Like Shayari In Hindi
पसंद करता हे तुम्हे इतना
कमब्खत ये दिल ये सनम
की मेरी पहली और आखरी आरजू
बस तुम हो।
दरवाजा मेने बंद कर लिया तुम्हे
दिल में रखकर
मेरी जान तुम्हे मेने इस कदर
पसंद कर लिया।
हमारी बाते करते हो अपने दोस्तों से
सीधे सीधे क्यों नहीं कह देते
की हमको पसंद करते हे।
पसंद भी बदल जाता हे वक्त
बदलता हे तो
इश्क में टुटा हुआ दिल भी
संभल जाता हे।
वो उल्फ़ाज न लिख पाउ में
चाहु तो भी
जिसमे बयान हो जाये की कितनी
मोहब्बत हे तुमसे।
जरा से होठ हिलने पर कयामत
टूट पड़ती हे
न जाने हमें क्या होगा जब वो
मुस्कुरायेंगे।
बहोत पसंद हे मुझे महेगे तोहफे
अगली बार यु करना जरा सा
वक्त ले आना।
बता देना पसंद न आये तो मेरा साथ
महसूस भी नहीं कर पाएंगे
उतना दूर चले जायेंगे।
Like Shayari Image
समझ जाना अगर कोई आपको
हर बात शेयर करता हे तो
वो आपको खुद से ज्यादा
पसंद करता हे।
दिल थोड़ा थोड़ा जलता हे तुझे कोई
और भी चाहे इस बात से
बस फर्क हे मुझे इस बात पे की हर कोई
मेरी पसंद पे ही मरता हे।
बेवफाई की ठोकर जब तक न लगे
तब तक हर किसी को अपनी
पसंद पे नाज होता हे।
उन लोगो से हारना मुझे पसंद हे
जो लोग मेरे हारने की वजह से
पहली बार जीते हो।
बस इतना ही कहा था उसने
मुझे ख़ामोशी पसंद हे
मैने शौर करती हुई धड़कन
रोक ली अपनी।
जब अपनी पसंद कोई चुरा लेता हे
अफ़सोस तो उस वक्त होता हे
ख्वाब हम देखते हे और
हकीकत कोई और बना लेता हे।
जो मुझे ना पसंद करते हे मुझे
वो लोग पसंद आते हे
और हम खुश भी बहोत हे की उन्हें
ना पसंद में भी पसंद हे हम।
पसंद तो तुम तभी आ गई थी जब मैने
तुम्हे पहली बार देखा था
दिल ने भी कहा बिलकुल परफेक्ट हे
तू मेरे दिल को भी भा गई थी।
Like Shayari 2022
जंजीर बांधे कोई हमारे पैरो में
ये हमें पसंद नहीं
हम आज़ाद हे आज़ाद रहेंगे और
आज़ाद ही रहना चाहेंगे।
हर जगह पे हे पसंद करने वालो
के दिल में राज तो
और नापसंद करने वालो के दिमाग में।
अपनी पसंद पाने के लिए जब छोटे थे तो
जोर जोर से रोते थे
अब बड़े हो गए हे तो चुपके से रोते हे
अपनी पसंद छुपाने के लिए।
जिनकी मुझको परवाह न थी उन
सब ने मुझको पसंद किया
बस एक तेरी गरज थी मुझको
और तुझको मेरा ख्याल ही नहीं।
जो लोग मुझे पसंद नहीं करते
वो लोग मुझे पसंद हे
क्योकि वो कम से कम अपना होने
का दिखावा तो नहीं करते।
दो रास्ते हे अच्छी जिंदगी गुजारने के लिए
जो पसंद आये उसे हासिल करो
या जो हासिल हे उसे पसंद करो।
इजहार नहीं करेंगे अब कोई पसंद
आ भी गया तो भी
पहले बहोत धोखे खा लिए अब
दोबारा प्यार भी नहीं करेंगे।
मिलावट नहीं पसंद मुझे मोहब्बत में
वो मेरा हे तो ख्वाब भी मेरा देख।
मुझे भी आता हे ये दोस्त किसी के
दिलो के साथ खेलना
मगर जिस खेल में किसी का दिल टूट
जाए वो खेल मुझे पसंद नहीं।
मुझे तेरी आँखों की नमी का वजह
नहीं बनना हे
मुझे तेरी मुस्कुराहट पसंद हे।
Pasand Par Shayari
कोई मुझे पसंद करता हे या नहीं
मुझे फर्क नहीं पड़ता
क्योकि में किसी को इम्प्रेस करने के
लिए पैदा नहीं हुआ हु।
उसकी बुराइया भूल जाते हे जब लोग
किसी को पसंद करते हे
और जब किसी को नफरत करते हे तो
उसकी अच्छाइया भूल जाते हे।
कोई गलज उसे पसंद नहीं
मोहब्बत भरी
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद
दिया करते हे।
क्या इन्तेक़ाफ़ हे यारो नजर
और नसीब का भी
नजर उसे ही पसंद करती हे जो
नसीब में नहीं होता।
यादो में जीना पसंद करते हे लोग
वर्तमान से ज्यादा
एक जो जी चुका हे दूसरा जो वो
जीना चाहता हे।
हमें पसंद नहीं खैरात में मिली
हुई ख़ुशी
हम तो गमो में भी नवाबो की
तरह रहते हे।
बहोत आसान हे किसी को पसंद आना
मगर हमेशा उसकी पसंद बने रहना
बहोत मुश्किल हे।
मुझे तेरे घमंड का पता चल गया
तुझसे अलग होने के बाद
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसान से ही
बात करना पसंद करते हे।
आज भी एक बात पसंद हे अभिमन्यु की
हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत
कभी मत हारना।
Best Like Shayari In Hindi
हमारे अक्श पर तुम्हारे ही
हुस्न का नूर हे
वरना कौन पसंद करता हम जैसे
शक्श को।
रब को पसंद आ जाये जिंदगी ऐसी जिओ
दुनिया वालो की पसंद तो रोज
बदलती रहती हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )