⇨ इस ज़माने में हर कोई चाहता हे पैसे कमाना ताकि वो अपनी जरुरियातो को पूरा कर सके। लोग कई तरह से पैसे कमाते हे जैसे की जॉब, बिजनेस आदि मगर आज हम एक ऐसा आर्टिकल लाये हे जिससे घर बैठे बैठे भी आप पैसा कमा सकते हे वो हे ऑनलाइन बिजनेस जिससे बहोत सारे पैसे कमा सकते हे। तो उम्मीद हे की आपको यह आर्टिकल पसंद आयेंगा तो चलो देखते हे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हे।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
1. यूट्यूब
आप ऑनलाइन में यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते हे। सबसे पहले आप यूट्यूब चैनल बनाये जो आप किसी भी कैटेगरी में बना सकते हे। फिर आप चैनल आर्ट लगाए। फिर आप अपनी चैनल जिस कैटेगरी में हे उसका लोगो बना लीजिये और अपनी चैनल में डाल दीजिये। फिर आप अपनी चैनल का एक जोरदार इंट्रो बना दीजिये और अपनी चैनल में अपलोड कर दीजिये। जो लोगो को अपनी और आकर्षित करे। फिर अपनी चैनल जिस कैटेगरी में हे उस पर वीडियो अपलोड करते रहिये। जिससे आपकी चैनल मॉनीटाइज़शन हो जाएँगी और आप एडसन द्वारा पैसे कमा सकते हे।
2. वेबसाइट
वेबसाइट से पैसे कमाना एक बहेतर तरीका हे। जिसकी मदद से आप घर बैठे भी आसानी से बहेत्रिन इनकम बना सकते हे। सबसे पहले आप जिस कैटेगरी में ब्लॉग बनाना चाहते हे उस केटेगरी में ब्लॉग बना लीजिए फिर आप उस पर डोमिन सेट कर दीजिये। और आर्टिकल लिखना शुरू कर दीजिये जिससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आना शुरू हो जाएगा फिर आप एडसन का एप्लाय कर सकते हे जैसे ही आपको एडसन का एप्लाय मिल जाएगा वैसे ही आपके आर्टिकल पर एक विज्ञापन खुलने लगेगा और उस पर जैसे क्लिके आने लगेंगी आपको अर्निंग शुरू हो जाएगा। जिससे आप बहोत सारे पैसे कमा सकते हे।
3. ऍप्लिकेशन
सबसे पहले आप ऍप मेकर वेबसाइट को ओपन करे और अपने ऍप का नाम लिख लीजिये उसके लिए आप कलर स्कीम तैयार करे और ऍप के डेसिंग को अच्छे से कस्टमाइज़ करे। यह सब करके आप अपनी एप्लिकेशन का सही से निरीक्षण करे। और निरीक्षण करने के बाद ऍप को अपने डिवाइस पर इस्टॉल करिये। और जो भी फ्यूचर आपको लगता हे आपके ऍप में होने चाहिए उन्हें ऐड कर दीजिये। ऐड करने के बाद आप फिर एक बार अपनी एप्लिकेशन का टेस्ट कर लीजिये। अब आपका ऍप पब्लिश करने के लिए तैयार हे। और जैसे ही आप प्लेस्टोर पर अपना ऍप पब्लिश करेंगे आपको वैसे ही आपको एडसन का एप्लाय करना होगा। और एप्लाय करते ही आपको एडसन मिल जाएगा और आप वहा से पैसा कमा सकते हे।
___________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “