Sharab Shayari 2022, Sharab Shayari In Hindi , Sharab Status 2022, Nasha Shayari , Sharab Ki Shayari , Sharab Shayari Images , शराब पर शायरी , शराब शायरी , शराब शायरी इमेजेज
Sharab Shayari, Status 2022
शराब और शायरी कुछ
हसीन पलों को
ताजा कर लेते हे। ..
बस एक इतनी वजह है
मेरे न पीने की
शराब है वही साकी
मगर ग्लास नहीं।
मेरी तबाही का इंतजाम अब
शराब पर है,
करता भी और क्या
तुम पर जो आ रही थी बात।
दुनिया में सबसे कड़वी
चीज़ इंसान की ज़ुबान है,
दारू और करेला तो
खामखा बदनाम है…
हम शराबी नहीं है हम
शराब इसलिए पीते है,
क्योकि उनका चहरा
हमें हर जाम में नज़र आता है…
पि के रात को हम उनको भुलाने लगे
शराब में गम को मिलाने लगे,
ये शराब भी बेवफा निकली यारों
नशे में और भी याद आने लगे।
क्या नशा है तेरे
होठों में
लगता है,शराब तेरे झूठे
कह पानी से ही बनती है।
हम जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुजरते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गए भुला दो हमको
हमने पूछा कैसे, वो चले गए
हाथों में जाम देकर।
एक पल में ले गई
मेरे सारे गम खरीद कर
कितनी अमीर होती है
ये बोतल शराब की।
अगर गम
मोहोब्बत पे हाबी न होता
ख़ुदा कसम में
शराबी न होता।
शीशे में डूब कर पीते रहे,
उस ”जाम”को…
कोशिशें तो बहुत की मगर,
भुला न पाए एक
”नाम”को….
शराब हम यु ही नहीं पीते,
शराब की अहमियत तुम क्या जानो,
सच से सामना करने देती है ये,
वरना बेवफाओं की नियत तुम क्या जानो।
ये शराब क्या मारेगी हमको,
हम अपनी जान का सौदा
किसी के आँसुओ से
पहले ही कर आये है….
शिकन न डाल
माथे पर शराब देते हुए,
ये मुस्कुराती हुई
चीज़ मुस्कुरा के पिला।
नशा तब दुगना होता है जनाब,
जब जाम भी छलके और
आँख भी छलके।
Sharab Status In Hindi
तुम्हें जो सोंचे तो होता है कैफ सा तारी,
तुम्हारा जिक्र भी जामे शराब जेसा है….
यहाँ लिबास की किंमत हे आदमी की नहीं,
मुझे ग्लास बड़े दे शराब कम दे….
हम इंतजार करे हमको इतनी ताब नहीं,
पीला दो तुम हमें पानी
अगर शराब नही।
बेवफ़ा वो लड़की है
मगर शराब नहीं,
में ख़राब हु मगर
दारू ख़राब नहीं।
कभी उलझ पड़े ख़ुदा से
कभी साकी से हंगामा,
ना नमाज अदा हो सकी
ना शराब पी सके…
जूठ कहते है लोग
शराब ग़मो को हल्का कर देती है,
मेने अक्सर देखा है लोंगो को
नशे में रोते हुए।
यू न करो हमसे पिने पिलाने की बातें,
वो भी क्या दिन थे जब हम पिया करते थे,
जीतनी तुम्हारे जाम में शराब,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते है।
देखा किये वह निग़ाहों से बार बार,
जब तक शराब आयी…कई दौर चले गए।
Sharab Shayari In Hindi
न कर इतना गुरुर,अपने
नशे पर शराब, तुम से
ज्यादा नशा रखती है,
आँखे किसी की…
रात हम पिये हुए थे मगर
आप की आँखे भी शराबी थी,
फिर हमारे ख़राब होने में,
आप की ही क्या खराबी थी।
हे ये शराब दर्द की दवा मेरे,
इसे पिने में कोई खराबी नहीं,
होता है जब दिल में दर्द तो पी लेता हूँ,
वैसे हूँ में शराबी नहीं।
कुछ भी न
कहने को हर बात
हो गई,
आओ कही शराब
पीये रात हो गई।
दारू बदनाम कर गई,
फ़िक्र मिटाकर आराम लिख गई,
दर्द भुला कर मदहोश कर गई…
यह भी पढ़े…
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। …