Chocolate Day Shayari , Chocolate Day Shayari In Hindi , Chocolate Day Par Shayari 2022 , Chocolate Day Shayari Image , Best Chocolate Day Shayari
Chocolate Day Shayari
चॉकलेट तो खिलाओ आज चॉकलेट डे पर
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हे हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना
रहे मेरे लिए
जिसमे मुझे लाइफ का हर वो तास्ते मिले हे
जो अलग अलग चॉकलेट में होते हे
हैप्पी चॉकलेट डे।
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम इसमें ड्राई फ्रूट का तड़का
लाइफ होंगी फ्रूट और क्विट जैसी
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।
मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी।
चॉकलेट डे आया और तुम्हारी याद लाया
आ जाओ फिर तुजे दिल ने बुलाया
तुजे मनाने के लिए ये जान ये तमन्ना
चॉकलेट का पूरा डब्बा मंगाया।
**********************
बाजार की चॉकलेट से भी मीठा हे तेरा प्यार
तब पता चला की मिठास चॉकलेट की
नहीं तेरे प्यार की थी।
*********************
धड़कन हो तुम मेरे दिल की
perk चॉकलेट का रेपर हो तुम
मेरे साथ रहना हमेशा यु ही क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम।
**********************
जिंदगी में मीठाश होनी चाहिए
मीठे से मीठा प्यार होना चाहिए
कुछ भी न हो दुनिया में मीठा इतना मीठा
अपना साथ होना चाहिए।
************************
हम खा लेंगे अगर आपके लबो पर लगी
होगी चॉकलेट
और चॉकलेट के साथ साथ आपके होठो
को भी अपना बना देंगे।
***********************
चॉकलेट तो खिलाओ आज चॉकलेट डे हे
कोई बात तो सुनाओ मीठी मीठी
कब से तड़प रहे हे आपके प्यार में
आज तो आप अपने गले से लगाओ।
***********************
Chocolate Day Par shayari
कुछ पन्ने खास होते हे जिंदगी की किताब के
कुछ बेगाने और कुछ अपने होते हे
प्यार से सवर जाती हे जिंदगी
जब रिस्तो में चॉकलेट जैसी मीठाश होती हे।
**********************
मेरे संग यु मना लेना चॉकलेट डे की ख़ुशी
थोड़ी सी खा ली हे मेने बाकी
तुम खा लेना।
*********************
**********************
बात मान लो मेरी एक छोटी सी
लम्बा सफर हे हाथ थाम लो
बदले में चॉकलेट खा लो।
*********************
दीखते हो तुम five star की तरह
शरमाते हो तुम Munch की तरह
और मुस्कुराते हो Cadbury की तरह
Kitkat की कसम तुम बहोत सुंदर नजर आते हो।
***************************
हम साथ पाएंगे बिन पुकारे
करो वादा आप दोस्ती निभाओगे
रोज याद करना ये मतलब नहीं
बस याद करना उस वक्त जब
अकेले अकेले Dairymilk खाओगे।
**************************
भगवान बुरी नजर से बचाये बड़ा
प्यारा हे मेरा यार
चॉकलेट से भी मीठे मेरे यार को चीटिया
न खा जाये।
**************************
Chocolate Day Shayari Image
मेरे लिए आपका प्यार ऐसे ही बना रहे
जिसमे लाइफ का हर टेस्ट मिलता रहे
जो अलग अलग चॉकलेट में
मिलता हे।
************************
खुशिया भरे आपके जीवन में अपार
जैसी भरी होती हे मिठास चॉकलेट में।
**************************
चॉकलेट की तरह नाजुक दिल हमारा
ड्राई फूट्र्स का तड़का तुम उसमे
लाइफ होंगी फ्रूट एट नट जैसी
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।
********************
दिल में हर बार मीठा कर जाता हे
आपका प्यार किसी स्वीट
चॉकलेट की तरह।
*********************
मीठा हो जाये कुछ और कुछ प्यार
हो जाये
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये
आज चॉकलेट डे हे
तो मीठे से कुछ खास हो जाये।
**********************
कुछ चॉकलेट बाट ले आ जाओ
साथ मिलकर
एक टुकड़ा तुम खाओ और एक
टुकड़ा हम खाये।
********************
Chocolate Day Shayari 2022
कुछ कहना चाहता आपसे में
आप चॉकलेट की तरह बहोत स्वीट हे
बस यही बात आपको बताना
चाहता हु।
*********************
*********************
किसी भी चॉकलेट लेले बिंदास मगर
किस डे हमको निराश न
करना।
********************
लाया हे जीवन में बहार सनम तेरा
मीठा सा प्यार
प्यार की मिठास से सजा संसार
पर में करता हु प्यार का
इजहार।
**********************
बड़ा मस्ताना आज का दिन
चॉकलेट का हु में दीवाना
आ भी जाओ ये जाने बहारा
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ।
************************
जैसी होती हे चॉकलेट में मिठास
वैसी हमारे रिस्तो में बुनियादी
इमली की खटास की तरह हो तुम
करती रहती हे मुझसे फरियाद।
***********************
हो जाये छोटी सी दुनिया में घूम
जहा हो सिर्फ चॉकलेट और
हम तुम।
******************
Happy Chocolate Day Shayari
चॉकलेट ज्यादा मीठा हो जाता हे
अगर आप साथ में हो तो।
**********************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )