Cool Shayari In Hindi
जा बैठे तुम मुझसे ऊँची डाली
मिली तो उसपे
मैने दिल में बसाया था सर पे
आ बैठे तुम।
बस इतना काफी हे मेरे मिजाज
को समझने के लिए
में उसका हरगिज नहीं होता जो
हर एक का हो जाता हे।
न बहार से आसमान न अंदर
से समंदर
बस मुझे इतना समझ जितना
नजर आता हु में।
कुछ शर्ते लेके आती हे जिंदगी की
हर सुबह
और जिंदगी की हर शाम कुछ
तजुबे देके जाती हे।
हिम्मत रखता हु सही को सही और
गलत को गलत कहने की
इसलिए आज कल रिश्ते कम रखता हु।
फायदा उठाना बंद कर दो
हमारी शराफत का
जिस दिन हम बदमाश हो गए
कयामत आ जाएँगी।
किसी का इतना भी वफादार
मत बनो की
लोग तुम्हे कुत्ता समझने लगे।
काबिलियत बढ़ाओ जित हासिल
करनी हे तो
किस्मत की रोटी तो कुत्तो को
भी नसीब हो जाती हे।
शौख नहीं हे हमें हारने का कोई
बस हम खेलते हे उस अंदाज से
की लोग मैदान छोड़ देते हे।
Cool Shayari Image
खुद को ही हराना हे खुद से ही
जितने की जिद हे
में भीड़ नहीं हु दुनिया की मेरे
अंदर एक ज़माना हे।
वो ज़माने में दम नहीं जो
हमको मिटा सके
हमसे ज़माना खुद हे ज़माने
से हम नहीं।
हर जगह पे हे राज तो हमारा
पसंद करने वालो के दिल में
और नापसंद करने लावो के
दिमाग में।
बेफिक्री का जरिया चाहिए
मलंग होने को
नज़ारे बदलने हो तो नजरिया
चाहिए।
हम पर उंगलिया अक्शर वही
लोग उठाते हे
जिनकी हमें छूने की औकात
नहीं होती।
उसकी मोहब्बत के जाम में
जहर हे हमें पता था
पर उसका पिलाने का अंदाज ही
इतना प्यारा था की हम ठुकरा न सके।
एक किंग होता हे हर कहानी का
और हर किंग की एक कहानी।
वक्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हे
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हे शायद
मेरी गली से गुजरते हे छुपा के खंजर
रूबरू होने पर सलाम किया करते हे।
सबसे में बहोत प्यार से पेश आती हु
इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का
मुझमे इश्क ढूंढता फिरे।
Cool Shayari 2022
ख़ुशी हमें पसंद नहीं खैरात में मिली
क्योकि हम गम में भी नवाब
की तरह जीते हे।
किसी रानी से कम नहीं माना की तू
लेकिन वो रानी ही क्या जिसके
राजा हम नहीं।
हिम्मत रखो जो बात दिल में हे
उसे बोलने की
और जो बात किसी के दिल में
उसको समझ ने की समझ रखो।
क्या हुआ तिनका हु तो
वजूद हे मेरा भी
उड़ उड़ कर हवा का रुख तो
बताता हु।
उदासी में मुस्कुराने का हुनर
मुफ्त में नहीं सीखा
इसके बदले जिंदगी की हर ख़ुशी
तबाह की हे।
जरूरत नहीं होती हे हर मर्ज को दवा की
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने
की जरूरत होती हे।
इस्तेमाल के बाद पैरो तले मसल
दिए जाओ वो सिगरेट मत बनो
नशा बनो की तुम्हे इस्तेमाल
करने वाला तबाह हो जाये।
हमारा लुक और शेर की भूख दोनों
ही जानलेवा हे
रानी नहीं तो क्या हुआ यह बादशाह
आज भी लाखो दिलो पर
राज करता हे।
मुझे सच मुँह पर बोलने की आदत हे
इसलिए लोग मुझे बदतमीज
कहते हे।
Cool Par Shayari
बदनाम हो गई आज वो
फिर चाय की दूकान
कुछ पुराने दोस्त मिले फिर क्या
वही शाम हो गई।
मुक़्क़मल खड़ा हु रोज रोज
गिरकर भी
ये मुश्किलों देखो में तुमसे
कितना बड़ा हु।
पीठ पीछे बोलने की आदत नहीं हे हमें
दो शब्द कम बोलते हे पर
मुँह पे बोलते हे।
जिस में जितने का फिक्स हो
वो खेल में नहीं खेलता
क्योकि जितने का मजा तभी हे
जब हारने का रिक्स हो।
वैसे ही रहेंगे हम जैसे हे
एडजस्ट कर सको तो ठीक वरना
रास्ता देखो अपना।
नफरत भी कबूल हे हक से
अगर दो तो
खैरात में तो हम तुम्हारी
मोहब्बत भी न ले।
टूट जाऊ में शाखों से गिरकर
वो पत्ता नहीं
अँधियो से कह दो की अपनी
औकात में रहे।
मत जाओ दिल ख़ामोशी पर
राख के निचे अक्शर
आग दबी होती हे।
तेरे काबिल नहीं हे हम ये मत समझ
तड़प रहे हे वो जिन्हे हासिल
हम नहीं।
Best Cool Shayari In Hindi
चूहे खोदते हे धरती तो
हमें तो आसमान फाड़ना हे
ले खड़ा तेरे सामने तेरा बाप
उखाड़ ले तुझे क्या उखाड़ना हे।
गुंडों वाली हरकत और हीरो
वाली नफरत
हम अक्शर वक्त आने पर ही
करते हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )