Devo Ke Dev Mahadev Status , Mahadev Status In Hindi , Mahadev Status Image , Har Har Mahadev Status , Whatsapp Mahadev Status , Attitude Mahadev Status ,
Devo Ke Dev Mahadev Shayari
जब दिल को लगती है न
तभी दिल महादेव से
लगता है।
टुटा हुआ हूँ मगर हारा नहीं हूँ,
में महादेव का भक़्त हु
कोई बिचारा नही।
जो समय की चाल हे अपने
भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे सृष्टि को
वो महाकाल है…
मिलती हे तेरी भक्ति महादेव
बड़े जतन के बाद
पा ही लूंगा महादेव आपको श्मशान
में जल ने के बाद।
क्या करू में अमीर बनकर
मेरा महादेव तो
फकीरों का दीवाना है।
क्यों करू फ़िक्र की मौत के बाद
जगह कहां मिलेगी
जहा होगी मेरे महादेव की महफ़िल
मेरी रूह वह मिलेगी।
जरूरी हे हर हर महादेव बोलना
कसम से दिवाने को बड़ा सुकून
मिलता है।
माथे में गंगा बसी चिलम में चार धाम,
कंकर में शंकर बसे और जंग
में महाकाल।
हवाओ में गजब का नशा छा गया,
लगता है,
महादेव का त्यौहार आने वाला है,
”हर हर महादेव”तू ही है बाबा
बस तू ही है,
बाकि तो सब युहीं है।
हम महादेव के दीवाने हे,
तन के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्री राम के पलते है।
हर एक पर तेरी छाया है,
जिसे कोई न समझे
वही शिव माया है।
दर्द हजारो हे मगर हजारो
में सिमट ने वाला एक ही हे
महाकाल
चल रानी कैलाश में भोले बाबा की
तलाश में
थोड़ी मेहनत अपने हाथ की बाकि कृपा
भोलेनाथ की।
महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नहीं,
भक्ति से ही पहचान है मेरी वार्ना मेरी
कोई ओकात नहीं।
झुका का जो सर महादेव के चरणों में,
फिर वो कही भी झुका नहीं,
थामा हाथ महादेव का जिसने जिए हमेशा
बढ़ता रहे कभी रुका नहीं।
बस थामे रखना महादेव तुम हाथ
हर ज़माने को बताएंगे प्या
र की हद क्या होती है।
Mahadev Shayari
कभी सबकी पार लगाए जिसका कोई नहीं
उसका भी भोला बन जाये,
”हर हर महादेव”
तन की जाने मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपाये जिसके
हाथ है सब की दोरी।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
में तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार में उस
महाकाल का पुजारी हूँ।
जब लत लगी है शिव नाम की
तो ये दुनिया मेरे किस काम की…
जो लेगा हम से पंगा महाकाल
उसे भस्म कर देगा
जिन्दा।
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
दिल लगा सिर्फ महाकाल से ही
ना गिनकर देता है ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है
दिल खोल कर देता है।
जब ज़माना मुश्किल में
डाल देता है,
तब मेरे भोले हज़ारो रास्ते
निकाल देता है।
महाकाल का नारा लगा के हम
दुनिया में छा गए
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले वो
देखो महाकाल के भक्त
आ गए।
शायरी का बादशाह हूँ,
और कलम मेरी रानी,
अल्फाज मेरे गुलाम है,
बाकि महाकाल की महेरबानी।
वो डरता है मुझे कहकर की में काल हूँ
शायद उसको पता नहीं में भक्त
महाकाल का हूँ।
खौफ फैला देना नाम का कोई पूछे
तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का।
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देखके ही बोल देते है
ये तो महाकाल का भक्त है।
मत कर इतना गुरुर अपने आप पर
पता नहीं महाकल ने तेरे
जैसे कितने बना कर
मिटा दिए।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।