Motivational Dream Shayari In Hindi , Dream Shayari , Dream Shayari 2022 , Motivational Dream Shayari Image , Sapno Par Shayari , Shayari On Dream , Best Dream Shayari
Motivational Dream Shayari In Hindi
वो हमारे दिल में आये दुआ की
भगवान से
हम उनको सपनो में कब तक
देखेंगे।
आप सोते वक्त देखते हे सपने
वो सपने नहीं होते
सपने वो होते हे जो आपको
सोने नहीं देते।
जिनके सपनो में जान होती हे मंजिल
उन्ही को मिलती हे
सिर्फ पंखो से कुछ नहीं होता दोस्तों
हौसलों से उड़ान होती हे।
देर नहीं लगती जिंदगी खूबसूरत बनने में
जब हम अपने सपनो को साकार
कर लेते हे।
कुछ नहीं होता दोस्त केवल सपने देखने से
उन्हें हकीकत बनाने के लिए
महेनत भी जरुरी हे।
सपनो में खो जाओ दुनिया में रह कर
किसी को अपना बनालो या किसी के हो जाओ
अगर कुछ नहीं होता तो चादर तकिया
लो और सो जाओ।
अपनी जरूरत बनाओ हर सपने को
पूरा करना
फिर देखो तुम्हारे सपने कैसे
पुरे होते हे।
तू दिल की बात कहता जा सुनेंगे हम
बनेंगे ख्वाब तेरे
तू सपनो में बस आता जा।
Dream Shayari Image
चकनाचूर करने को हकीकत जिद
किये बैठी हे
मगर आँखे फिर भी सपना सुहाना
ढूंढ लेती हे।
कुछ आँखों में टुटा हुआ नजर आया
जब आईने में देखा
हमने सोचा की पलके थी शायद
मगर टुटा हुआ एक सपना
नजर आया।
अपने सपने को कामयाब करने के लिए
तड़प होनी चाहिए
सोच तो हर कोई लेता हे।
घूम लो सपनो की दुनिया में मेरे संग
रोज हम चुम्मा करते हे आज
तुम हमे चुम लो।
अपनी फिलिंग से ज्यादा में अपने
सपने की कदर करती हु
माफ़ करना दोस्त में अपनी
बुक्स से प्यार करती हु।
अपने सपने को पूरा करने में आप बार बार
नाकाम हो रहे हो तो
इसका सीधा सा अर्थ हे आपके प्रयासों में
कोई न कोई कमी जरूर हे।
बहोत मुश्किल हे जनाब जिंदगी को समझना
कोई सपनो के खातिर अपनों से
दूर रहता हे
और कोई अपनों के खातिर सपनो से
दूर रहता हे।
हम कई बार फेल होंगे और गिरेंगे भी
मगर हमको हार नहीं मानना हे
और अपने सपने को हर हाल में
प्राप्त करना हे।
Dream Shayari 2021
मंजिल पास नहीं होती सपनो की
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
यकीन रखना दोस्त खुदा पे
कभी कभी वो भी मिल जाता हे
जिसकी आस नहीं होती।
तुरंत हो जाते हे सपने अपलोड
मगर उनको डाऊनलोड करने में
पूरी जिंदगी निकल जाती हे।
जिन्दा रखिये अपने सपनो को
आपके सपनो की चिंगारी अगर बुज गई हे
तो इसका मतलब ये हे की
आपने जी ते जी आत्महत्या कर ली हे।
सपने देखने वाले चाहिए दुनिया को
और दुनिया को काम करने वाले भी चिहिए
लेकिन सबसे ज्यादा दुनिया को सपने देखने
वाले चाहिए जो काम करते हो।
दिल में जूठी उम्मीद जगाये
सपना वो नहीं जो नींद में आये
सपना वो होता हे जो रात को सोने न दे और
जीवन में कभी रोने न दे।
आपके और आपके सपनो के बिच
फोकस ऐसा रखो की
दोनों के बिच कोई आ न सके।
चकनाचूर एक सपना हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले
का नाम ही जिंदगी हे।
तब तक बूढ़ा नहीं होता एक आदमी
जब तक उसके सपने
पछतावा का रूप नहीं ले लेते।
Sapno par Shayari
कुछ होने जा रहा हे ऐसा लग रहा हे
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा हे
ये चाँद धीमी कर दे अपनी रोशनी
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा हे।
मुश्किलों के बिच अड़े हे सपने
अपने बड़े हे
महेनत अपनी रंग लाएंगी
एक दिन अपनी भी ड्रीम कार आएँगी।
बड़े इम्तिहानो से गुजरना ही पड़ता हे
बड़े सपने देखने वाले व्यक्ति को।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )