Jism Shayari In Hindi , Jism Shayari Image , Jism Quotes In Hindi , Jism Par shayari , Jism Shayari 2023 , Jism Ki Aag Shayari
Jism Shayari In Hindi
इजहार आसान होता हे
जिस्म से होने वाली मोहब्बत का
रूह से हुई मोहब्बत को
समझाने में जिंदगी गुजर जाती हे।
तब तब धोखा खायेंगे प्यार में लोग
जब जब दिल की जगह जिस्म
चाहेंगे लोग।
जिस्म के भूखे हे साहेब यहां सब
मोहब्बत की प्यास यहां किसी
को नहीं दिखती।
सांसो से साँस जगा जाऊ
लबो से छू लू जिस्म तेरा
तू कहे अगर एक बार मुझे
में खुद ही तुजमे समां जाऊ।
पहले दर्द कम न थे जिस्म ये दामन में
कुछ और मुनाफा कर गए
जो हमदर्द थे।
देखो साहेब सोच और नजरिया
बदल कर
एक लड़की जिस्म के अलावा
भी बहोत कुछ हे।
ख़त्म हो चूका हे अब मोहब्बत
करने का रिवाज
अब मोहब्बत से पहले जिस्म
देखा जाता हे।
Jism Quotes In Hindi
मोहब्बत नहीं होती जिस्म छूने से
इश्क वो जज्बा हे जिसे ईमान
कहते हे।
मुश्किल नहीं होता जिस्म को पाना
रूह पर कब्जा कर दिखाओ
तो मानु।
उसे उसकी औकात दिखाएंगे
अगर वक्त सही रहा तो
और यह हर खूबसूरत जिस्म पर मरने वाले
हमे क्या इश्क सिखाएंगे।
रूह को बस में करने का
शौख रखते हे हम जिस्म नहीं
उजालो में नहीं अंधेरो में
सवरते हे।
कोई दिल पर अटक गया
कोई जिस्म पर अटक गया
इश्क उसका ही मुक़्क़मल हुआ
जो रूह तक पहोच गया।
उनके दिल तक जाना था जिस्म तक नहीं
लम्बी दुरी तय करने में वक्त
तो लगता हे।
मोहब्बत की थी हमने तो
उसकी रूह से
लेकिन उसे तो जिस्म से मोहब्बत
करने वाले लोग ही पसंद आये।
क्या जाने जिस्म से मोहब्बत करने वाले
मोहब्बत क्या होती हे
तड़प वही होती हे जहा मोहब्बत जिस्म
से नहीं रूह से होती हे।
Jism Shayari Image
दिसम्बर से प्यास लगने लगी
तुम्हे छुआ तो
तुम्हारे जिस्म का मौसम तो
जून जैसा था।
हमने तुझको चाहा हे उस उम्र से
जिस उम्र में हम जिस्म से
वाकिफ न थे।
दोनों ही यादगार होते हे बारिश और मोहब्बत
बारिश में जिस्म भीगता हे और
मोहब्बत में आँखे।
तेरे जिस्म में ही छोड़ आये थे
हम अपनी रूह तो
तुजे गले से लगना तो महज
एक बहाना था।
Jism Par Shayari 2023
बेशक रूह से रखो अगर मोहब्बत का
शौख रखते हे तो
जिस्म के दीवाने तो जानवर भी होते हे।
रखते हे लोग चाहत जिस्म की
और वादे वफ़ा के
अगर यर मोहब्बत हे तो हवस क्या हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )