Vishwasghat Shayari In Hindi , Vishwasghat Shayari Image ,Best Vishwasghat Shayari , Vishwasghat Par Shayari 2022 , Vishwas Shayari , Dhokebaaz Shayari
Vishwasghat Shayari In Hindi
व्यव्हार बनाने से अच्छा हे झूठ और
दिखावे से
सच बोलकर दुश्मन बना लो
आपके साथ कभी विश्वासघात
नहीं होंगा।
विश्र्वासघात हो जाये एक बार जिसके साथ
उसका विश्र्वास पर से विश्वास उठ जाता हे
जहा विश्वास होता हे वही विश्वासघात भी।
वहा विश्वास होता हे जहा आस होती हे
विश्वास होता हे वही तो विश्वासघात होता हे।
विश्वासघात करने वाला बेवकूफ होता हे
विश्वास करने वालो से ज्यादा
क्योकि वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए
एक प्यारे इंसान को खो देता हे।
वो लोग जहर से भी ज्यादा जहरीले होते हे
जो अपना घर विश्वासघात करके
छोड़ देते हे।
विश्वासघात न करना कभी प्यार में
क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता
और विश्वास हर किसी पर नहीं होता।
तूने मेरा सब कुछ ले लिया
क्योकि मेने तुज पे विश्वास किया था
मुझको अब क्या लुटेंगा ज़माना
जब तूने ही मुझको लूट
लिया था।
Vishwasghat Shayari Image
जिसने विश्वासघात किया गलत वो नहीं थे
गलत तो हम थे जिसपे विश्वास किया।
दो तरह के लोगो को सबसे ज्यादा डर होता हे
विश्वासघात का
एक जो धोखा खा चुके हे उनको और
दूसरा वो जो खुद धोखेबाज होते हे।
हमेशा याद रखना जिंदगी का एक असूल
पहचान सबसे रखना मगर
विश्वास सिर्फ खुद पे करना।
कोई तो मिले ए खुदा ऐतबार के काबिल
अब तो दोस्त भी विश्वासघात
करते हे प्यार के खातिर।
ये रिश्ते विश्वासघात करके
बिच सफर में अकेला छोड़ जाते हे
युही विश्वास तोड़ जाते हे।
जिंदगी से में नाराज था
विश्वासघात किया था जब तूने मुझे
सोचा की दिल से तुजे निकाल दू
मगर कमब्खत दिल भी तेरे पास था।
असली ख़ुशी आपको तभी ही मिलेंगी
जीवन में
जब आप गैरो से ज्यादा खुद पर
विश्वास करने लगेंगे।
नकली मुश्कान हे होठो पर
और चहेरे पर हसी
यही मेरे दर्द और तेरे विश्वासघात की
पहचान हे।
Vishwasghat Par Shayari 2022
करीब आते हे वो भरोसे की आड़ लेकर
और बिना आग लगाए वो जिंदगी
को जला जाते हे।
यदि आप उनसे प्यार नहीं करते हे
तो उसे विश्वासघात करने से
बहेतर उसे छोड़ दे।
लोग विश्वासघात क्यों करते हे
मुझे समझ नहीं आता
अगर आप खुश नहीं हे तो
अकेला क्यों नहीं छोड़ देते।
जब वही विश्वासघात करता हे जिस पर
भरोसा होता हे
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने
लगती हे।
मान की में बुरा हु लेकिन
विश्वासघात किसी से नहीं करता।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )