Udas Shayari , Udas Shayari In Hindi , Udas Shayari Image , Udas Par Shayari , Udas Shayari 2022 , Best Udas Shayari , Shayari On Udas , Udashi Shayari
Udas Shayari In Hindi
बेमिसाल दी उसने मोहब्बत की सजा
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने
उसको मेने जब अपना बनाना चाहा
तो बातो बातो में बात टाल दी उसने।
हर रोज ये बात मुझे उदास ही कर देती हे
ऐसा लग रहा हे जैसे कोई मुझे
भूल रहा हे।
अपने आप से नाराज हु में तुम से नहीं
में बस इसलिए आज तन्हा
और उदास हु में।
तू मुझे गुलाब दे मेने कब कहा
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज दे
मन मेरा आज बहोत उदास हे
गैर बनके ही सही तू बस मुझे
आवाज दे।
शाम गुजर जाती हे और हम हर
रोज उदास होते हे
किसी वक्त शाम उदास होंगी
और हम गुजर जायेंगे।
किसी के लिए ये दिल मत इतना उदास
किसी के लिए तू जान भी दे देगा
तो भी लोग कहेंगे इसकी
उम्र ही इतनी थी।
कभी उदास न होना जिंदगी में
निराश न होना कभी किसी की बात पर
ये जिंदगी एक संघर्ष हे चलती ही रहेंगी
कभी अपने जीने का अंजाम न खोना।
कभी आँखों का ये मकान खाली नहीं रहा
सब अश्क निकल गए तो
उदाशी ठहर गई।
Udas Shayari Image
अजनबी लगते हो यु उदास मत बैठो
प्यारी बाते नहीं करना हे तो चलो
झगड़ा ही कर लो।
में साथ हु कभी उदास नहीं होना
सामने न सही मगर आस पास हु
जब भी दिल में देखोंगे पलकों को बंध करके
में हर पल तुम्हारे साथ हु।
बदल गया ज़माना मुझे इस बात का गम नहीं
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो कही तुम
न बदल जाना।
जिंदगी में हसते रहा करो
उदास रहने से जिंदगी की कौनसी परिशानिया
सही हो जाएँगी।
क्यों दिखाऊ में जख्म खोलके
उदास हु तो हु तुम्हे बताऊ क्यू।
बहोत हे कहने को तो अपने पास
पर जब मन उदास हो तो कोई
पूछने वाला नहीं होता।
सुनहरी यादो को रहने दो जीवन के हर मोड़ पर
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो
ऐसे अंदाज से जिओ
न खुद उदास जिओ न किसी को जीने दो।
वो शक्श कितना कुछ जानता होगा मेरे बारे में
मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया
की तुम उदास क्यों हो।
Udas Shayari 2021
मुस्कुराहट के फूल आये उदास होठो पे
तो जान लेना की
दिल के अंदर कोई उदास बहोत उदासी में
ढल रही हे।
क्या हासिल हमारे घर का पता पूछने से
उदासियों की कोई शहरियत
नहीं होती।
उसे मेरी कहानी सुना देना जब भी वो उदास हो
मेरे हालत पर हसना उसकी
पुरानी आदत हे।
बहोत अपने होते हे कहने को तो
पर जब मन उदास होता हे तो
कोई पूछने वाला भी नहीं होता हे।
रात भी होंगी दोस्त दिन हुआ हे तो
हो मत उदास कभी बात भी होंगी
इतने प्यार से दोस्ती की हे की
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होंगी।
यु ही आँखे कभी कभी छलक पड़ती हे
उदास होने का कोई सबक नहीं होता।
इतने उदास क्यों हे न जाने मेरे दिन
न कोई सफर हे न कोई पास हे।
तुजे अपने घर की निशानी क्या बताऊ
जहा की गलिया उदास लगे
वही चले आना।
Udas Par Shayari
जिंदगी तेरे बिना बहोत उदास हे
कुछ नहीं हे मेरे पास तेरे बिना
अँधेरा हो या उजाला आता नहीं कुछ
भी रास तेरे बिना।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )