Engagement Status In Hindi For Husband , Engagement Status In Hindi , Engagement Status Image , Engagement Shayari In Hindi , Engagement Status 2022 , Sagai Status
सगाई पर सामान्य ज्ञान
विवाह सबंधित रिवाजो की शुरुआत सगाई की अंगूठी पहनाकर की जाती हे। यह अंगूठी विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ो के लिए खास महत्व रखती हे। अंगूठी बिना शादी की शुरुआत नहीं होती हे क्योकि रिंग सेरेमनी से ही रिश्ते जुड़ने की पहल होती हे। इसे प्यार का पहला तोहफा भी कहते हे। सगाई की रिंग हमेशा तीसरी नंबर की फिंगर में ही पहनी जाती हे क्योकि ऐसा कहा जाता हे की इस ऊँगली की नस सीधे दिल से जुडी होती हे। इस अंगूठी के साथ एक ऐसा वादा जुड़ा हे जिसे दो लोग जीवन भर साथ निभाने की कसम खाते हे। लोग सगाई में तरह तरह अंगूठी का इस्तेमाल करते हे तो इसका भी सभी अंगूठियों का अलग अलग महत्त्व हे जो अंगूठी सोने की हो तो इंसान को ख़ुशी और तरक्की का अहसास कराती हे। और अंगूठी चांदी की हो तो इंसान को धैर्य प्रदान करती हे। अंगूठी अगर हिरे मोती की हे तो इंसान के क्रोध को शांति रखती हे। और तांबे की अंगूठी हो तो इंसान पेट के रोगो से मुक्त करता हे।
Engagement Status In Hindi
बधाई हो बधाई
आखिर बात फाइनल तक आ
गई अब आएंगे जल्द ही शादी की शहनाई।
तुम एक नई जिंदगी की शरुआत
करने जा रहे हो
में भगवान् से दुआ करता हु की तुम्हारी
जोड़ी हमेशा बनाये रखे।
आज आपको सगाई का दिन हे दिल से कोई दुआ मांग
लीजिए अपने प्यार और यकीन के साथ
ये नाजुक रिस्ता बांध लीजिये।
Happy Engagement
हम सफर के साथ पहले
कदम की ढेर सारी
बधाईया।
भगवान् से इतनी ही दुआ करता हु
जिससे हो रही हे तुम्हारी सगाई
दोनों जीते रहो हजारो साल।
सगाई मुबारक
लड़के की सगाई जब लड़की साथ हो जाती हे
तब दोनों की कमी भरपाई हो जाती हे।
अपनी जिंदगी को देर सारे फूलो से सजाना
अपनी जिंदगी में ढेर सारी मजा करो
यही हे दुआ मेरी।
वो दिन भी क्या दिन था जिस दिन
तुम सगाई की अंगूठी
के लिए मेरी उंगली का नाप
लेने आयी थी।
आज हुई हे मेरी बहना की सगाई
उसे बहोत सारी बधाई।
दो दिलो का मिलान हे, प्यार का संगम हे
छोटी सी दावत हे और हमारी
खुशिओ में आपका
स्वागत हे।
सगाई पर स्टेटस 2022
सगाई बाद आते हे कई सपने
अपने लगते हे बेगाने और
बेगाने लगते हे
अपने।
खुदा से दुआ करता हु तुम्हारी
जोड़ी सलामत रखे।
अहसास में मोहब्बत क्या हे
हमसे पूछो
करवट तुम बदलते हो और नींद
मेरी खुल जाती हे।
जिस तरह मेने चाहा तुझको अगर
कोई और तुजे इस तरह चाहे
तो भूल जाना मुझे।
कुछ अधूरी ख्वाइशे जिंदगी में
अब तेरे संग ही पूरी होने
लग रही हे।
लोग कई बार कहते हे कई एक से जाने से जिंदगी
अधूरी नहीं रहती
लेकिन लाखो मिल जाने से भी एक की कमी
पूरी नहीं होती।
मेने उसे कहा में मोहब्बत हु
आ जरूरत
उसने कहा जिंदगी हो मेरी
जिंदगी की राहे उस दिन
आसान हो जाती हे
जिस दिन परखने वाला नहीं
समझने वाला मिल जाए।
महफ़िल में मिले तो कहती
हे अनजान
और अकेले में मिले तो
कहती हे जान।
जिंदगी में कई कुछ खो चूका हु
बीस तुहि हे जिंदगी
बीस डर हे की तू खो न जाये।
Engagement Status Image
दोस्तों के बिच में कोई जुदाई नहीं होती
जब तक दोस्तों की सगाई नहीं होती।
लिखना इतना आसान नहीं हे तुझको
इतने सुंदर लब्ज ही नहीं हे
मेरे पास।
मुझे सबसे अच्छा पति देने के
लिए भगवान् से शुक्रिया
अदा करती हु।
तुम पर तो गुस्सा भी करना नहीं आता
न जाने कितना प्यार कर
बैठा हु तुजसे।
एक व्यक्ति का प्रेम तब तक अधूरा रहता हे
जब तक सगाई नहीं होती।
सगाई की यह अंगूठी जीवन
में लायी खुशिया
सगाई मुबारक
न कभी बदले हे लम्हा न कभी बदली हे ख्वाइशे
हम दोनों ऐसे ही हे
तुम चाहत हो मेरी और में जिंदगी तुम्हारी
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा
खुशियों से भरा दामन तुम्हारा
एंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो
संदेसा हमारा
जीवन भर यु ही प्यार बना रहे तुम्हारा।
दुआ हे मेरे भैया और भाभी को
दुरी हे एक लम्हा की
सगाई की आप दोनों को ढेर सारी
शुभकामनाए।
खुदा से यही हे दुआ आप दोनों का
रिस्ता छुए आकाश
तुम्हारी पूरी जिंदगी हो खुशिओ से भरी
न कभी कम हो आप दोनों का जीवन प्रकाश
Engagement Status 2022
आप दोनों का भविष्य खुशियो और
प्यार से भर जाए
बस यही हे दुआ मेरी सबकी दुआए
जरूर असर लाये।
आने वाला साल भी आप दोनों के लिए
खुशियों से भरा रहे।
हर पल बने ख़ास, उम्रभर रहे विश्वास
उम्र रहो आस पास मुबारक
हो ये दिन खास।
खुश्बू बनकर भाभी की आँखों में धूल जाना
सुकून बनके उनके दिल में समा जाना
हमसे जैसी निभाई हे दोस्ती
वैसे उम्रभर रिस्ता भाभी से निभाना।
जब से सुना हे दोस्त की हो गई हे सगाई
तब से ख़ुशी ने मेरे चहेरे पर कई रोनक बढ़ाई हे।
हदय के द्वार पर दुल्हन यु सजकर आयी की
दिल ने यह कह दिया इतनी देर से
क्यों नहीं की सगाई
सगाई के बाद अगर प्यार हो जाये सच्चा तो
दिल खुस होता हे और शादी लगती हे अच्छी।
लोग शांत होते अपनों की सगाई में
सबसे ज्यादा ख़ुशी होती हे
दोस्तों की सगाई में।
मेरे भाई ने सगाई की खबर सुनाई
दिल से आवाज आयी
बधाई हो बधाई
Best Engagement Status In Hindi
सगाई के बाद भी दोस्तों को भुलाया नहीं
जाता क्युकी जिंदगी की खुशियों को
ठुकराया नहीं जाता।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )