Shaheed Diwas Shayari In Hindi , Shaheed Diwas Par Shayari 2022 , Shaheed Diwas Shayari Image , Best Shaheed Diwas Shayari , Shahid Diwas Shayari
Shaheed Diwas Shayari In Hindi
और कोई धर्म नहीं होता
जान लिया था उन्होंने वतन से ज्यादा
मानते थे वो वीर इस तिरंगे से बड़ा और
कोई कफ़न नहीं होता।
उनको मेरा सलाम हे जो इस
देश के लिए शहीद हुए
अपने खून से जिसने जमीन को सींचा
उन बहादुरों को सलाम हे।
जो मिट गया वतन पर में वो शहीद हु
में जला हुआ राख नहीं अमर दिप हु
देश के शहीदों को नमन।
सारी जिंदगी जेलों में बिता दी
देश के खातिर जान लुटा दी
जिनके खातिर सब कुछ था अपना चमन
ऐसे विरो को हमारा शत शत नमन।
अब हमारे दिल में हे शरफरोशी
की तमन्ना
देखना हे जोर कितना हे बाजुए
कातिल में।
मुबारक हो देश वालो को जश्न आज़ादी का
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के
मतवालों को।
ये अदा दारो न इंतजार करो इनका
शहीद जाते हे जन्नत को
घर नहीं आते।
रौशनी होंगी चिरागो को जलाये रखना
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
जिनकी हिफाजत हमने लहू देकर की हे
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में
बसाये रखना।
हरगिज भुला नहीं सकते हम अपनी
आज़ादी को
सर कटा सकते हे लेकिन सर
झुका नहीं सकते।
Shaheed Diwas Par Shayari 2022
ठंडा खून भी फौलाद हुआ लड़े वो वीर
जवानो की तरह
मरते मरते भी कई मार गिराए तभी तो
देश आज़ाद हुआ।
न भूलेंगे शहीदों आपकी कुर्बानिया
सदा ऋणी रहेंगे आपके
देश की आज़ादी के लिए लुटा दी आपने
हिरे से भी कीमती जवानियाँ।
आज अपने पूरी शान से तिरंगा
लहराता हे
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के
बलिदान से।
कभी माँ के चरण चुम के देख लेना
कभी वतन के लिए सोच के देख लेना
कितना मजा आता हे मरने में यारो
कभी मुल्क के लिए मरके देख लेना।
जब चारो तरफ गम के बादल छाए
तो प्रेम गीत कैसे लिखू
नमन हे उन शहीदों को मेरा
जो तिरंगा ओढ़ के आये हे।
आज नजर आने लगे हे सेकड़ो परिंदे आसमान में
शहीदों ने दिखाई हे राह इन्हे आज़ादी
से लड़ने की।
जब खून खौल फौलाद हुआ
लड़े जंग विरो की तरह
मरते दम तक डटे रहे वो
तब भी तो देश आज़ाद हुआ।
Shaheed Diwas Shayari Image
शहीदों की क़ुरबानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे
आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे
बची हो जो एक बून्द भी लहू की तब तक
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
कागज खींची लकीरो से सिमा नहीं
बना करती हे
ये घटती बढ़ती रहती हे विरो की
शमशीरों से।
खुद को तपाये बैठे हे वतन की
मोहब्बत में
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत
से लगाए बैठे हे।
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया
वो भरतीय फौजी ही था जो
आज शहीद हो गया।
यह भी पढ़े..
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )