Funny Friendship Shayari , Friendship Shayari , Friendship Shayari 2022 , Friendship Shayari In Hindi , Funny Friendship Shayari Images
Funny Friendship Shayari In Hindi
दुनिया में एक सच्चा दोस्त मिलना
बहोत ही मुश्किल हे
में खुद हैरान हु मेरे दोस्तों ने मुझे
कैसे ढूढ़ लिया।
अपने दोस्तों की हमेंशा सुना करो
क्युकी इनके घरो में इनकी
कोई नहीं सुनता।
मुस्कुराना तो सभी लड़की की अदा हे और
मेरे मित्र जो उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़े गधे हे।
ये दोस्त तुम भी कितने अजीब हो मेरे
दिल के कितने करीब हो
न तुम sms करते हो न तुम Phone करते हो
क्या तुम मुझसे भी ज्यादा गरीब हो।
मेने कहा मेरे इश्क में फ़ना हो जाओ
उसने भी कह दिया पेपर चल
रहे हे दफा हो।
फूलो का तारो का सबका कहना हे
मेरा मित्र पागल हे
और जिंदगी भर पागल ही रहना हे।
दुनिया हमारी भी कदर करेंगी एक दिन
जरा ये भलाई की बुरी आदत
छूट जाने दो।
चलो फिर से एक बार हौले से मुस्कुराते हे
बिना माचिस के ही लोगो को
जला ते हे।
सावन आते ही मुरझाये हुए फूल खिल जाते हे
Sms फ्री क्या हुए
तुम जैसे तो शायर ही बन जाते हे।
मेरे तो दोस्त ही गजब हे
कभी प्यार से भागता हे तो
कभी प्यार की बाते करता हे।
Friendship Shayari
दोस्त तेरे लिए तो जान हे हाजिर
मगर मांगना मत कभी।
चारो और पढाई का छाया हे सारे
पेपर में जीरो आया हे
हम तो यही चल देते हे बिना मुँह
धोये एक्जाम देने
और दोस्त कहते हे साला रात भर
पढ़ के आया हे।
बात अलग करता हु मगर गलत नहीं
अब मेरी हर बात समज आये
इतना दिमाग तो तुजमे
हे भी नहीं।
हमारे करीबी दोस्त रूठे तो उनको
मनाले ना चाहिए
क्युकी वो हमारे सारे राज जानते हे.
पहली बार किसी चेहरे पर निगाह ठहरी हे
उसकी आँखे सागर से भी गहरी हे
थक गया में अपने प्यार का इजहार करते करते
तब पता चला की वो बहरी हे।
पि लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू
कभी अपनी महफ़िल में बैठा कर तो देखो
भाभी कहेंगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को
कभी हमसे मिलाकर तो देखो।
उन कॉलेज के दोस्तों से बिछड़ के
ये मालूम पड़ा
साले थे कमीने पर असली रौनक
भी उन्हीसे थे।
मम्मी: तू बाल क्यों नहीं कटवाता
बेटा: ओह मम्मी इट्स फैशन
मम्मी: नालायक तेरी बड़ी बहन को देखने
आये थे और वो तुम्हे पसंद
करके चले गए।
हटालो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ये जाने तमन्ना
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा।
ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दू
तेरे लिए चाँद तारे तोड़ दू
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दू
इतना काफी हे या और 2 3
झूठ बोल दू।
मेसेंजर में बात करकर नीद
हमारी उडी
सामने जब मिली वो वजन था 75
किलो और नाम था पखुड़ि।
Funny Friendship Shayari
दुनिया में लोगो को तुमसे कोई प्रॉब्लम हो
तो याद रखना वो उनकी प्रॉब्लम हे
तुम्हारी नहीं।
जिंदगी में हमेशा मुस्कुराते रहो
जो दर्द मिले हे
उनपे Iodex लगाते रहो।
तू Tik tok की रानी
में Facebook का राजा
मिलना हे तो Whatsapp पे आजा।
क्या लेकर आये थे और
क्या लेकर जाओंगे
मुझे मेसेज न करके तुम कितने
पैसे बचाओगे।
चूल्हे पे रखा तवा गर्म हे
आज कल लड़कियों से ज्यादा
तो लड़को में शर्म हे।
प्यार में दुनिया सुंदर लगती हे
दर्द में दुनिया दुश्मन लगती हे
तुम जैसे दोस्त हो जिंदगी में
तो साली “बिसलरी” भी
“किंगफिशर” लगती हे
दुनिया की भीड़ में अलग दिखना हे
तो अभी से स्वेटर पहनना
शरू करदो।
जिस हॉस्पिटल में हम डॉक्टर हे उसी होस्पिटल
में मेरी बीबी नर्स हे।
क्या अजीब जुर्म सहना पड़ता हे अपनी
बीबी को ही सिस्टर कहना
पड़ता हे
तुम्हारी शायरी बहोत ही फ़ायरी
तुम्हारी शायरी बहोत ही फ़ायरी
दिल करता हे जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।
जब घिरे बदल तब तेरी याद आयी
जब जूम के बरसा बादल तब तेरी याद आयी
जब जब भीगा तब तेरी याद आयी
अब रहा नहीं जाता छत्री लोटा दे भाई।
Friendship Shayari Image
दोस्ती में दोस्त खुदा होता हे
महसूस तब होता हे जब वो जुदा होता हे।
दोस्तों से सरठकर रहेंगे तो
कुत्ते भी सतायेंगे
और दोस्तों से मिलकर रहेंगे तो
शेर भी गभरायेंगे।
स्कूल के पीछे की नदी में प्रिंसिपल डूब
रहा था पप्पू ने देखा और जोर
जोर से चिल्लाने लगा
कल छुट्टी हे रे कल छुट्टी हे।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती हे
दोस्ती वो होती हे जो मुस्कान
देती हे।
तू दोस्त नहीं जिंदगी हे मेरी
और लात हे ऐसी जिंदगी पे।
सुनो दोस्तों दिल में बहोत
दर्द हे
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी
बताई हे।
जिंदगी मे गुण मिलने पर शादी होती हे
और अवगुण मिलने पर
“दोस्ती”
यह भी पढ़े…
ये दोस्त तेरी दुनिया में कोई गम न हो
तेरी खुशि कभी कम न हो
भगवान् तुजे ऐसी आइटम दे
जो सनी लियोनिसे कम न हो।
जब में पैदा हुआ तो कई
फरिस्ते बोले
हमारा एक और भाई आ गया।
पढाई छोड़ के आज सभी खेल रहे हे पाब्जी
बाद में नौकरी न मिली तो बेचेंगे है
सब्जी।
Funny Friendship Shayari In Hindi
जहा मोहब्बत धोका देती हे
वहा सहारा बनती हे दोस्ती।
भगवान् ने हमें दोस्त इस लिए बनाया
अगर हम सगे भाई होते तो
हमारी मम्मी की तो खेर नहीं थी।
आज दिल करता हे कोई दोस्त के बारे में
गहरी बात लिखू
फिर बाद में सोचा अगर दुब गया तो लेने
के देने पड़ जायेंगे।
वो मेरी किस्मत तकदीर हो गई
हमने उसकी याद में इतने खत लिखे
की वो रदी बेचकर अमीर हो गई।
लाइलाज थे हम इलाज किसी डॉक्टर के पास न था
इश्क का रोग था ये दोस्त
माँ की चम्पल से ही आराम आ गया।
रिस्ता मांगने गया था में
उसके पापा से बोला
जिंदगी पे एक अहसान कर दो
आपकी एकलौती चुड़ैल मेरे नाम कर दो।
एक तुम हो की कितने प्यारे हो
एक तुम हो की कितने अच्छे हो
एक तुम हो की कितने सच्चे हो
और एक हम हे की झूठ पे झूठ
बोले जा रहे हे।
किस किस का नाम ले अपनी
बर्बादी में
बहोत लोग आये थे दुआए देने
शादी में।
उन्होंने आज हम पर तिरछी नजर डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला की नजर ही तिरछी हे
तो हम बेहोश हो गए।
महोब्बत के चर्चे बहोत हे यारो
हुस्न के पर्चे बहोत हे यारो
महोब्बत करने से पहले सोच लेना
क्युकी इसमें खर्चे बहोत हे यारो।
अब तो दोस्तों वो चाकू लेके मेरे पीछे ही पड़ी हे
बस मेने इतना ही कहा की दिल चिर
के देख तेरा ही नाम होंगा।
अगर दिन का 1.5 Gb डेटा भी कम पड़ता हे
तो पक्का तुम भयंकर बेरोजगार हो।
बेरंग सी दीवाले पर भी जिंदगी के रंग भरे जाते हे
ये हॉस्टल हे जनाब यह हर रात को एक
नया कांड किया जाता हे।
ताजा शोध से पता चला हे की
बीबी अगर करवाचौथ की वजह
मौन व्रत रखे तो पति 25 साल ज्यादा
जिन्दा रह सकता हे।
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।