प्रॉमिस डे पर शायरी | Promise Day Shayari In Hindi

Promise Day Shayari 2022 , Promise Day Shayari , Promise Day Par Shayari , Promise Day Shayari In Hindi , Promise Day Shayari Image , Best Promise Day Shayari

Promise Day Shayari In Hindi

 

प्रॉमिस डे पर शायरी

 

 
***************************

हर पल प्यार का इरादा हे आपसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हे आपसे
न सोचेंगे सिर्फ उम्रभर के लिए
कयामत तक साथ निभाएंगे
ये वादा हे आपसे। 

*************************

तुम उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मनाने की
प्रॉमिस हे तुमसे में जिंदगी गिरवी रख दूंगा
बस तू किम्मत बता मुस्कुराने की। 

*****************************

वादा करते हे प्यार निभाएंगे जरूर
कोशिश रहेंगी की तुजे कभी ना
सतायेंगे जरूर
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे जरूर। 

*****************************

आज प्रॉमिस डे हे करो हमसे वादा
की कभी मेरा दिल न दुखायेंगे
कभी मुझे छोड़ के नहीं जायेंगे
ख़ुशी और गम में हमेशा साथ निभाओगे
मुझे और सिर्फ मुझे ही चाहोंगे
वादा करो सनम। 

********************

आज आपसे बस इतना हे कहना
हमेशा मेरे दिल रहना
अगर कभी छोड़ गए मुझे तो हाथ पकड़कर
ले आएंगे इतना ख्याल रखना। 

**************************

मेरे हाथो में आपका हाथ चाहते हे
आपके दिल में हमेशा रहना चाहते हे
आप नजरो से एक पल  के लिए भी दूर न हो
बस इतना सा वादा आपसे चाहते हे। 

***********************
तक़दीर के आगे किसी की नहीं चलती
बस जिसकी चाहत हो वोही नहीं मिली
प्यार किसी को कही ना कही जरूर होता हे
पर जिस पे दिल आये उसी की
मोहब्बत नहीं मिलती
अब तुजे भूलकर भी न भुला पाएंगे हम
यही एक वादा अब नहीं निभापायेंगे हम। 

***************************

हालात जो भी हो तुजे भुलायेंगे नहीं
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं
वादा हे तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं 
 
***********************

 कई सूना हे आज प्रॉमिस डे हे 

एक प्रॉमिस अपने माँ बाप से भी कर लो 

की उम्र भर उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। 

*********************

मुझे लाखो में चुना हे आपने अगर तो 

मेरा भी वादा हे आपसे 

खोने नहीं दूंगा करोडो की भीड़ में आपको। 

**********************

न छोड़ेंगे कभी हाथ तुम्हारा ये वादा हे 

हमारा हम को भूल गए जो तुम तो 

हाथ पकड़कर ले आएंगे हम। 

***********************

Promise Day Shayari

 

*********************

रिस्ता निभाएंगे मरते दम तक 

हसाएंगे आपको ख़ुशी से गम तक 

तुमसे वादा हे दोस्त कभी न छोड़के जायेंगे। 

रहेंगे साथ आखरी दम तक। 

***********************

मेने तेरा साथ निभाने का कभी वादा किया था। 

एक वादा करता हु आज चल फिरसे 

वो वादा निभाने का। 

*********************

जिंदगी में वादे करने वाले तो बहोत देखे हे मेने 

मगर हमे तो वादे निभाने वाला चाहिए। 

************************

Promise Day Shayari Image

 

Promise Day Par Shayari

 

 
************************

वादा हे तुमसे हर जन्मो का 

बेइंतहा मोहब्बत करूँगा तुमसे हर घडी 

यह दिल के पागल पन की कोई हद नहीं 

मगर साथ देंगे जिंदगी भर यह 

वादा हे तुमसे। 

********************

*********************

खुद को भूल जाऊंगा मोहब्बत में तेरी 

रहा वादा तेरी शोहबत में दुनिया भूल जाऊंगा 

अपनी महफ़िल में कभी आजमाना हमे 

में तेरे खातिर दुनिया की ये महफ़िल भूल जाऊंगा। 

**********************

हर सांस में प्यार अपना बसाने का वादा करो 

खुश्बू की तरह 

जितने हे रंग तुम्हारी मोहब्बत के 

मेरे दिल को सजाने का वादा करो। 

***********************

Promise Day Shayari Image

 

 
*************************

रिश्ते का वादा हे तुमसे हर पल के 

कुछ इतना ज्यादा हे अकेलापन तुमसे 

कभी न सोचना की हम भूल जायेंगे तुम्हे 

साथ देंगे जिंदगी भर का ये वादा हे तुमसे।

**************************

 जिंदगी में वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा 

में हमेशा तुम्हारे साथ ही रहूँगा 

ये वादा हे मेरा। 

**********************

हग डे पर शायरी

किया हे वादा तो निभाएंगे 

बन के तेरा फिजा जीवन महकायेंगे 

जुदाई का गम कैसा हम हे तो 

तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे। 

*************************

Promise Day Par Shayari

 

Best Promise Day Shayari

 

 
**************************

में तुम्हे सबसे ज्यादा चाहता हु ये तो 

सब कह सकते हे 

पर तुम कभी साथ नहीं छोड़ोगे में तुमसे 

ये वादा चाहता हु। 

***********************

प्यार करेंगे तुमसे ये इरादा हे हर पल 

कयामत तक रहेगा हमारा साथ

ये वादा हे।

किस डे पर शायरी

************************

 सोचा था न करेंगे किसी से वादा

 न करेंगे दोस्ती 

पर क्या करे इतना प्यारा दोस्त मिला 

की करना पड़ा दोस्ती का वादा। 

************************

Promise Day Shayari In Hindi

 

 
****************************

तुमको कभी रुलायेंगे नहीं ये वादा हे मेरा 

जो भी हो हालात कभी भुलायेंगे नहीं 

अपनी आँखों में छुपा के रक्खेगे तुमको 

दुनियामे किसी और को दिखाएंगे नहीं। 

*************************

वादा हे तुमसे जान से ज्यादा प्यार करेंगे 

तुजे अपना बनाएंगे सांसो से ज्यादा 

कोई लम्हा बिना प्यार किये न बीतेगा 

अपना वादा हे तुजे हद से ज्यादा चाहेंगे। 

***************************

कल Promise Day हे सोच समझकर 

किसी से वादा करना 

क्योकि वादे निभाने वाले कम और तोड़ने 

वाले ज्यादा मिलते हे। 

प्रॉमिस डे पर कविता

**********************

वादा महज करने का नहीं 

नाम निभाने का होता हे 

सिर्फ पोछना नहीं आंसू आने ही न देना 

सही मायने में प्यार होता हे। 

**************************

 Promise Day Shayari 2022

 

Promise Day Shayari

 

 
**************************

यह प्रॉमिस डे मनाने की क्या जरूरत हे 

क्योकि मुझे तुज पर पूरा 

यकीन हे। 

**********************

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )