Radha Krishna Shayari In Hindi , Radha Krishna Status In Hindi , Radha Krishna Shayari Image , Radha Krishna Par Shayari 2022 , Radha Kushn ki Shayari
Radha Krishna Shayari In Hindi
बस एक बहाना था
राधा कृष्ण का मिलन तो
दुनिया को प्यार का मतलब जो
समझना था।
कदम कदम पर तेरा ही सहारा
भरोसा हे मुझे बंसीधर तेरे नाम का
धोखा कभी न खाऊ में
मेने पिया हे प्याला राधे नाम का।
तुजे पाना जरुरी तो नहीं हे काना
मेरे लिए तो तुम्हारा हो
जाना ही काफी हे।
तुम मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशी
ये कान्हा समज नहीं आता
तुजे याद करते ही मेरी आँखों में आंसू
आ जाते हे और होठो पे मुस्कान।
वो संसार की तूष्ण हे
जो दौड़ दौड़ के भी नहीं मिलते
जो बिन दौड़े प्रेम से मिल जाये
वो राधा कृष्ण हे।
यही इनाम हे राधा के सच्चे प्रेम का
कान्हा से पहले लोग राधा का
नाम लेते हे।
प्यार का असली मतलब क्या होता हे
राधा में कृष्ण से पूछा
श्री कृष्ण ने हसकर कहा जहा मतलब
होता हे वहा प्यार ही कहा होता हे।
जग की ये हे रीत
पाने को ही प्रेम कहे
प्रेम का सही अर्थ समजाएंगी
राधा कृष्ण की प्रीत।
जिस पर राधा को गुमान हे
जिस पर राधा को मान हे
यह वही कृष्ण हे जो राधा के दिल में
हर जगह विराजमान हे।
Radha Krishna Shayari Image
सुन मई वो प्रेम दीवानी
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया
जब जब कान्हा मुरली बजाये
दौड़ी आये राधा राणी।
प्रेम का अर्थ समझाने जो आये
कैसे ना होती प्रेम गाथा पूरी
थे कृष्ण और राधा राणी।
कभी अधूरी नहीं रही
राधा कृष्ण की प्रेम कहानी
वो हमेशा साथ रहे
उनमे कोई दुरी नहीं रही।
कितनी बाधा देखि प्यार में
फिर भी कृष्ण के साथ राधा दिखी।
विधि के विधान को नहीं टाल सका
में विधाता होकर भी
मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको
मीरा थी पर में हो गया रुकमणी का।
प्यार का पैगाम लिखा कान्हा को
राधा ने
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा
नाम लिखा।
Radha Krishna Status In Hindi
सिर्फ पा लेना होता प्रेम का मतलब
तो हर हदय में राधा कृष्ण का
नाम नहीं होता।
राधा कृष्ण की तरह करे प्यार करे तो
जो क बार मिले तो फिर कभी
बिछड़े ही नहीं।
धोखा कभी न खायेगा कर
भरोसा राधे नाम का
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर
सबसे पहले आयेंगा।
एक तरफ राधिका गोरी दूसरी तरफ
सावले कृष्ण
जैसे एक दूसरे से मिल गए हो
चाँद चकोरी।
Radha Krishna Par Shayari 2022
कृष्ण वहा वहा हे जहा राधा हे
जो ह्दय में बस जाये वो
बिछड़ता कहा हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )