Propose Day Shayari , Propose Day Shayari In Hindi , Propose Day Par Shayari , Propose Day Shayari 2022 , Happy Propose Day , Propose Day Shayari Image
Propose Day Shayari
गवा बैठे थे दिल तो हम वही
जहा तुम्हे पहली बार देखा था
हिम्मत नहीं हुई तेरे पास आने की
इसलिए तेरे और गुलाब फेका था।
********************
ये बात स्वीकार करता हु की में
तुजसे प्यार करता हु
आज प्रपोज़ डे हे इसलिए अपने
प्यार का इजहार करता हु।
**********************
प्यार करते हे दिल ही दिल में उनसे
अपनी मोहब्बत को आज प्रपोज़ डे पर
इजहार करते हे।
********************
***********************
इन निगाहो का कसूर तो था
जो दीदार कर बैठा चुपके से
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर ये बेवफा जुबान इजहार कर बैठा।
******************
कर देना इजहार वरना एक
खामोशी उम्रभरका इन्तजार बन
जाती हे।
*********************
नजरे मिली तो प्यार हो जाता हे
उठी पलके तो इजहार हो जाता हे
चाहत में न जाने कोनसी कोशिश हे
की कोई अनजान भी हमारी जिंदगी का हक़
दार हो जाता हे।
*********************
Propose Day Shayari 2022
मिलाकर तो देखो अपनी आँखों से अपनी आँखे
और दिल से दिल मिलाकर तो देखो
तेरे दामन में रख देंगे सारे जहां की खुशिया
हमे अपना हमसफ़र बना के तो देखो।
अधूरी ख्वाइश हो तुम
तुम ही तो हो बंदगी
इजहार करता हु तुमसे प्यार का
महका देना मेरी जिंदगी।
*********************
प्यार का इजहार होगा प्रपोज़ डे के दिन
उम्मीद करते हे की उन्हें भी हमसे
प्यार होगा।
*********************
मेरे दिल की बात को वो खुद क्यों
नहीं समज ता
प्यार का इजहार करना जरुरी हे क्या।
*************************
चुकाई नहीं जाती मोहब्बत की किम्मत
छिपाई नहीं जाती मोहब्बत हो जाये तो
वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो
वरना वक्त के बाद मोहब्बत जताई नहीं जाती।
***********************
समज नहीं सकते आँखों की गहराइयों को
कुछ कह नहीं सकते होठो से हम
कैसे बया करे आपको ये हाल
तुम्ही तो हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते।
*********************
Propose Day Shayari Image
मुझसे बेगानो की तरह रोज मिलते हे
आज इजहार करके अपना बना लू।
**********************
आज में इजहार करता हु
तुजपे निशार करता हु जान भी
बेशुमार करता हु बेहिसाब
में सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हु।
************************
तुम मेरी जीने की नई आस हो
तुम मेरी जिंदगी की तलाश हो
बेसब्र होकर ढूढ़ता हे दिल जिसे
जिंदगी की वो तलाश हो तुम।
**********************
बयान करना भी नहीं आता ये दिल को
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
***********************
दिल करता हे कुछ कहने का
जिसे कहते हुए डर लगता हे
कही डालते हे आज prapose day हे
हम तुम्हे जान से ज्यादा
मोहब्बत करते हे।
**********************
*********************
करेंगे हिफाजत दिलो जान से उसकी
बस एक बार कह दे की अब में अमानत हु तेरी।
************************
Propose Day Shayari In Hindi
बसी तेरी ही सूरत इस दिल में
जिंदगी को बस अब तेरी जरूरत हे।
**********************
सिर्फ तेरी ही सूरत हे दिल में मेरे
आज हर एक पल खूबसूरत हे
कुछ भी कहे ये दुनिया कोई गम नहीं
ज्यादा तेरी जरूरत हे दुनिया की नहीं।
***********************
आँखे तुम्हारी बहोत खूबसूरत हे
इन्हे बनादो हमारी किस्मत
नहीं चाहिए हमे जमाने की खुशिया
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
**************************
चाहता हे दिल मेरा तुजसे प्यार करना
और अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हे
देखा हे तुम्हे मेने ये दिल सिर्फ
तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हे।
***********************
मेरे साथ चलो कुछ दूर
कह देंगे हम सारी कहानी
समजे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगी।
***********************
अगर तेरा अहसास नहीं होता इस दिल को
तो दूर रहकर भी यु पास नहीं होते
कुछ चाहत ऐसे बना ली इस दिल ने
की एक लम्हा भी तेरे बिना ख़ास नहीं होता।
*************************
Propose Day Par Shayari
***********************
कितनी ज्यादा मोहब्त हे तुमसे
कहो तो जहा को बतादू
एक बार करदे हा तू
तेरे कदमो में सारा आसमान बिछादू।
***********************
तेरा साथ चाहिए मुझे इन राहो में
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए
तेरा प्यार चाहिए खुशियों से भरे इस संसार में।
**********************
मगरूर कर दिया इस इश्क ने हमे
हर ख़ुशी से बहोत दूर कर दिया
कभी हमे इश्क होगा सोचा ही नहीं था
पर आपकी नजरो ने मजबूर कर दिया।
**********************
*************************
रुलाया नहीं जाता गम में हसने वालो को
हटाया नहीं जाता लहरों से पानी
होने वाले हो जाते हे खुद ही अपने
अपना बनाया नहीं जाता किसी को कहकर।
************************
वो जज्बात क्या कहे जो सीने में
दब गए हे
खुद ही समज लीजिए अब हर
बात क्या कहे।
***********************
खोना चाहता हु तेरी आँखों में
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हु
नहीं होना मुझे किसी और का
में सिर्फ तेरा होना चाहता हु।
**********************
प्यार कब हुआ कैसे हुआ
कुछ पता नहीं बस इतना जानते हे
तुमसे हुआ तुमसे हे
और तुमसे ही रहेगा।
**********************
दुआओ में आपकी हसी मंगाते हे
रब से आपकी ख़ुशी मांगते हे
सोचते हे आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हे।
*************************
मेरे होठो की मुस्कान हो तुम
मेरे चहेरे की हसी हो तुम
धड़कता हे मेरा दिल जिसके लिए
मेरी वह जान हो तुम।
*********************
दिल नहीं जानता ये क्यों तुझको
चाहता हे
बस तुझसे प्यार करने में
ये राहत पाता हे।
**********************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )