Sitare Shayari In Hindi
हम फिर तेरी याद में तड़पेंगे
रात को जब चाँद सितारें चमकेंगे
आप तो चले गए जो छोड़कर हमको
मगर हम तुमको मिलने को तरसेंगे।
आकाश सिमट गया अपने आप में
आज भीगी हे पलकें तुम्हारी याद में
ओंस की बून्द ऐसे गिरी जमीन पर
मानो चाँद सितारें भी रोये हो तेरी याद में।
मेरे इस दिल की इबादत तुम्हारे लिए
चाँद सितारे तुम्हारे लिए
मुझसे कुछ कहो या ना कहो
सजती रही तुम्हारी महफ़िल
दुनिया की यह हर खुशिया तुम्हारे लिए।
सच होंगे अब ख्वाब हमारे
चाँद की रौशनी, आसमान में सितारें
मिलेंगे दो हमसफ़र जिंदगी के सफर में
होंगे पुरे सपने अब हकीकत हमारे।
हजारो हे चाहने वाले जिस चाँद को
वो क्या समझेंगा एक सितारें
की कमी को।
सितारें के पते पहुंची थी चाँद की
चिट्ठी भूल से
खुशिया पल दो पल ही सही
वहा ठहरी थी।
सितारें निकले शाम आई तेरी यादो के
रंग ही गम के नहीं नक्श भी
प्यारे निकले।
रातो को न बर्बाद करना किसी
के इंतजार में
टूटते हुए सितारें ने बात ये
हमको समझाई।
उस पर शबाब का रंग गहरा हे कितना
हसीन चाँद सा चहेरा हे
खुदा को यकीन न था वफ़ा पर तभी
चाँद पर तारो का पहरा हे।
Sitare Shayari Image
सितारें अनेक हे चाँद के लिए लेकिन
सितारों के लिए चाँद एक हे
आपके लिए तो हजारों होंगे
लेकिन हमारे लिए तो आप ही एक हे।
मर मिटा में एक सितारें की
सूरत पे वरना
आसमान में चाँद भी करता था
इशारा मुझे।
तू शिखर तक अपनी सोच को
ले जाओ
उसके आगे सारे सितारें भी
झुक जायेंगे।
उतनी उम्र हो तेरी जितने आसमान
में सितारें हे
किसी की नजर ना लगे ये
दुआ हे मेरी।
सब दूर किनारे होते हे गर्दिश में
सितारें होते हे
यु देख के यादो के लहरे हम
बैठ किनारे रोते हे।
पलकों पर चाँद सितारें रहेंगे
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे
बदल जाये तो बदले ये ज़माना
हम तो हमेशा आपके दीवाना रहेंगे।
मोहब्बत के सितारें जिसमे
ना चमकते हो
वो शाम अगर हे तो मेरी शाम
नहीं हे।
रात में सितारें मिलते हे दिन में
सूरज मिलता हे
जिनकी सूरत अच्छी हो उनको
बनजारे मिलते हे।
Sitaro Par Shayari
ख्वाब पुरे कर सकता हे जैसे कोई
टूटता सितारा कसी के
काश कोई टुटा ख्वाब किसी के सितारे
मुकम्मल कर पाता।
हम क्या लिखे की आपका जवाब आये
सितारें चाहते हे की रात आये
सितारों की चमक तो नहीं मुझमे
हम क्या करे की हमारी याद आये।
चाँद सितारें छूने दो बच्चो के
छोटे हाथो को
चार किताबे पढ़ कर ये भी हम
जैसे हो जायेंगे।
नजर को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे
सोच को बदलो सितारें बदल जायेंगे
कश्तियाँ बदलने से कुछ नहीं होता
दिशाओ को बदलो।
सितारें तलाश करता फिरा
तमाम उम्र
पलट कर देखा तो महताब
मेरे सामने था।
जब उतर के आएंगे सारे सितारे
पलक से जमीन पर
फिर हम तेरी याद के साथ रात
भर दीवाली मनाएंगे।
आसमान में एक आशियाना हमारा भी होता
तू चाँद और में सितारा होता
लोग दूर से देखते तुम्हे और पास से
देखने का हक केवल हमारा होता।
ख्वाब पूरी करता हे टूट कर एक
तारा दुसरो के
फिर भी तारो की कोई मिशाल
नहीं देता हे।
Sitare Shayari 2022
नींद आती हे सपने लेकर
रात आती हे सितारें लेकर
हमारी दुआ हे कल की सुबह आये
आपके लिए खुशिया लेकर।
उम्मीद के सितारें आसमान में
कम पड़ गए थे
इसलिए हमने जमीन रौशन कर
दी अपने जहान में।
आसमान में चमकते सितारें जैसी हे
किस्मत हमारी
लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे
टूटने का इंतजार कर रहे हे।
ना सितारें तोड़ पाउँगा ना
चाँद ला पाउँगा
आम आदमी हु यार तुझे अपने
हाथो की चाय जरूर पिलाऊंगा।
इशारे निकल आये आँखों से
मोहब्बत के
बरसात के मौसम में सितारें
निकल आये।
आँचल में नहीं भर पाऊँगी आसमान
के चाँद सितारें
पर इतना वादा हे प्रियतम हर पल
साथ निभाऊंगी।
तेरे लिए चाँद सितारें तोड़ दू
ये दोस्त हर ख़ुशी को तेरी तरफ मोड़ दू
सारी खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दू
इतना ठीक हे या दो चार झूठ और बोल दू।
मेरी तन्हाई की कितनी फ़िक्र हे
कुदरत को
जागते रहते हे रात भी सितारे
मेरे लिए।
वो सितारें अक्शर टूट जाया करते हे
जो नजर से गुजर जाया करते हे
कुछ लोग दर्द को बया नहीं होने देते
बस चुप चाप बिखर जाया करते हे।
रोशन हो गए सितारें चाँद की रौशनी से
पर आपकी मुस्कान से खिल
उठे गुल और ये नजारे।
Stars Shayari In Hindi
ना सितारों की चाहत हे ना
चाँद का खाव्ब हे
जिंदगी की उड़ान के लिए तो
खुला आसमान ही काफी हे।
सितारें गगन छोड़ देंगे
पंछी चमन छोड़ देंगे
तेरे इश्क में मर भी जाऊ मगर
दिल से पुकार लेना हम कफ़न छोड़ देंगे।
चाँद सितारें तोड़ लाउ तुम्हारे लिए
ये वादा तो नहीं करूँगा
लेकिन तुम्हे चाँद सितारें की तरह
रख जरूर सकता हु।
मुकन्दर एक जैसा हे मेरा और
उस चाँद का
वो तारों में तन्हा हे और में
हजारों में तन्हा।
आजकल सितारों की महफ़िल में
खोया हुआ हे मेरा चाँद मुझसे
बेवफाई कर बैठा हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )