Sukoon Shayari , Sukoon Shayari In Hindi , Sukoon Par Shayari , Sukoon Shayari Image , Sukoon Shayari , Sukoon Shayari For Love , Sukun Shayari , Best Sukoon Shayari
Sukoon Shayari For Love
तेरी बाहो में ऐसा सुकून हे
जो मिले जन्नत तो ठुकरा दू
हो जाऊ फ़ना तेरी चाह में
ये मेरे इश्क का जनून हे।
तेरी यादो में रात भर जागना भी कबूल हे
तेरे अहसासों में जो सुकून हे वो
नींद में कहा।
उतना सुकून नहीं मिलता सालो
बात करने से भी
जितना एक बार गले लग कर
मिलता हे।
हमेशा तेरा ही सुरूर छाया होता हे
हर एक जख्म पर मेरे
तुज से कैसे बात न करू आखिर
ये सुकून का नशा हे।
जिसको सुकून की तलाश हे वो
एक रूह हे
एक मिजाज हे जिसको आवारगी
की तलब हे।
यारो की बंदगी में मिल जाता हे
दो पल का सुकून
वरना परीशान कोन नहीं हे अपनी
जिंदगी में।
जो सुकून मुझे मिला हे आपके
साथ रहने में
मानो खुदा ने दुआ में सब कुछ
कबूल किया हे।
बस दिखने भर का हे चहेरे पर
सुकून तो
वरना बेचैन तो हर शक्स ज़माने
भर का हे।
Sukoon Par Shayari
जिंदगी में थोड़ा सुकून भी जरुरी हे
वरना यह जरूरते तो कभी
भी ख़त्म नहीं होती।
दर्द दिए फिरते हे खुद औरो को
और कहते हे सुकून भरी
बाहो की तलाश हे हमे।
मंजिल का जूनून तुम ही हो
कितना भी चलू राहो में
हर रोज की इस जहोजहत में
बस तुम ही एक सुकून हो।
सुकून चाहते हो अगर जिंदगी में तो
फोकस अपने काम पर करो
लोगो की बातो पर नहीं।
किस्मत हमे न जाने कहा लेकर आयी
जहा में अकेले भटक रहे थे हम
नजर आपकी नजरो से मिली
और सुकून की तलाश पूरी हो गई।
खुद को पढ़कर बड़ा ही सुकून मिल रहा था
फिर न जाने क्यों तेरा नाम आते ही
पूरी जिंदगी का पाठ ही बदल गया।
अरसा बिता उस से बिछड़े
रातो में अब सुकून कहा
तुम वक्त न बर्बाद करो अपना
आदत हे बरसने की आँखों को।
ये तो किस्मत की बात हे तुम
मेसेज करो या ना करो
लेकिन दिल को सुकून जरूर मिलता हे।
Sukoon Shayari 2021
आपकी बाहो में सुकून मिलता हे
अपनी बाहो में मुझे समां लो
कुछ नहीं तो मुझे आशिक बना लो
कुछ पल के लिए तो ठहरूंगा
आपकी निगाहो में।
तूने बाँधी मुझसे प्यार की डोर
चाँद की रौशनी में
अब सुकून मिला मेरे दिल को
खींची चली आ रही हे तेरी और।
एक तुम और एक तो सुकून
कहा रहते हो आजकल
मिलते ही नहीं।
तेरी यादे सुकून देती हे
मेरी मायूस सी जिंदगी में
जैसे मेरे उबलते खून को
आगे बढ़ने का जूनून देती हे।
हम दिल बेचने निकले थे
सुकून की तलाश में
खरीदार ऐसा मिला दर्द भी दे गया
और दिल भी ले गया।
उस जगह पर बेथ कर रोने से
कितना सुकून मिलता हे
जिस जगह पर
अल्लाह के शिवा और कोई ना हो।
कोई शब् भर रोता फिरता हे
दरिया सागर में गिरता हे
खबर कहा सुकून छीनने वालो को
कैसे बनकर बिखरता हे कोई।
आपकी यादो में जागना मंजूर हे
आखिर जन्नत ये सुकून जो
आपकी यादो में हे
वह हमारी निंदो में कहा।
Sukoon Shayari For Love
कही भी दिल को चेन नहीं आया
लाखो देखि अदाए लेकिन
भटकते हुए इस तन्हा दिल ने बस
एक आपकी चाहत में ही सुकून पाया।
सुकून से सोये हुए थे अचानक
तड़प उठे
यु आकर तेरे ख्याल ने
अच्छा नहीं किया।
बात सुकून की होती हे आप
सामने हमारे बैठकर
खुदा कसम तब सारी कायनात
एक होती हे।
सुकून की तलाश में खिड़किया
खोल दी हमने
आपकी यादो ने जैसे दौड़ लगा दी
भीतर आने में।
दिल का माजरा लिख कर सुकून कुछ तो मिला
लिफाफा फाड् दिया फिर तेरा
पता लिख कर।
दिखावे की बस्ती में जब सुकून नहीं मिलता
तब खो जाता हु मेरे महाकाल
की मस्ती में।
उस नींद में बहोत सुकून होता हे
जो बहोत देर तक रोने के
बाद आती हे।
जिंदगी का हर पल बस धुआँ हे
न जाने सुकून ये जिंदगी अब कहा हे।
Best Sukoon Shayari
आज भी दिल को सुकून देती हे
कुछ चीजे
तुम्हारा चहेरा उसमे सबसे
पहले आता हे।
कामयाबी की तलाश में जिंदगी में
भागे जा रहे हे
सुकून से ही दूर जा रहे हे सुकून
की तलाश में।
सुकून की तलाश हे एक रूह हे जिसको
और एक मिजाज हे जिसको
आवारगी की तलब हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )