Waham Shayari In Hindi , Waham Par Shayari , Vaham Shayari Image , Waham Shayari , Vaham Shayari , Shak Shayari
Waham Shayari In Hindi
शक के घेरे में हे अब हर आदमी
इंसानियत का वजूद अब
अँधेरे में हे।
उस खत के ज़माने में कितना सब्र
हुआ करता था
अब तो दो मिनिट देर के रिप्लाय से
लोगो को शक हो जाता हे।
कोई शक नहीं था हमे आप पर
लेकिन आपकी मोहब्बत हमे
नजरअंदाज ही करती रही।
नुकशान होगा मोहब्बत में शक तो था
पर सारा मेरा ही होगा ये मालूम
नहीं था।
कभी शक मत करना उस इंसान की
मोहब्बत पर
जो आपको आपसे नहीं पर अपने
रब से मांगता हो।
कुछ रिश्ते शक से भी ख़त्म हो जाते हे
कसूर हर बार गलतीयो का नहीं होता।
जादू पे भी यकीन था एक उम्र वो थी
और आज एक उम्र हे जो
हकीकत में भी शक हे।
Waham Par Shayari
बहोत कुछ हे लोगो के पास मगर
मुश्किल यही हे की
भरोसे पे शक हे और अपने शक पे
भरोसा हे।
बर्बाद होने से अच्छा हे किसी पे
शक करके
किसी पे यकीन करके बर्बाद हो जाओ।
वो ही करता हे मोहब्बत में शक और गुस्सा
जो तुम्हे कभी खोना नहीं चाहता।
अपनों पर भी शक करना सीखा
दिया दुनिया ने मुझे
मेरे फितरत में तो गैरो पर भी भरोसा
करना था।
आज कल दिल खामोश सा रहता हे
मुझे शक हे की कही मर तो
नहीं गए हम।
मेरी मौजुदगीका शक काश
उनको भी हो जाये
और यही सोचते सोचते उस पर
मेरा हक हो जाये।
Waham Shayari Image
जरा जरा बातो पर क्यों शक करती हो
देख तेरी ही लकीर हे मेरे
दोनों हाथो पर।
सिर्फ भरोसा होना चाहिए प्यार में तो
शक तो पूरी दुनिया करती हे।
मेरी मोहब्बत पे यु शक न किया करो
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे
ही रहते हे।
हमारी दोस्ती पर कभी शक न करना
बहोत मिले ये कहने वाले
जरा सा वक्त क्या बदला तुम भी बदल
गए मौसम की तरह।
कोई इलाज नहीं तेरे शक का
इसलिए आज तेरा कोई खास नहीं।
अच्छा सुनने पर आपके बारे में
लोग शक करते हे
लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन
कर लेते हे।
बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
जिंदगी में मगर
किसी के भरोसे का फायदा नहीं।
तुमने शक किया यु बेवजह जो
गलती तो मेरी ही थी
जो मेने ये हक दिया।
ज़माने के चक्क्रर में इतना भी शक न कर
अपनी दोस्ती पर
कमाए हुए दोस्त अक्शर बिछड़ जाते हे
कमाने के चक्कर में।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )