Call Shayari In Hindi
इंतजार करते रहते हे हर दिन
उनके कॉल का
पर कमब्खत वो हमे एक भी कॉल
नहीं करते हे।
देरी होती हे बस आपके कॉल
के आने की
फिर हमारे चहेरे पर स्माइल अपने
आप आ जाती हे।
तुम्हारा फोन यु बीजी आने लगा हे
ये आये दिन
जरा बताओ जबान कितनो पर
एक ही दिल आने लगा हे।
कॉल भी नहीं कर सकता अरे
कैसे मज़बूरी हे
दिल में दर्द बहोत हे लेकिन रो
भी नहीं सकता।
कॉल काट देते हे मुझे तुमसे बात
नहीं करनी ऐसा कहकर
में मनाऊ उनको ऐसा सोचकर मेरी कॉल
का इंतजार करते हे।
धड़कता हे मेरा दिल सीने की
जगह कान में
जब से कहा हे उसने के हम
कॉल करेंगे।
इतने भी कॉल मत करना
किसी लड़की को
की उसके कॉल का इंतजार तुम्हे
बेक़रार कर दे।
दिल से बहोत ख़ुशी होती हे
जब भी कभी उसका मैसेज आता हे
पर जब भी में कभी उसको कॉल करता हु
तो वो बीजी होती हे।
Call Shayari Image
हमें बहोत कम आने लगी हे
अब तो कॉल भी उनकी
लगता हे उनके दिल में अब किसी
और की जगह बनने लगी हे।
आदत सी हो गई हे अब तो
तुम्हारे कॉल की भी
बिना तुमसे बात किये हमारे दिन की
शुरुआत ही नहीं होती।
नहीं करोंगे मुझे पता हे तुम कॉल
पर पता नहीं क्या सोच कर हमने
आज भी अपना नंबर चेंज नहीं किया।
तुम कॉल करके तो देखो
तेरी आवाज के हम आज भी दीवाने हे
तुम्हारी एक कॉल के इंतजार में आज भी
अपना चैन वैन सब हारे हे।
तड़प रहा हु अब और न इंतजार दे
अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
अपनी आवाज मत सुनानी हो तो मत सुना
कम से कम एक मिसकॉल ही मार दे।
एक नंबर ऐसा जरूर होता हे हर
किसी के फोन में
न तो वो डिलेट करने का मन होता हे
और ना ही उस पर कॉल करने का
हक होता हे।
कॉल जरूर कर लेना अगर कभी
रोना आये तो
हँसाने का तो पता नहीं पर तेरे
साथ जरूर रहूँगा।
जिंदगी में उदासी छा गई धोखा
मिला जब भी प्यार में
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को
कमबख्त फिर एक नई नंबर से
मिसकॉल आ गई।
उनसे कॉल पर बात हुई आज रात मेरी
आधी ही सही मगर मुक़्क़मल
मुलाकात हुई।
Call Shayari 2022
वैट करू तो आते नहीं
कॉल करू तो उठाते नहीं
जोक्स बताये तो मुस्कुराते नहीं
क्या इतनी नफरत हे मुझसे।
आज उनके भी कॉल आ रहे हे जिनसे
हम बात करने के लिए तरसते थे
लेकिन बात कोई और ही हे
उनके कॉल उठाने में भी कई सवाल आ रहे हे।
मैसेज नहीं कर सकता
कॉल भी नहीं कर सकता
पर एक चीज कर सकता हु
तुझे याद कर सकता हु।
उसका कॉल आया कल भूले बिसरे
उसने कहा बादमे बात करुँगी
तबसे जाने क्यों वो बाद ना आया।
इंतजार हे सुबह से शाम तक कॉल का
जरा सोच तुझसे मुझे कितना
प्यार हे।
मुझसे बात करने की तुझे फुर्सत कहा
पर तुझे याद करने से मुझे
कौन रोक सकता हे।
याद कर रहे थे फोटो देख सब
पुराने दिन
मैने दोस्तो को कॉल करना
बेहतर समझा।
जान डाल देंगी तेरी एक
आवाज मुझमे
अगर तू बुरा न माने तो तुझे
एक कॉल कर लू।
कॉल पर बात हो जाये तुमसे
एक बार तो
दिन भर की सारी टेंसन ख़त्म
हो जाती हे।
Call Par Shayari
ऑनलाइन होकर भी मैसेज नहीं
करता हे अब वो
जो कभी मेरे ऑनलाइन ना रहने
पर कॉल पे कॉल किया
करता था।
तुमसे किसी और से बात करते
देखते ही बड़ी अजीब सी फिलिंग होती हे
जब तुम्हारा कॉल हर वक्त बीजी आता हे।
सुनो ना यार अब कॉल आयेंगा तुम्हारा
रोज तरस रहे हे
प्यार से ना सही नफरत से ही बात
करलो ना प्लीज।
कितना अच्छा लगता हे जब कोई
अपना कहता हे की
घर पर पहोचते ही कॉल कर देना।
________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “