Instagram Shayari 2022 , Instagram Shayari In Hindi For Friends , Instagram Attitude Shayari In Hindi , Image For Instagram Shayari In Hindi
Instagram Shayari In Hindi
हमारे बारे मे इतना
सोचना
हर बार नए अंदाज में
आता है।
जिंदगी आपको हमेंशा एक नया
मौका देती है
सरल शब्दों में उसे कल कहते है।
जित लो हर लम्हा बित जाने से पहले
लोट कर यादे आती है वक्त
नहीं आता।
हम ख़राब लोगो में एक खूबी है
हम मुसीबत में काम आते है।
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है
फर्क नहीं पड़ता
सामने कीसी का मुँह नहीं खुलता
यही काफी है।
मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यार
हसी मज़ाक माफ़ हे झूठ
और धोखा नहीं।
जीने का असली मजा तो तब आता हे
यारों जब दुश्मन भी
तूमसे हाथ मिलाने को बेताब करे।
खुशिया तक़दीर में होनी चाहिए
तस्वीर में तो हर कोई
मुस्कुराता है।
ऐसी वैसी बातो पर ध्यान नहीं देते
हम बाप है तुम्हारे हमें
ज्ञानं नहीं लेते।
भरोसा रख उस रब पर वो यहाँ
तक लाया है तो आगे भी
ले जायेगा।
मेरे बारे में इतना न सोचो में बस
ख्यालो में आती हु जिन्दगी
में नहीं।
आज तक ऐसी कोई रानी
नहीं बनी
जो इस बादशाह को अपना
गुलाम बना दे…
Instagram Shayari 2021
जिंदगी अपने हिसाब से जिनि चाहिए
ओरो के कहने
पर तो शेर सर्कस में भी नाचते है।
औकात की बात न कर पगली हम
तो इंटरनेट भी बेलेंस पर चलते है…
मेरी तारीफ करो या मुझे बदनाम करो
जिस ने जो बात करनी है
सरे आम करो।
में कोई कागज नहीं जो अदालत
पर चलूँगा में तो
देसी छोरा हु फैसला खुद करूँगा।
नजर अंदाज जितना करना हे करलो
लेकिन अंदाजा उस दिन
का भी कर लेना
जब हम नजर नहीं आएंगे।
हम सादगी में जुक के गए तुम ने
तो हमें गिरा हुआ ही
समझ लिया।
दुश्मन सामने आने से डरते है
और वो पगली दिल में खेल
कर चली गई….
मिजाज भी हमारा कुछ कुछ है
समुद्र के पानी
जैसा खारा हे मगर खड़ा नहीं है।
दोबारा इश्क़ होगा तो तुझ से ही होगा
ख़फ़ा हु में बेवफ़ा नहीं।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज करना
शुरू कर दे
तो समझ लेना उसकी जरूरते
पूरी हो गई है
हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश
जरूर करो पर समझो मत।
चाय से भी इश्क़ था हमें तुम्हारे
साथ पीकर और तुमसे से
भी हो गया।
Instagram Shayari Images In Hindi
यु ही शर्माने लगे हे अकेले में मुस्कुराने लगे है
न जाने केसा है ये इश्क़ खुद में
ही खोने लगे है
यहाँ ऐसा कोई है जो मेरी तरह फेसबुक से
ज्यादा इंट्राग्राम युस करता हो।
गैरो की बात पर इतना ध्यान
न लगाया कर
दिल की सुन फिर दिमाग लगाया कर।
इज्जत दिल में होनी चाहिए लफ्जो
में नहीं और
नाराजगी लफ़ज़ो में होनी चाहिए
दिल में नहीं।
यह भी पढ़े…
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।