कठिन परिश्रम शायरी | Hard Work Shayari, Quotes In Hindi

Hard Work Shayari , Hard Work Shayari,Quotes In Hindi , Hard Work Shayari Image , Kathin Parisram Shayari , Hard Work Shayari 2022 , Hard Work Quotes

परिश्रम पर सामान्य ज्ञान

        जीवन में परिश्रम एक महत्वपूर्ण स्थान हे। जीवन में आगे बढ़ने के लिए या लक्ष को प्राप्त करने के लिए श्रम ही आवश्यक हे। परिश्रम से कठिन से कठिन कार्य समाप्त किये जाते हे। परिश्रम ही जीवन का सौंदर्य हे। श्रम द्वारा ही मनुष्य अपने आप को महान बना सकता हे। परिश्रम ही वास्तव में ईश्वर की उपासना हे। परिश्रम एक ऐसा शब्द हे जो कुछ ही शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता। जो परिश्रम करने से नहीं डरता हे उसके लिए कोई भी काम असंभव नहीं हे। वो असंभव काम को संभव बना सकता हे। इसलिए कहा जाता हे दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं हे। बस आपको परिश्रम करना होता हे। 

       आज के समय में जो बेरोजगारी फैल रही हे उसका एक ही कारण हे वो हे आलश्य। बेरोजगारी को दूर करने के लिए परिश्रम एक अच्छा साधन हे। परिश्रम से ही देश की  उपत्ति होती हे। बिना परिश्रम के जीवन व्यर्थ होता हे क्योकि प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधनों का उपयोग वही कर सकता हे जो परिश्रम पर विश्वास करता हे। इस जीवन की दौड़ में परिश्रम करने वाला हमेशा विजय ही होता हे। ऐसा कोई भी कार्य नही हे जो परिश्रम से सफल न हो इसलिए हमें परिश्रमशील और कर्मठ बनना चाहिए। जीवन में कुछ लोग होते हे जो अपने भाग्य पर निर्भर होते हे। ऐसे लोग परिश्रम की जगह भाग्य को बहोत अधिक महत्व देते हे। जो व्यक्ति परिश्रमी होते हे वो चरित्रवान, ईमानदार और स्वावलम्बी होते हे। परिश्रम से मनुष्य के जीवन में अनेक तरह के लाभ होते हे। परिश्रमी व्यक्ति का स्वास्थ अच्छा रहता हे। एव परिश्रम करने से मनुष्य का शरीर रोगो से मुक्त रहता हे। जब मनुष्य के जीवन में परिश्रम ख़त्म हो जाता हे तो उसके जीवन की गाड़ी रुक जाती हे। परिश्रम करने से व्यक्ति में अच्छे चरित्र का निर्माण होता हे। महेनति व्यक्ति महेनत के महत्व को समझता हे इसलिए वो कभी किसी के साथ धोखा नहीं करता। सफलता पाने के लिए कोई भी गलत तरीखा नहीं अपनाता और सिर्फ उतनी ही चीजों पर अपना अधिकार जताता हे जो उसने महेनत से हासिल की हो। 

 

Hard Work Shayari In Hindi

 

कठिन परिश्रम शायरी

 

********************

 कुछ कानो तक जाती हे लबज की 

आवाज चिलाकर भी 

और महेनत की शांति भी पूरी दुनिया को 

सुनाई दे जाती हे। 

******************

क्या खूब कहा हे किसी ने 

खेल ताश का हो या जिंदगी का 

अपना एक्का तभी दिखाना जब सामने 

वाला बादशाह हो। 

****************** 

कांच के खिलोने हवा में उछाले नहीं जाते 

दुनिया के सारे शोख पाले नहीं जाते 

जित हो जाती हे परिश्रम करने से 

क्योकि हर काम तकदीर के भरोसे 

टाले नहीं जाते। 

******************

जो कभी असफल नहीं हुए विजेता 

हो नहीं होते 

बल्कि वो बनते हे जो कभी 

हार नहीं मानते। 

******************

Hard Work Shayari

 

******************

समझ गए हो शायद महेनत की जरूरत 

तभी आज कल किस्मत को 

बात बात पर दोष नहीं देते हो। 

******************

जो लिखा हे तकदीर में वही पाओगे 

भरोसा खुदा पर हे तो 

अगर भरोसा खुद पर हे तो खुदा 

वही लिखेगा जो आप 

चाहते हो। 

 

 

 बैठे बैठे सोचने से नहीं आते अच्छे दिन 

उन्हें पाने के लिए कुछ करना भी पड़ता हे 

और बुरे दिनों से लड़ना भी पड़ता हे।

*****************

अगर सुकून चाहते हो जिंदगी में तो ड्रीम 

पर काम करो लोगो की बातो पर नहीं। 

*******************

Hard Work Shayari Image

 

Hard Work Quotes In Hindi

 

********************

महेनत से मिले फल का स्वाद देख लेना 

जिंदगी में किस्मत से मिले फल के 

स्वाद से ज्यादा मीठा लगेगा। 

******************

अपनी किस्मत से ज्यादा जो लोग 

अपनी महेनत पर भरोसा करते हे 

वो एक ना एक दिन सितारों की 

तरह जरूर चमकते हे। 

********************

*****************

लिखते हे जो पसीने की श्याही से 

उनके इरादों को उनके मुकन्दर के 

पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते। 

******************

जीना चाहता हे मरने के बाद भी 

तो एक काम जरूर कर जाना 

कुछ लिख जाना या तो पढ़ने लायक 

या लिखने लायक कुछ कर जाना। 

*********************

Hard Work Shayari Image

 

*******************

लिखी नहीं होती किस्मत लकीरो में 

बल्कि महेनत करके इसे 

लिखना पड़ता हे। 

******************

श्रम सबको करना पड़ता हे 

कर्म भूमि पर फल के लिए 

रब सरीफ लकीरे देता हे रंग हमको 

भरना पड़ता हे। 

*****************

निकल सकती हे किश्ती डूब कर भी 

शमा बुज कर भी जल सकती हे 

इरादे बदल मायूस न होना 

किस्मत किसी भी वक्त बदल 

सकती हे। 

मुश्किलों पर शायरी

*******************

 मत बैठिये भगवन के भरोसे क्या पता 

भगवान् आपके भरोसे बैठा हो। 

*****************

Hard Work Quotes In Hindi

 

Hard Work Shayari Image 2022

 

********************

महेनत का फल और समस्या का हल 

मिलता जरूर हे मगर देर से। 

*****************

हमे हार नहीं मानना हे हम गिर के कई 

बार फेल होंगे

और अपने ड्रीम को हर हाल में 

प्राप्त करना हे। 

******************

करो इतनी महेनत की कह सको

 एक दिन 

ड्राइवर हेलीकॉप्टर निकालो 

चाय पिने जाना हे। 

महेनत शायरी

*****************

 सर पीटने से बहेतर हे भाग्य के 

दरवाजे पर 

कर्म का तूफान पैदा करे सारे 

दरवाजे खुल जायेंगे। 

******************

Hard Work Shayari 2022

 

******************

ऊँची उड़ान का जब हौसला बना लिया 

फिर देखना फिजूल हे कद 

आसमान का। 

******************

अकेला होता हे संघर्ष में आदमी 

सफलता में दुनिया साथ होती हे 

ये जग हँसा हे जिस जिस पर 

उसीने इतिहास रचा हे। 

********************

कभी सीधे नहीं होते कामयाबी वाले रस्ते 

वहा तक जाने के लिए आपको आड़े 

तिरछे रास्तो से होकर ही 

गुजरना पड़ता हे। 

परिश्रम का महत्व

*******************

जो रहता हे निर्भर गैरो पर वो 

क्या सफलता पाएंगा 

मंजिल उनके कदमो में हे जो 

चलता हे अपने पैरो पर। 

*******************

Hard Work Shayari 2022

 

Hard Work Shayari 2022 In Hindi

*******************

बहोत कम समय के लिए ही टिक पाता हे 

पहचान के जरिये मिला काम 

लेकिन काम से मिली पहचान जिंदगी भर 

कायम रहती हे। 

*****************

दोस्त तजुर्बा बता रहा हु 

दर्द गम जो भी हे बस तेरे अंदर ही हे 

निकल के देख खुद के बनाये पिंजरे से 

तू भी एक सिकंदर हे।

******************

आखरी साँस तक कोशिश करनी चाहिए 

या तो लक्ष हासिल होगा या अनुभव 

दोनों चीजे ही श्रेष्ठ हे। 

******************

 सफलता की राह मानता हु थोड़ी कठिन हे 

पर ये इतना भी कठिन नहीं हे की 

हमारी महेनत के आगे 

आसान न हो सके। 

******************

Kathin Parisram shayari

*********************

आपकी योजनाए बेकार जा सकती हे 

 आपका सोचना भी बेकार जा सकता हे 

लेकिन आपकी कड़ी महेनत कभी बेकार नहीं जाती 

वो एक ना एक दिन जीवन में रंग जरूर लाती हे। 

*********************

सबसे बड़ी ख़ुशी जीवन में उस काम 

करने में हे 

जिसे लोग कहते हे तुम 

नहीं कर सकते। 

***************

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )