Mobile Shayari , Mobile Shayari In Hindi , Mobile Funny Shayari In Hindi , Mobile Par Bahetrin Shayari , Mobile Shayari Image , Mobile Shayari 2022 , Mobile Phone Shayari
Mobile Funny Shayari In Hindi
मोबाईल की रोशनी पर एक बार
फिसली थी उंगलिया
तब से किताबो पर लोटी ही
नहीं।
कुछ ऐसा असर होने लगा हे
बदलती दुनिया का
की इंसान पागल और फोन
स्मार्ट होने लगा हे।
अब जरुरी नहीं रही ट्रेन की खिड़किया
बस मोबाईल चार्ज हो काम
चलेगा।
इश्क कुछ ऐसा हो गया हे आजकल
की वो मोबाईल के पासवर्ड लोक
ही रह गया हे।
एक ऐसा नशा मोबाईल हे जो
मोबाईल के स्विच ऑफ होने
पर ही उतरता हे।
भगवान् का नाम लो आँखे खोलो तो
साँस लो ठंडी हवा का जाम लो
फिर जरा मोबाईल हाथ में थाम लो
और हमसे एक दिलकश सुबह का पैगाम लो।
Mobile Par Bahetrin Shayari
मुरझाने लगे हे आँगन में निम् और बरगद
लगता हे घर के बच्चे अब मोबाईल
चलने लगे हे।
इतना ऐटिटूड हे हमारे अंदर भी
की जब हम मोबाईल हाथ में लेते हे
तो वो भी गर्म हो जाता हे।
उसके नाम का हम तो मोबाईल लोक
रखा करते हे
पर उसने तो हमारे फोटो को ही
वॉलपेपर बना दिया।
खाना खाये बिना रह सकते हे आजकल लोग
मगर मोबाईल यूज किये बिना नहीं।
एक नंबर ऐसा हे मेरे मोबाईल में
जिसे न डिलेट करने का मन करता हे
न उस नंबर पर कॉल करने का हक हे मुझे।
मेसेज तो बहोत आते हे मोबाईल में
पर एक वो मेसेज नहीं आता जिसके लिए हम
ऑनलाइन आते हे।
Mobile Shayari 2021
तेरे मोबाईल की रिंगटोन सुनकर न जाने क्यों
आज भी मेरे दिल की धड़कने तेज
हो जाती हे।
मुझे भूल गई होंगी तू शायद
लेकिन मेरे मोबाईल का लोक आज भी
तेरे ही नाम से खुलता हे।
सबके पास होता हे मोबाईल तो
लेकिन मोबाईल पर मेसेज करने वाला
व्यक्ति सबके पास नहीं होता।
पूरा चहेरा बस दिखता नहीं मोबाईल और
नजरे नजर आती हे
वो सीसे के सामने वाली सेल्फी
अक्शर दिल में हलचल कर जाती हे।
लोग अक्शर गेम खेलने लगते हे
रिश्ते हो या मोबाईल अगर नेटवर्क न हो तो।
उसको कैसे कर दू माफ़ जो
मेरे मोबाईल चार्जर से हटाके
अपना लगा दिया।
Mobile Shayari
संभालके रखता हु मेरे मोबाईल को में
क्योकि सारे रिश्ते उसी में
कैद हे।
छुप कर रजाई के अंदर
मोबाईल चलने वालो बधाई हो
सर्दिया आ रही हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )