Broken Heart Shayari In Hindi
तरीखा सिख लो तुम भी जरा सा
बात करने का
उधर तुम बात करते हो इधर
दिल टूट जाता हे।
मोहोब्बत की दास्तान दो शब्दों
में सिमटी हे मेरी
उसे टूट कर चाहा और चाह
कर टूट गए।
हम टूट जाते हे उनको मालूम हे
की उनके बिना
फिर क्यों वो आजमाते हे
हमको बिछड़ बिछड़ कर।
घायल जुबान हे लफ्जो की
दहलीज पर
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल
से परीशान हे।
टूटना तो जालिम था इश्क में
मेरा इस कदर
कांच का दिल था और मोहोब्बत
पथ्थर से की थी।
समझाने वाले लाखो में मगर
समझने वाला कोई नहीं
दिल से हाथ कोई नहीं लालच हे
सबकी आँखों में।
ख़ामोशी ही काफी हे इंसान की
ये बताने के लिए की वो
अंदर से टूट चूका हे।
रोना तो आयेंगा ही दिल टुटा हे तो
पर तेरे सामने रो कर करेंगे भी क्या
जब दिल तोड़ने वाला शक्श ही तू हे।
कई ख्वाब आवारा हे आंसू में हमारे
शिकवा कर नहीं सकता मेरा
दिल बेचारा हे।
Broken Heart Shayari Image
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता हे
प्यार हर किसी को जीना सीखा देता हे
प्यार नहीं किया तो करके देखो
ये हर दर्द सहना सीखा देता हे।
बहुत से रास्तो से दिल में
आया था वो
जाने का रास्ता न मिला तो
दिल ही तोड़ दिया।
इस कदर करना नफरत
करनी हे तो
की हम दुनिया से चले जाये पर
तेरी आँखों में आंसू न आये।
सिलसिला भी क्या अजीब था
उसकी मोहब्बत का
अपना भी न बनाया और किसी और
का होने भी न दिया।
तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने
तेरे गुरुर को देखकर
जरा हम भी तो देखे कौन
चाहता हे तुम्हे।
जिसने मोहोब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया
उसको क्या सजा दू
गुनाह तो हमने किया जो उसकी बातो
को मोहोब्बत का रंग दे दिया।
लोग बिखर जाते हे टूट कर
जो अपने आप से ज्यादा किसी और से
मोहब्बत करते हे।
तुझसे दूर होकर जीना अच्छा तो
नहीं लगता मुझे
मगर मजबूर भी तो तुमने ही
किया हे ना।
शिकवा करो तो उन्हें मजाक लगता हे
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता हे
हम कितनी सिद्द्त से उन्हें याद करते हे
और एक वो हे जिन्हे ये सब इंतेफ़ाक़ लगता हे।
इतने मायूस क्यू हो गए हो तुम
जिंदगी से क्यू रूठ गए हो तुम
जरूर किसी ने तुम्हारा दिल तोडा हे
जो इतने बेपरवाह हो गए हो तुम।
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
दिल से रोये मगर होठो से मुस्कुरा बैठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए अपनी जिंदगी गवा बैठे।
Broken Heart Shayari 2022
तेरे ख्यालो के बिना एक साँस भी
पूरी नहीं होती
तुमने ये कैसे सोचा की हम जिंदगी
गुजार देंगे तेरे बिना।
टूटे हुए दिल ने एक हिमाकत करदी
जाने लगे जब वो छोड़ के दामन मेरा
सोचा था की छुपा लेंगे गम अपना
मगर कम्ब्बख्त आँखों ने बगावत कर दी।
कोई किसी का खास नहीं होता हे
किसी ने सच कहा हे
अरे लोग बात तब करते हे जब उसका
अकेले में टाइमपास नहीं होता।
ये जाहिर होता हे उनकी आँखों से
की वो रात को सोता नहीं किसी को
याद करके रोता हे।
हमे उनसे इश्क की कोई तमन्ना नहीं थी
एक जिद थी दिल टूटे तो सिर्फ
उनके हाथो से।
चुप रहा दिल तो सब कुछ
सह कर भी
पर कमब्खत इन आँखों ने दर्द
बया कर दिया।
कोशिश करता हु रोज तेरे बगैर चलने की
पर जब ठोकर लगती हे तो तेरा ही
हाथ ढूंढता हु।
हमने सदिया गुजार दी उसके दिल में
जगह बनाने के लिए
वो इश्क किसी और का था हमारी
कोशिशे ही बेकार थी।
जिंदगी में अपने दर्द को क्यों
बयां करू
यहाँ सुनने वाले बहोत हे मगर
समझने वाला कोई नहीं।
हमने दिल का दरवाजा तेरे बाद
खोला ही नहीं
वरना बहोत से चाँद आये इस घर
को सजाने के लिए।
Best Broken Heart Shayari In Hindi
लाखो धोखे खाये हे एक धोखा
और सह लेंगे
ले जा अपनी डोली को हम अपनी
अर्थी को बारात कह लेंगे।
मेरे दिल में अपना घर बड़े शौख से बनाया
जब रहने की बारी आयी तो
तुमने ठिकानाही बदल दिया।
जिस दिन से तुम ने ये दिल तोड़ दिया
इस दिल ने प्यार करना छोड़ दिया
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया।
क्या में अपनी मोहोब्बत को अंजाम दूंगा
तू ना निभा सकी तो
तुझसे मिलाना नसीब ना हुआ तो क्या
पर में अपनी औलाद को तेरा नाम दूंगा।
हद में रहकर करना मोहोब्बत
किसी से करनी हो तो
वरना किसी को बेपनाह चाहोंगे तो
टूटकर बिखर जाओंगे।
हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हे
वो जो हम पर नफरत करते हे
नफरत हे तो क्या हुआ यारो
कुछ तो हे जो वो सिर्फ हमसे करते हे।
मुझे गलत समझते हे कुछ लोग
तो मुझे बुरा नहीं लगता
क्योकि वो मुझे उतना ही समझते हे
जितनी उनमे समझ हे।
ना आंसू बहाने को जी चाहता हे
ना मुस्कुराने को जी चाहता हे
लिखू तो क्या लिखू तेरी याद में
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता हे।
न सलाम याद रखना न पैगाम
याद रखना
तमन्ना हे बस इतनी मेरा नाम
याद रखना।
इतना गम मिलेंगा अंदाज न था
कौनसा जख्म था जो ताजा न था
आपकी झील सी आँखों का क्या कसूर
डूबने वाले को ही गहराई का अंदाज न था।
__________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “