Shak Shayari In Hindi
शक के घेरे में हे अब हर आदमी
इंसानियत का वजूद अब
अँधेरे में हे।
ख़त्म हो जाते हे अक्शर शक से भी रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों
का नहीं होता।
कोई इलाज नहीं तेरे शक का
इसलिए आज भी तेरा कोई
खास नहीं।
उस खत के ज़माने में कितना सब्र
हुआ करता था
अब तो दो मिनिट देर के रिप्लाय से
लोगो को शक हो जाता हे।
अपनों पर भी शक करना सीखा दिया
दुनिया ने मुझे
मेरी फितरत में तो गैरो पर भी
भरोसा करना था।
बस फर्क इतना सा था तुम्हारे
और मेरे नजरियेमे
तुम प्यार में शक ढूंढते हो और में
शक में प्यार।
उनसे दिल की क्या बात हो गई
अकेले में
लोगो के मन में फिर शक की
शुरुआत हो गई।
Shak Shayari Image
जादू पे भी यकीन था एक उम्र थी जब
और अब ये उम्र हे की हकीकत
पे भी शक हे।
कोई इलाज नहीं अपनों पर शक का
और गैरो पर अपने हक का
कोई हिसाब नहीं।
कभी शक मत करना उस इंसान की
मोहब्बत पर
जो आपको आपसे नहीं पर अपने रब
से मांगता हो।
बर्बाद होने से अच्छा हे किसी
पर शक करके
किसी पर यकीन करके बर्बाद हो जाओ।
शक और गुस्सा वो ही करता हे
मोहब्बत में
जो कभी भी तुम्हे खोना नहीं चाहता।
मत किया करो इतना शक
आप हम पर
आपका में हु सिर्फ आपका ही हे
मुज पर हक।
अपने फैसले पर अमल करना
हो सके तो
शक होता हे जिनके फैसले
बदल जाते हे।
अच्छा सुनने पर लोग आपके बारे में
शक करते हे
लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन
कर लेते हे।
Shak Shayai 2022
जरा जरा सी बात पर क्यों शक करती हो
देख तेरी ही लकीर हे मेरे दोनों
हाथो पर।
कभी भी मत करना मेरी पसंद में शक
अगर फिर भी शक हो तो मिसाल
अपनी ले लेना।
मेरी मौजुदगीका शक हो जाये
काश उसको भी
और यही सोचते सोचते उस पर
मेरा हक हो जाये।
नहीं करना चाहिए प्यार में
कभी भी शक
क्योकि प्यार की नीव ही भरोसे
पर रखी जाती हे।
ज़माने के चककर में इतना भी शक मत
करना अपनी दोस्ती पर
कमाए हुए दोस्त अक्शर बिछड़ जाते हे
कमाने के चककर में।
अगर आप किसी से नफरत कर पा रहे हे
इतने दर्दनाक माहौल में भी
तो यकीन आपके इंसान होने पर शक हे।
दुनिया शक करती हे लाख समझाया उनको
मगर उनकी आदत नहीं गई मुस्कुराकर
गुजरने की।
अपनी और देख लेना चाहिए किसी पर
शक करने से पहले
की हम अपनी जिंदगी में क्या क्या
किया हे और क्या कर रहे हे।
Shak Par Shayari
हमने मोहब्बत की राह में जब से
धोखा खाया हे
अपने तक आ गए हे अब तो शक
की निगाह में।
सिर्फ यकीन ही टूटता हे जब भरोसा
करते हे तो
लेकिन जब शक करते हे तो रिश्ता
ही टूट जाता हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )