट आपको पीती हे
इसका नतीजा सिर्फ मौत हे।
*******************
Drugs को हराना हे
नशा मुक्त भारत बनाना हे।
********************
अपनी सेहत का करो ख्याल
तम्बाकू न करो लगाव।
*******************
Nasha Mukti Slogan Image
*********************
नशे से दोस्ती जीवन
से मुक्ति।
*********************
धूम्रपान जिंदगी के लिए
हानिकारक हे।
*********************
सिगरेट एक ऐसी पाइप हे
जिसके एक छेड़े पर आग हे
और दूसरे छेड़े पर एक मुर्ख।
***********************
शरीर का रखना हे ध्यान तो
छोड़ दो धूम्रपान।
******************
दिल पे नशा ये भारी हे
सबसे बड़ी बीमारी हे।
********************
भारत की सस्कृति बचाओ
अब तो नशे पर रोक लगाओ।
**********************
परिवार पर अब दो ध्यान
नशे की लत का करो समाधान।
**********************
यह धूम्रपान की आदत कहा आसानी
से छूट पाती हे
पहले सिगरेट हम फुक ते हे और बाद में
सिगरेट हमें फुकती हे।
**********************
जलती हुई सिगरेट फेक दी लगी
कई पर आग
लाखो की सम्पति जली फूटे
जम के भाग।
********************
**********************
धूम्रपान का न करो उपयोग
इससे होते हे कई रोग।
**********************
यही सन्देश सुबह और शाम
नशा मुक्त हो अब आवाम।
********************
एक दो एक दो
बीड़ी, सिगरेट छोड़ दो।
********************
जमीन पे गिरी राख बोली आज तेरी
वजह से मेरी यह हालत हे
कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होंगी।
**********************
संस्कार संस्कृति को मत भूलना
तम्बाकू के लिए हाथ न
फैलाना।
*******************
भारत में हर साल 10 लाख लोग सिगरेट
छोड़ते हे। क्युकी
ये करने के लिए यह बचते ही
नहीं हे।
******************
जीते जी क्यों दे रहे हो अपने मुँह में आग
करो स्व-पर हित के लिए
धूम्रपान का त्याग।
*******************
बीड़ी सिगरेट पिने से होती हे
दूषित आयु
छाती छननी से बने घट जाती हे
आयु।
********************
Nasha Mukti Par Naare
********************
छोड़ो सिगरेट, शराब और धूम्रपान
इससे बर्बाद होता इंसान।
**********************
गुटके ने गटक ली कई लोगो की जान
अब तुम तो संभल जाओ
बचालो अपने प्राण।
*********************
भले काम से मुँह मत मोड़ो
तम्बाकू की आदत छोड़ो।
**********************
धुएं को जबरजस्ती अपने फेफड़ो में धकेलना
यह फेफड़ो का बलात्कार हे।
यह मेरे शरीर पर मेरी इच्छा के विरुद्ध
हमला करता हे जो
सही नहीं हे।
*********************
**********************
पान पत्ती छोड़कर खाओ सेब अनार
उम्र बढ़ाने का सपना कर
लेना साकार।
***********************
तम्बाकू धीमा जहर हे धीरे धीरे
निगलता हे जीवन
फिटनेश हमेशा ढीली फेके होंगा
जीवन सारा।
*********************
गुटखा खाने और पान चबाने का कैसा आंनद
हरी जपो नाम मिलेगा परमानद।
********************
जो हे नशे का शिकार
वही हे गंभीर बीमारी से बीमार।
*********************
नशे से दोस्ती तो
जीवन से मुक्ति।
********************
मार पिटाई और गृह क्लेश
छोड़ो अब तो ये नशे की लत भाई।
*******************
यही सन्देश पहोचाना हे जन जन तक
नशे को हाथ भी नहीं लगाना हे।
******************
Best Nasha Mukti Slogan In Hindi
मौत की सीढ़ी ये टीबी कैंसर
बंद करो ये नशे की चुस्की।
*********************
जो होंगे नशे के आदि
उसके जीवन की होंगी बर्बादी।
*********************
बचो नशे से सोच समझकर
जिंदगी जिओ बड़े मजेसे।
********************
चलो करे वार नशे पर
सबसे पहले कुछ करे शुरुआत।
**********************
नशे से मच रहा हे चारो तरफ हाहाकार
बंद करो ये नशे का बाजार।
**********************
हर दिल की अब ये हे चाहत
नशा मुक्त हो मेरा भारत।
*********************
ज्ञान हमें फैलाना हे
नशे को मार भगाना हे।
*********************
जब जाएँगी आत्मा
तभी होगा नशे का खात्मा।
**********************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )