Naseeb Shayari In Hindi
कोई फायदा नहीं होता किसी की
ख़ुशी से हसद करने का
सबको वही मिलता हे जो खुदा ने उसके
नशीब में लिख दिया हे।
मुस्कुराहट के पल हर किसी के
पास नहीं होते
इस वक्त को संभालकर रखना।
वो चल कर आयेंगा जो नशीब में होगा वो
और जो नहीं हे वो आकर भी चला
जाएगा।
कोन किसी का हबीब होता हे
कोन किसी का रकीब होता हे
बन जाते हे रिश्ते नाते जहा
जिसका नशीब होता हे।
सब मिटता चला गया मेरे नशीब
में लिख्हा
एक वो दूर क्या गया हर सपना
टूटता चला गया।
दुआ होती हे नसीब से ज्यादा कीमती
क्योकि जब जिंदगी में सब कुछ बदल जाये
तब इंसान के पास दुआ ही बचती हे
जो नसीब बदल सकती हे।
ये रब बदल दे किसी का तो नसीब
मुझे उसके या उसे मेरे
नसीब में लिख दे।
किसी की भी नहीं चलती नसीब के आगे
इतना याद रखना
बाहो में चाहे कोई भी आये महसूस वही होगा
जो रूह में समाया होगा।
Naseeb Shayari 2022
मेरे बुलंद इरादे मेरी तकदीर
को बदल देंगे।
मेरा नसीब नहीं मोहताज मेरे हाथो
की लकीरो की।
नजरे और नसीब का गजब का
रिश्ता हे
नजरे उसे पसंद करती हे जो
नसीब में नहीं।
कुछ इस तरह होती हे मुज पे
नसीब की बारिश
ख्वाइशे सूखती रही और पलके
भीगती रही।
तेरा दीदार करना मेरे नसीब में न था
मेने आंसुओ से लिख दिया
तेरा इंतजार करना।
अजीब तरह से खेला हे हमने
नसीब के खेल को
जो न थे नसीब में उसी को टूट
कर चाह बैठे।
दिल चाहता हे प्यार करना
नजर चाहती हे दीदार करना
क्या बताऊ इस दिल का आलम
नसीब में लिखा हे इंतजार करना।
Best Naseeb Shayari In Hindi
जिंदगी तुजसे बहोत हे शिकायते तो पर
में चुप हु इसलिए
क्योकि जो दिया हे तूने वो बहोत
लोगो को नसीब नहीं होता।
ज़माने की ठोकरे जिसके नसीब में हो
उस बदनसीब से ना सहारो की
बात कर।
बड़े नसीब से मिलते हे फ़िक्र
करने वाले लोग
उन्हें खोने से पहले एक बार जरूर
सोच लेना।
जो समझती हे रिस्तो की गहराई को
दो परिवार में जो खुशिया बिखेरती हे
वो बहन नसीब वालो को ही मिलती हे।
बस इतना ही बाकी हे थाम लो
मेरा हाथ
फिर ख़ुशी मिले या गम होगा वही
जो नसीब में बाकि हे।
मिलकर रहता हे नसीब का लिखा
कब कैसे कहा ये सिर्फ मेरा
रब जानता हे।
खूबसूरती का कोई फ़ायदा नहीं अगर
नसीब अच्छे न हो तो
दिलो के शाहशाह अक्शर फ़क़ीर
होते हे।
Naseeb Shayari Image In Hindi
नसीब में कहा होती हे बेटियां
सब के
रब को जो घर पसंद आये
वहा होती हे।
कहा लिखी होती हे चाहते हर किसी
के नसीब में
कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ
तन्हाइओ के लिए।
मेरे दिल में लिखने वाले उसकी
हसरत को
काश उसे भी मेरे नसीब में
लिखा होता।
Naseeb Par Shayari 2022
माँ का प्यार और माँ की ममता
सिर्फ किस्मत वालो को ही
नसीब होता हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )