आईपीएल कितने साल से हो रहा है ?

आईपीएल कितने साल से हो रहा है ?

 

 ⇨ आईपीएल एक क्रिकेट खेल हे जो टी 20 के रूप में खेला जाता हे। आईपीएल एक ऐसी लीग हे जो दुनिया भर में सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इसका नाम सबसे ऊपर आता हे। यह लीग दुनिया में लगभग सबसे पहले शुरू की गई थी। यह लीग हर साल हमारे देश में खेला जाता हे। इस लीग में भारत के अलावा अन्य देश भी भाग लेते हे। इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें भारतीय शहरो या राज्यों का नेतृत्व करती हे। इस खेल को काफी लोग पसंद करते हे। यह एक ऐसी टूर्नामेंट हे जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाता हे। 

⇨ आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को आईपीएल 1 भी कहा जाता हे। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बिच आयोजित किया गया था। 2008 के आईपीएल में 8 टीमों ने भाग लिया था। इस दौरान 59 मैच आयोजित किये गए थे। 2008 में फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया था। 

⇨ इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय क्रिकेट नियत्रण बोर्ड द्वारा संचालित टी 20 प्रतियोगिता हे। इंडियन प्रीमियर लीग के भारत में एक पेशवर टी 20 क्रिकेट लीग भारतीय शहरो का प्रतिनिधित्व मताधिकार टीमों द्वारा हर साल चुनाव लड़ा हे। लीग 2007 में भारत बीसीसीआई के सदस्य ललित मोदी ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्थापित किया गया। आईपीएल करीबन 13 साल से हो रहा हे। 

” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “