धोखा स्टेटस 2021 , Dhoka Shayari, Status, Quotes In Hindi , Dhoka Shayari 2 Line , Dhoka Status In Hindi , Dhoka Shayari, Status In Hindi , Image For Dhoka Status In Hindi
Dhoka Shayari, Status, Quotes In Hindi
हम दोनों ही धोखा खा गए हमने
तुम्हे ओरो से
अलग समजा और तुमने हमें ओरो
जैसा ही समझा।
मुझे छोड़ कर वो खुश हैतो शिकायत केसी
अब उन्हें खुश भी न देखु तो
मोहब्बत कैसी।
आज भी प्यारी है मुझे तेरी निशानी
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो
या आँखो का पानी।
पता नहीं में होश में हूँ या बेहोश हु में,
पर बहुत चोंच समझ कर
खामोश हु मै…
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे कभी
जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते है जैसे प्यार को
मानते ही नहीं है।
वह मेरा वहम था की वो हमारा
हमसफ़र है
वह चल ते तो हमारे साथ थे
पर किसी और की तलाश में….
पहले इश्क़ फिर धोखा
फिर बेवफाई
बड़ी तरकीब से एक शख़्स ने
तबाह किया मुझे।।
साथ रहना था ही नहीं तो
तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा,
हमें धोखा देकर तुमने हमें
कही का ना छोड़ा।
पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे
इतने दूर चले जायेंगे।
जो सही के साथ गलत करते है,
वो उनके लिए नहीं अपने
लिए गलत करते है।
आखिर तू भी आईने की तरह निकली
तेरे सामने आया उसको
अपना बना लिया।
जख़्म लगाकर उस का भी हाथ खुले
में भी धोखा खा कर कुछ
चालक हुआ।
धोखा दे ने के लिए शुक्रिया
तुम न मिलते तो
दुनिया समझ में न आती।
मुझे ख़ामोश देखकर इतना क्यों हैरान
होते हो ए दोस्तों
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा करके
धोखा खाया है।
गलती तेरी नहीं कीतूने मुझे धोखा दिया
गलती मेरी थी जो मेने तुझे मौका दिया।
हम शिकवा करे क्या किसी से,
यहाँ हर बेवफा है
उसे धोखा दिया किसी और ने,
उसकी भी सजा हमने
पाई है…
इस से पहले की बेवफा हो जाए,
क्यू न हम जुदा हो जाए….
साथी समझी थी तुमको पर तुम तो दगा दे गए,
साथ देने की जगह मरने की दुआ दे गए,
क्योंकि तुम खुदगर्ज थे यार
धोखा दे गए…
प्यार कर के किसी को धोखा नहीं देना,
दोस्तों को आँसुओ का तोफा नहीं देना,
कोई रोये आपको याद करके,
जिन्दगी में कभी ऐसा मौका नहीं देना।
किसी को धोखा देकर ये मत सोचना
की वो बेवकूफ है
ये सोची की उसे आप पर कितना
भरोसा था….
जो जले थे हमारे लिए बुझ रहे है,
वो सारे दिये
कुछ अंधेरो की थी साजिशें कुछ उजालों
ने धोखे दिए।
धोखा देती है शरीफ चेहरों की
चमक अक्सर
हर कांच का टुकड़ा कोहिनूर
नहीं होता।
क्यों बहाने करते हो मुझसे रूठ
जाने के साफ साफ
कह देते दिल में जगह नहीं है
हमारे लिए।
धोखा मिला जब प्यार में,
जिंदगी में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को
कमब्खत मोह्हले में दूसरी आ गई।
बस वो मुस्कराहट ही कई
खो गई है
बाकि तो में भी बहुत खुश हूँ
आजकल।
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने
मुझे धोखा दिया
अफ़सोस तो ये हे की मेरा यक़ीन
तुम पर था किस्मत
पर नहीं।
तुजे भूलने की हमने न जाने कितनी
कोशिश की मगर
इस वक्त ने भी हमसे बेवफाई की।
भरोसा जितना क़ीमती होता
धोखा उतना ही मंहगा हो जाता है,
ईमानदारी का दम कौन जाने
यहाँ हर बेईमान राजा हो जाता है।
दीवानगी का सितम तो देखो की धोखा
मिलने के बाद भी चाहते है
हम उनको।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव होतो कमेंट करे।