Success Status 2022 , Success Shayari, Status In Hindi , Success Status In Hindi 2022 , Success Quotes In Hindi , Motivational Status In Hindi , Success Quotes , Best Motivational Quotes In Hindi For Success , Success Status Image
Success Shayari, Status In Hindi
सीडीया उन्हें मुबारक
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
रखो भरोसा अपनी मेहनत पर
न कि अपनी किस्मत पर
सपनो की तैयारी पूरी रखो
फिर सफलता का स्वाद चखो।
मेहनत इतनी कर की उसमे तुजे कभी
कोई कमी न लगे खुद को इस
काबिल बना की हर
शक्श सिर्फ तुज जैसा बनने
की चाह रखे।
जिन रास्तो से मेने
सफलता की बात सुनी है
उन राहों पर अक्सर
मेने धुप कड़ी देखि है….
जितने वाले केवल अपनी
मंजिल को देखते है
और हारने वाले रास्तो
की कठनाईया।
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है,
पर उस से जरुरी है अपनी
सफलता से सिख लेना।
संघर्ष में इंसान अकेला है
सफलता में दुनिया साथ है
जिस पर जग हँसा है
इतिहास उसी ने रचा है…
अपनी सफलता का ज्ञान
माता पिता को मत दिखाओ,
उन्होंने अपनी जिंदगी
हार के आपको जिताया है।
सघर्ष की रात जीतनी ज्यादा अँधेरी है
सफलता का सूरज उतना ही तेज़ चमकता हे।
क्या सफलता पायेगा वो जो
रहता निर्भय गैरो पर
मंजिल तो उसके कदमो में है
जो चलता अपने पैरो पर।
एक दिन मुझसे लिपटकर
समय भी रोयेगा, और कहेगा
तू तो बंदा सही था में ही
ख़राब चल रहा था।
परिंदो को मंजिल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
सफलता मन की शीतलता
से उत्पन होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को
काट मोड़ सकता है।
सफलता पाने के लिए हमें
पहले विश्वास करना होगा
की हम कर सकते है।
सफलता एक दिन में नही मिलती,
मगर थान लो तो एक दिन
जरूर मिलती है।
आपको सिर्फ अपने आप को ढूंढने
में मेहनत करनी है
बाकि सब के लिए तो google है।
Success Status 2021
सफलता की ऊंचाई भी वही तक
अच्छी होती हे
जहा से अपनों का मिलना होता है।
जिंदगी ने मुझे एक चीज सीखा दी,
न जाने आप में खुश रहना
और किसी से कोई
उम्मीद न करना।
आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने
बनाये रास्तों को खुद चुने।
मेरी सफलताओ का अंदाजा इस शहर
बिनाह पर लगा लो,
की शहर में दोस्तों से ज्यादा
मेरे दुश्मन है।
महेनत इतनी खामोशी से करो की
जो लोग तुम्हे कॉन्टेक्ट लिस्ट
में नहीं रखना चाहते वो एक
दिन तुम्हे गूगल पर सर्च करे।
अच्छे दिन पाने के लिए आपको
कुछ बुरे दिनों से लड़ना होगा।
किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से
अच्छा है वो टाइम अपने
सपने को पूरा करने में
इन्वेस्ट करे।
जरा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्त
फिर मेरे दिन भी बदल जायेंगे,
जो चार लोग मेरे पीछे बाते करते है
वह भी मेरे पीछे चले आएंगे।
मंजिल को पाने की चाह
कल भी थी और कल भी रहेंगी,
जिंदगी तो बस एक बार मिलती है
बस मजबूत हौसले हो मंजिल जरूर मिलेगी।
याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप
लगातार अपने दिमाग में रखते है
उसे आप जरूर पा सकते है।
हौसला रख तेरा वक्त भी
आएगा,ख़ुशी भी मिलेगी
और मजा भी आएगा।
कामयाब होने के लिए अकेले
ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते है
जब हम कामयाब होने लगते है।
जो चाहा वह मिल जाना
सफलता है,
जो मिला है उसको चाहना
प्रसन्नता है।
चलता रहूँगा रास्ते पर चलने में माहिर
बन जाउगा या तो मुझे मंजिल
मिल जाएगी या में अच्छा
मुसाफिर बन जाउगा।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस & शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों या फेमिली में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। ..