प्यार का तराना, उपहार हो
ना रहे कोई गम का अहसास
ऐसा ही नवरात्री उत्सव इस साल हो।
*****************
नव फूल खिले, नव दिप जले
रोज नई बहार मिले
नवरात्री के इस अवसर पर आपको
माँ का आशीर्वाद मिले।
**************
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
***************
उपहार हो खुशियों का
आपकी कामयाबी बेशुमार हो
दुःख का कोई अहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार हो।
***************
***************
माँ दुर्गा करती हे अपना श्रृंगार
लाल चुनरी ओढ़ कर
खुशियों से झोली भरे आपकी
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
**************
ख़ुशी हर पल कदम चूमे
नवरात्री में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही हे आपको नवरात्री की शुभकामना।
*****************
फूल खिले पग-पग में, ख़ुशी आपको इतनी मिले
दुखो से कभी न हो आपका सामना
यही हे नवरात्रि की शुभकामना।
****************
माता का दरबार सजा हे
भक्तो की हे लगी कतार
नवरात्री के इस पावन पर्व पर
आपको खुशिया मिले अपार।
**************
नवरात्री पर शायरी
**************
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता हे
सबके दिलो को मरहम मिलता हे
जो भी जाता हे माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
**************
माँ का दरबार लाल रंग से सजा
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार अपने पावन कदमों से
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको ये नवरात्री का त्यौहार।
****************
हर कदम पे फूल गिरे जीवन के
इस नवरात्री आपको हर खुशिया मिले।
****************
न देना हमें कोई वरदान, बस थोड़ा सा प्यार देना
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना।
***************
Best Navratri Shayari In Hindi
****************
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई हे
सुना हे नवरात्रि का त्यौहार आया हे
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है।
*************
माता के नौ रूपों में हे छिपा सुष्ट्री का सार
जग में हे नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाये, विवेक बढ़ाये, बाटे सबको प्यार
तीन लोक में होती हे माता की जयकार।
**************
देवी के कदम आपके घर में आये
आप खुशियों से नहाये, परिशानी
आपसे आँखे चुराए
नवरात्री की आपको बहोत सारी शुभकामनाए।
*************
जो माँ के दर्शन पाए वो
सोये भाग्य जगाये
जो अपने मन को भक्ति में लगाए
वह जीवन के सारे सुख पाए।
*************
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे ना अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
*************
***************
जिसने सिर झुकाया हे माँ के चरणों में
वही तो आसमान की बुलंदियों
को छू पाया हे।
***************
माँ पास की भी सुनती हे और
दूर की भी सुनती हे
माँ तो आखिर माँ हे
माँ तो हर मजबूर की सुनती हे।
**************
माँ की आराधना का ये पर्व हे
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व हे
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व हे
भक्ति का दिया दिल में जलाने का यह पर्व हे।
***************
यह भी पढ़े…
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “