Hug Day Shayari In Hindi , Hug Day Par Shayari , Shayari On Hug Day , Hug Day Shayari 2022 , Hug Day Shayari Image , Best Hug Day Shayari , Happy Hug Day Shayari
हग डे पर सामान्य ज्ञान
हग डे हर साल वेलेंटाइन विक में छठे दिन यानी की 12 फरवरी को मनाया जजाता हे। यह डे कपल्स लोग ज्यादा मनाते हे और सिंगल लोग भी अपने मित्रो के साथ या फेमिली के साथ में मनाते हे। और यह डे गले लगकर मनाया जाता हे। यह डे युवाओ के प्यार की अंतरगता का अहसास कराता हे। आलिंगनबध्द होकर कपल एक दूसरे से ज्यादा करीब आते हे। और एक दूसरे की भावनाओ को समझते हे।
अगर किसी दिन आपका मूड ठीक नहीं होता तो उस समय आप किसी प्रियजन को गले लगा लो तो आपके बिगड़े मूड में रौनक छा जाती हे। मनोवैज्ञानिकों का मानना हे की किसी को गले लगाने से स्वास्थ बहेतर होता हे।
Hug Day Shayari In Hindi
उम्र कैद की सजा चाहिए मुझे
तेरी बाहोंमे
तुजसे मोहब्बत की हे मेने हे गुनाह
हे मेरा।
**********************
माँ तेरी बाहो में जिंदगी मेरी जनत हो गई
सारी की सारी दुनिया जैसे
खूबसूरत हो गई।
*********************
अपने दिल के भी अरमान सजाले
एक बार तो मुझे सीने से लगाले
कबसे हे तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका हे मुझे अपने पास बुला ले।
**********************
सुन वो धड़कन सीने से
लगाकर
जो हर पल तुजे मुलने की
जिद करती हे।
**********************
दिल में कही तुम छुपालो हम को
हमी से चुरालो
हम अकेले हो न जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो।
***********************
खुद ही समझ जाओ ना कैसे
समजाउ तुम्हे
बहोत याद आती हे तुम्हारी आके
गले लग जाओ ना।
**********************
किसी के बहकावे में आकर खोना मत
बड़ी मुश्किल से मिलते हे ये
सीने से लगाने वाले।
***********************
तुम गले मिले तो ऐसा लगा जैसे
पिछले जनम की बिछड़ी
रूह मिली हो।
*******************
दूर हो जाती हे दुनिया की
हर मुश्किलें
जब माँ प्यार से गले लगाती हे।
सर्दी में गर्मी का अहसास दिलाता हे
तेरा यु गले लगना
और गर्मी में सर्दी का।
*********************
बहोत ख़ास दिन हे आज
मुझे तुम्हे गले लगाना हे
रोज लगाना चाहते हे गले तो तुम्हे
अगर आज तो हग डे का
बहाना हे।
*********************
वही सुहाना नजारा मिल गया मुझे फिर
नजरो को दीदार हरा मिल गया
तमन्ना क्यों करू और किसी चीज की
जब मुझे तेरी बाहो में सहारा मिल गया।
**********************
दिल ले जाते हो बातो ही बातो में
और देखते ही देखते जान भी ले जाते हो
दिल को धड़काते हो अपनी हर अदा से
लेकर बाहो में अपना सारा जहा भुलाते हो।
**********************
जन्नत हो गई तेरी बाहो
में मेरी जिंदगी
सारी की सारी दुनिया जैसे
खूबसूरत हो गई।
***********************
ये हसीन रात हो या न हो
गले लग जा
शायद फिर से इस जनम में
मुलाकात हो या न हो।
************************
Hug Day Shayari Image
अपनी बाहो में लेती हे तू हमे जब भी
यह जमीन चाँद से बेहतर नजर
आती हे।
***********************
मुझे सीने से लगा ले एक बार तो
सारे अरमान सजा ले अपने दिल के भी
कबसे हे तड़प मुझे अपना बनाने की
आज तो मौका हे मुझे अपने पास बुला ले।
***********************
*********************
जिंदगी में एक ही आरजू और तमन्ना हे
तेरी बाहो की पनाह में सारी
जिंदगी गुजर जाये।
**********************
महक जाने दो इन सांसो को
ख़ुशी से मुझे चहक जाने दो
अब धड़कने काबू में नहीं हे
अब तेरी बाहोंमे मुझे बहक जाने दो।
*************************
यु ही मुझको लाखो पल गुजारने हे
तेरी बाहो में रह कर भी मेरा
दिल भरता नहीं।
***********************
तेरा हसींन चहेरा देखके ख़ुशी से
फूल जाता हु
आके बाहो मो तेरी सारा दर्द
भूल जाता हु।
*********************
Hug Day par Shayari
पाई पाई जोड़कर रखी थी मेने
शिकायतों की
मगर उसने गले लगाकर सारा हिसाब
ही बिगाड़ दिया।
***********************
यह रात फिर न आएँगी लग जा गले
किस्मत भी हमको फिर न मिलायेंगी
बस चंद सांसे बाकी हे इस दिल में
रूह भी न जाने तेरे बिना कैसे रह पाएंगी।
*************************
हर शाम लगे सिंधुरी आके
तेरी बाहो में
मेरे मन को महकाये तेरे मन
की कस्तूरी।
*********************
अपने बेगाने की तुम्हे नजर न लगे
जरूरत हे तुम्हे सबसे छुपाने की
हमारे हो जाओ आरजू हे मेरी
बहोत हसरत हे तुम्हे सिने से लगाने की।
**************************
मेरे दिल की धड़कन सुन एक बार
गले लगकर
फिर लौटने का इरादा हम तुम
पर छोड़ देंगे।
***********************
*********************
एक पल में दूर हो जाती हे सालो
की रुस्वाइयाँ
हम को गले मिलते ही मोहब्बत
मगरूर हो जाती हे।
***********************
Shayari On Hug Day
************************
अब दूर न रहे बाहो के दरमियाँ
सिने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।
***********************
काश तुम मेरे इतने पास होते की
दिल चाहता
आज तुम्हे जिंदगी भर के लिए
गले लगा लेता।
***********************
मिलती हे मुझे तेरी बाहो में राहत
तेरी बाहो में ही मेरी जन्नत।
**********************
तुम तो मुझे ऐसे गले लगते हो जैसे
पिछले जनम की बिछड़ी
रूह मिली हो।
***********************
मेरी बेचैन निगाहो ने देखा तुम्हारा
चहेरा ऐसे लगा जैसे
उसका मुकाम मिल गया।
मुझे सीने से लगाया तुमने मानो हर
जख्म को आराम मिल गया।
************************
जिंदगी में तुम्हारा एक हग ही
सारी परिशानिया दूर कर देता हे।
**************************
Hug Day Shayari 2022
यु गले लगना तेरा
सर्दी गर्मी का अहसास दिखता हे
और गर्मी में सर्दी का।
***********************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )