Deepawali Shayari , Deepawali Shayari In Hindi , Deepawali Shayari 2022 , Deepawali Shayari Images , Deepawali Shayari 2022 In Hindi , Diwali Shayari In Hindi , Diwali Shayari
Deepawali Shayari In Hindi
आपको और आपके परिवार को
दीपावली के पावन पर्व पर
हमारी और से
हार्दिक शुभकामनाये।
खुशिया हो हरदम आपके साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सभी की तरफ से आपको
शुभ दीपावली।
सब अँधेरा दूर हो जाये दिए की
रौशनी से
चाहो आप वो ख़ुशी मंजूर हो जाये
दुआ हे मेरी।
काली थी रात लाइफ थी खली
सब कुछ बदला जब आई
दीवाली।
पावन त्यौहार दीपो की रौशनी
आपके लिए लाये खुशिया हजार।
संसार फटाखों की आवाज से गूंज रहा
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
आज दम अकेले में घुट गया अँधेरे का
हर नजर टहलती हे रौशनी
के मेले में।
कलि से होती हे फूल की शुरुआत
प्यार से होती हे जिंदगी की शुरुआत
प्यार की शुरुआत अपनों से होती हे
अपनों की शुरुआत आपसे होती हे।
दिए जलाओ इतना पर रह न जाये
धरा पर कही अँधेरा।
हर घर में हो उजाला न हो काली रात
हर घर में हो खुशिया हर घर
में हो दीवाली।
मन से उठी उमंग निराली
लो फिर से आ गई दीवाली
खुशियों से भरी हे दीवाली
दिल से कहो हैप्पी दीवाली।
दीवाली कई इतिहास को एक साथ
दोहराती हे
मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती
हे दीवाली।
Deepawali Shayari 2022
हम मनाएंगे तेरे प्यार में यह दीवाली
तुम बस आ जाना जल्दी
तेरे इंतजार में हम दिए जलाएंगे।
शीतलता चाँद जैसी रौशनी सूरज जैसी
धरती जैसी माया गगन जैसी छाया
पटाखों की बौछार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
जिंदगी में रोशन हो जहा
खुशियों का हो नाम आने वाली हे
दीपावली
पर आपकी सबसे अच्छी हो शाम।
तुम सबके जीवन में रौशनी लाना
हम दिप जलाएंगे
थोड़ी थोड़ी सी ही सही सबके
जीवन में खुशिया जरूर लाना।
जिंदगी बहोत छोटी हे
किसी से शिकवा न करो
बस यही दुआ करता हु इस दीपावली
के अवसर पर
सबकी जिंदगी मंगलमय हो और
खुशिया ही खुशिया हो।
बरसाद लाये ये दीवाली आपके जीवन में
धन और छोरत की बौछार करे
दीवाली की हार्दिक शुभकामना।
आपका नाम हो आसमान की बुलंदियों पर
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका
छोटी सी दुनिया में रहते हे हम तो
पर खुदा करे सारा जहा हो आपका।
सबके लिए प्यार सबके दिलो में हो
आने वाला दिन लाये खुशियों का त्यौहार
आओ भूलके सारे गम इस उम्मीद के साथ
इस दीवाली को हम सब करे वेलकम।
दीपावली पर दीदार हो दीपो का और
खुशियों की बौछार हो इस दीपावली पर
यही कामना हे की सफलता आपके
कदम चूमे और ख़ुशी आपके आसपास हो।
मांगे आपसे हर ख़ुशी
मांगे आपसे हर जिंदगी
इतना उजाला हो आपके जीवन में
की दिया भी रौशनी मांगे आपसे।
इंतजार रहेगा दीवाली शाम का
मेरा दिल बेक़रार रहेगा देख लू बस तुमको
तभी तो त्यौहार मेरा दीवाली रहेगा।
Deepawali Shayari Images
जीवन में तुम जलाना मुस्कुराते हसते दिप
भूल कर दर्द दुःख नई खुशियों को लाना
सबको गले लगना और प्यार से
दीवाली मनाना।
दीवाली में दिप जले संग
फटाखों की भी बारी आयी
घर का आँगन खुशियों से भरा रहे
दीवाली की हार्दिक बधाई।
फूल खिले पल पल सुनहरे
कभी न हो काँटों का सामना
भरी रहे खुशियों से जिंदगी आपकी
दीपावली पर हमारी दिल से यही हे
शुभकामना।
यह भी पढ़े…
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हे
सितारों ने आकाश में पैगाम भेजा हे
मुबारक हो आपको यह दीपावली
हमने तहे दिलसे पैगाम भेजा हे।
लाये हर चेहरे पर मुस्कान ये रौशनी का त्यौहार
समेट लो सारी खुशिया सुख और
समुद्री की बहार
अपनों का प्यार और साथ इस पावन अवसर
पर आप सभी को दीपावली का प्यार।
आज भी लोग चाँद सूरज वही हे
आज खुस हम इसलिए ही क्युकी
हमने खूबसूरत नजरिये को चुना हे
इस दीवाली से इस नजरिये को
हमेशा बनाये रखे।
अपनो के प्यार में सारी खुशिया
समेट लो
मुबारक हो आपको दीवाली का
त्यौहार।
कह दो इस बार अँधेरे को कही और घर बसाये
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब
आया हे।
फटाखे फोड़ने की जिद तो हमने
बहोत की थी
पर खर्चा बढ़ता देखते ही पापा की
पूरी तैयारी भी हमें तोड़ने की।
सबके घर दिप जगमगाते रहे
साथ हो सब अपने बस युही
मुस्कुराते रहे।
माँ लक्ष्मी का डेरा हो सभी घरो में
हर शाम हो सुनहरी और
महके हर सवेरा।
हर लम्हा आपका रौशनी से रोशन हो
हर रौशनी सजे इस बार आपके आँगन में
सलामत रहे आप दुआ हम करते हे
आपके आँगन में सजे हर दुआ।
Deepawali Shayari
दीपावली का आया त्यौहार
जीवन में लाया खुशिया
आपके द्रार विराजे लक्ष्मी जी
शुभ कामना करे हमारी स्वीकार।
हम भी मनाते हे दीपावली और
तुम भी मनाते हो दीपावली
बस फर्क इतना ही हे की हम
दिए जलाते हे और
तुम दिल जलाते हो।
दीवाली खुशियों का पर्व हे
दीवाली मस्ती की पुहार हे
लक्ष्मी पूजन का दिन हे
आपका प्यार हे दीवाली।
हमारे दिल में रहते हो आप
इसलिए आपकी परवाह करते हे
विष न कर दे आपको कोई हमसे पहले
इसलिए सबसे पहले दीवाली विष करते हे।
कई दिनों बाद दीवाली आयी
साथ में कितनी खुशिया लाई
मौज मनाओ धूम मचाओ
आप सबको दीवाली की बधाई।
इस दीवाली पर सुख समृदि आपको मिले
इस दीवाली पर दुःख से मुक्ति मिले
लश्मी माँ का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखो खुशिया मिले इस दीवाली पर।
दीवाली पर प्रेम का दीपक जलाना
गीले शिकवे और गम को भुलाना
रौशनी का त्यौहार हे
मिट्टी दिप ही जलाओ
वार्षोल्लास के साथ इस बार दीवाली मनाओ।
सबको करे डिलाइट दीवाली की लाइट
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट और
धूम मचाओ ऑल नाईट।
जगमगाये तमाम जहा
आया फिरसे त्यौहार रौशनी का
कोई तुमको हमसे पहले न दे दे बधाईया
इसलिए ये पैगाम मुबारक सबसे
पहले भिजवाया।
दीपावली आयी तो रंगी रंगोली
दिप जलाये धूम धड़ाका
छोटा फटाखा जली फूलजड़िया
आप सबको दीपावली की
शुभकामना।
बरसाद निराली हो सोने और चांदी की
दौलत से न खाली हो घर का कोई कोना
सेहत रहे अच्छी चहेरे पर लाली हो
हसते रहो आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
दिल लगाया जाता हे आसानी से
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हे
उन राहो पर ले जाती हे मोहब्बत
जहा दीपो के बदले दिल
जलाये जाते हे।
Diwali Shayari In Hindi
आपका कारोबार दिनों दिन बढ़ता जाये
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
धन की बौछार होती रहे सदा अपार
ऐसा हो आपका दीवाली का त्यौहार।
घर आँगन में खुशहाली हो सुख के दिप जले
बड़ो का आशीर्वाद और अपनों का
प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।
( यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )