कॉफ़ी शायरी , Coffee Lover Shayari In Hindi , Coffee Shayari In Hindi , Coffee Shayari Image , Coffee shayari , Coffee Shayari For Whatsapp , Morning Coffee Shayari
Coffee Lover Shayari In Hindi
सोचता हु कभी ऐसी सुबह की
शरुआत हो
एक सुबह हमारी कोफ़ी पर
मुलाकात हो।
बस दो कप कोफ़ी ही काफ़ी है,
दिलो की दूरिया मिटाने
के लिए। …
जलती कैंडल दो कप कोफ़ी और
अँधेरी रात
आप और हम करे अपने दिल की
बात….
तीन ही तो शोक हे मेरे
कोफ़ी,शायरी और तुम…
कोफ़ी हमें संजीदा गंभीर
और दार्शनिक
बनती है।
हाथो में हाथ हो आप साथ हो,
कोफ़ी पीते हुए, नजरो से
नजरों की बात हो।
एक घूँट कोफ़ी हो एक चुस्की
तुम्हारी यादों की
थकान तो दोनों ही बखूबी मिटाते।
चाय और कोफ़ी में फर्क
कितना है,
दोस्ती और इश्क में फर्क
जितना हे…
Coffee Shayari In Hindi
इस सर्दी के मौसम में काश तूम
मेरे साथ होते
तो इस कोफ़ी को पिने का एक
अलग ही मजा होता।
काली चाय पिने वाले हमें
कोफ़ी पिलाते है
जिन्हे इश्क़ का नहीं पता वो हमें
इश्क़ सिखाते है।
चाय नहीं वो कोफ़ी पीती है
आज भी मेरे इश्क़ में
जीती है।
दिल तो टूटना ही था चाय के दीवाने
क्युकी इश्क़ कोफ़ी वालो से
जो कर बैठे है…
Coffee Shayari 2021
कोफ़ी का कड़वापन भी उसे
अच्छा लगता है
जिसने इतनी अजब से उसका दिल
तोडा है…
तालीम नहीं हुआ करती कोफ़ी
पिने की जनाब
बस इश्क़ करना पड़ता हर एक
घूँट के साथ।
आज मेने एक हसीन ख्वाब देखा
खुद को कोफ़ी पिते तेरे
साथ देखा।
असल जिंदगी वही जीते है
जो कोफ़ी पीते है।
हर सुबह हम सब उनको ही
याद करते है
जो इस दिल कीधड़कन में
हमेंशा है।
एक लम्हे में सारी जिंदगी
जीकर आया हु
आज में उसके हाथ में कोफ़ी
पीकर आया हु।
मंजिल तो नहीं मिली पर सफर में
उसके साथ कोफ़ी अछि मिली।
दिन भर फुरसत मिलती दुनियादारी
के कर्मो से
बस कोफ़ी के प्याले के साथ तेरी
याद आती है।
Coffee Shayari Images In Hindi
उदास रातो में तेज कोफ़ी की चुस्किया
से ज्यादा याद आता है
सर्दियों में।
आज चाय ने बेवफा कह दिया
तुम्हारे साथ कोफ़ी जो
पिली थी।
एक सुबह कोफ़ी के नाम कर दी
चाय ने तो हमें बेवफा
कह डाला।
सादी उसी लड़की से करूँगा जो सुबह
उठते ही पूछे जानू कोफ़ी
दू या पप्पी।
कल रात मेने एक हसीन ख्वाब देखा
खुद को कोफ़ी के पटरी पर
तेरेसाथ देखा।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे