Ummeed Shayari In Hindi , Ummeed Shayari Image , Umeed Par Shayari , Ummeed Shayari 2022 , Best Ummid Shayari In Hindi , Ummeed Shayari
Ummeed Shayari In Hindi
बस उम्मीद कम रखना
अगर प्यार जी भर कर करो तो
क्योकि तकलीफ मोहब्बत नहीं
उम्मीदे देती हे।
मंजिल ऐसी हो जो जीना सिखाये
उम्मीद ऐसी हो जो जीना सिखाये
जीना ऐसा हो जो रिश्तो की कदर करे
रिश्ते ऐसे हो जो याद करने पर मजबूर करे।
हम कुछ लोगो पर भरोसा तो
आज भी करते हे
लेकिन उम्मीद तो अब हम खुद से
भी नहीं होती।
इस दुनिया में किसी हमदर्दी की
उम्मीद न करना
बड़े प्यार से जख्म देते हे शिद्द्त
से चाहने वाले भी।
सूखे पेड़ भला कहा हवा देते हे
कौन साथ हे हलात गवाह देते हे
उम्मीद उन रिश्तो की की जाती हे
जो चोट लगने पर हमें दवा देते हे।
एक चीज सीखा दी मुझे जिंदगी ने
अपने आप में खुस रहना और
किसी से कोई उम्मीद न रखना।
अहसास हुआ जब उम्मीद टूटी
किसी से कोई उम्मीद नहीं
रखनी चाहिए।
उम्मीद लगाओगे अगर किसी से
हद से ज्यादा तो
एक दिन उसी उम्मीद के साथ
खुद भी टूट जाओंगे।
Ummeed Shayari Image
किसी से मोहब्बत की उम्मीद न रखो दोस्तों
खुदा की कसम लोग खूबसूरत बहोत हे
पर वफादार नहीं।
मुज जैसी मोहब्बत करके तो देखो तुम
एक बार मुझसे
प्यार उम्मीद से कम हो तो सजा ये
मौत दे देना।
गुजर जाती थी यु तो हर शाम उम्मीदों पे
आज कुछ बात हे जो शाम पे
रोना आया।
उम्मीद करना ही छोड़ देंगे अगर
हम किसी से
तो कभी हमारी उम्मीदे टूटेंगी ही नहीं।
सबसे अलग हे हमारे जीने का तरीका
क्योकि हम उम्मीदों पर नहीं
बल्कि अपनी जिद पर जीते हे।
कोई बातचीत तो जरूर हो
उम्मीद बहोत थी उनसे
लेकिन वो कमबख्त हमे
नजरअंदाज करते हुए पास से गुजरे।
कोई उम्मीद नहीं तेरे आने की मगर
ऐसा कोई लम्हा नहीं जिसमे
हमको तेरा इंतजार नहीं।
हसीन लगता था जनाब उस दिनों
वो इंतजार भी
अब तो उनके आने की उम्मीद भी
ख़त्म हो गई हे।
अब किस से कैसे करे भला कोई
उम्मीद
मिट्टी के बने लोग कागजो में
जो बिक जाते हे।
Ummeed Par Shayari 2022
तब तक लड़ते हे हम किसी शक्श से
जब तक हमे उससे प्यार की उम्मीद
होती हे जिस दिन वह उम्मीद
ख़त्म हो जाती हे तब से लड़ना
भी ख़त्म हो जाता हे।
अब भी जिन्दा हे अगर तुम्हारी उम्मीद
तो तुम्हे जितने से कोई नहीं
रोक सकता।
जिस से वफ़ा की उम्मीद इस दौर में की थी
आखिर उसी के हाथ का पत्थर
लगा मुझे।
कुछ अलग करके दिखाता हे अक्शर
वही लोग
जिन से कोई उम्मीद नहीं करता।
थोड़ा अलग हे हमारे जीने का तरीखा
हम उम्मीद पर नहीं अपनी
जिद पर जीते हे।
इसी उम्मीद पर जिए जायेंगे
उनका वादा हे की लौट आयेंगे
ये इंतजार भी उन्ही की तरह प्यारा हे
कर रहे थे कर रहे हे और किये जायेंगे।
कभी टूटने न देना उन लोगो की
उम्मीद को
जिनकी आखरी उम्मीद सिर्फ
आप ही हो।
वक्त के साथ लोग बदल जायेंगे
ये उम्मीद नहीं थी
हम वही ठहर गए वक्त के बदलने
की उम्मीद लेकर।
तेरा मेरा किस्सा ख़त्म आज से
जब भी लगता हे
तब ही न जाने क्यों एक नई
उम्मीद दिख जाती हे।
Best Ummeed Shayari In Hindi
तुम्हारे आने की एक उम्मीद मिली थी
अब तो वो भी टूट गई
वफ़ादारी की आदत थी हमें अब शायद
वो भी छूट गई।
किसि से कोई उम्मीद मत रखो
बुरे वक्त में
क्योकि समझोते शेर को भी
कुत्ता बना देते हे।
हमे उनसे मोहब्बत की कोई उम्मीद नहीं थी
बस जिद थी की दिल टूटे तो उन्ही के
हाथ से टूटे।
आज कल में बहोत खुश रहता हु
क्योकि अब उम्मीद खुद से रखता हु
औरो से नहीं।
कुछ लोगो पर भरोसा तो आज भी
करते हे हम
लेकिन उम्मीद तो हम खुद पे
भी नहीं करते।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )