चाय पे शायरी , Chai Shayari , Chai Shayari In Hindi , Chay Shayari , Shayari On Chai , Best Chai Shayari , chai par Shayari , Chai Shayari Images In Hindi
Chai Shayari In Hindi
लहजा थोड़ा ठंडा रखे जनाब
गरम तो हमें सिर्फ चाय ही पसंद हे।
चाय की चुस्की के साथ हम कुछ
गम भी पिते हे।
जिंदगी में मिठास कम हे मगर जिंदादिली
से जीते हे।
काश जिंदगी में मुझे भी तेरी मोहब्बत
का मुकाम मिल जाये
और जब भी तेरी याद आये और चाय की
दूकान मिल जाये।
बहाने की तलाश थी उनको हमसे
मिलने के लिए
मौका दीखते ही हमने भी कह डाला
हम चाय अच्छी बनाते हे।
जिंदगी में कभी दिल टूटने पर हर कोई
शराब नहीं पिता जनाब
कई लोग हे जो चाय के अड़े पर भी
बिखरे हुए मिल जाते हे।
अपना कलेजा जलाकर चाय को बाहोंमे
भरते हे
कुल्हड़ जैसा इश्क जबान कोन करता हे।
जिंदगी में इश्क अगर चाय से हो तो
हर चाय पिने वाली लड़की
खूबसूरत लगती।
कई बैठके चाय पिते हे ये जिंदगी
आखिर तू भी थक गई होंगी
मेरे पीछे।
में कोई बड़ा शायर नहीं हु मगर चाय को
मोहब्बत लिख देता हु।
तुम एक चाय जैसे हो
जब तक मिलती नहीं सुकून नहीं आता जिंदगी में।
जिंदगी की यादो में आप हाथ में चाय
तो उस सुबह की क्या बात हो।
रोक नहीं पाते चाय के शोखिनो को
लेकिन , अगर ,मगर के बहाने।
Chai Shayari 2021
कोई मौसम देखा नहीं मेने
बस तुम्हे चाहा हे चाय की तरह।
जिंदगी में दोबारा गर्म की गई चाय और समजोता
किया हुआ रिस्ता दोनों में पहले जैसे
मिठास नहीं आती।
जिंदगी अजीब मोड़ से गुजर रही हे
जिंदगी में पैसे बहोत हे मगर
साथ बैठकर चाय पिने वाले
दोस्त नहीं हे।
चाय का जायका ऐसे पहचान ते हे
जैसे तुम्हे आज से नहीं बरसो से जानते हे।
जिंदगी में न जाने तुम्हे सुबह सुबह कितनी बार
याद कर लेता हु।
दिन ढलते ही न जाने क्यू तुम्हारी यादे चाय
में घोलकर पि जाता हु।
जिंदगी में मोहब्बत करना चाय से
सीखो जनाब
कैसी भी हो खुस होकर पिते हे।
कोई वक्त नहीं होता मुझे चाय पिने का
मगर चाय पिते वक्त तुम्हारी
याद जरूर आती हे।
जिंदगी में दोस्त भी जरुरी हे
रात में कोई महबूब नहीं आते चाय पिने।
जिंदगी में जुगनुसे , फूलो से खुश्बू चुराई हे
और वक्त भी चुराया हे तभी ये
चाय बनी हे।
जिंदगी में जो इतनी चाय से मोहब्बत हे
ये सब तुम्हारी बदोलत हे।
जिंदगी में शराब की जरूरत किसे हे जनाब
हम तो चाय से गम मिटाते हे।
वो फिर हम पे फ़िदा हो गई और
हम उनकी चाय पे।
Best Chai Shayari
जिंदगी में कॉफी पर तो दुनियादारी की
रस्मे निभाई जाती हे
रिश्ते तो आज भी चाय पर ही बनते हे।
सर्दी की धुप घरका आँगन
थोड़ी फुर्सत और गर्म चाय
थोड़ा ठहरा दे वक्त यही पर कुछ देर।
जिंदगी में वो कितने हसीन और
चाय के शौखिन।
जिंदगी में हम तुम और एक कप चाय
चाहे दुनिया जाय भाड़मे।
जिंदगी में अक्षर में तुम्हारे नगमे
गुनगुनाता हु।
होठ मुस्कुराते हे जब चाय का कप
उठाता हु।
चाय की मेज पर आज फिरसे हसरत
बिछी रह गई
प्यालियों ने तो लब छू लिए और कितली
देखती रह गई।
जिंदगी में कभी चाय के आगोश में
आकर देखना
शराब भी शरीफ नजर आएँगी।
कही पर भी बेठ जाता हु जहा पर
चाय बन रही हो।
हम तम शायरी और एक कप चाय
ख्वाब भी देखो न जाने
कितने हसीन हे।
शाम का डूबता हुआ सूरज और
हाथो में चाय
अब तुम आ जाओ तो समय
बन जाए।
जिंदगी में तुम्हारी हाथ की चाय के शिवा
कोई सवेरा न हो मेरा
और तुम्हारी आँखों के सिवा कई और
बसेरा न हो मेरा।
महफ़िल में कई रंग बिखर जाते हे
वो चाय हे जनाब
जो लोगो एक साथ में बैठाती हे।
Chai Par Shayari In Hindi
जिंदगी में कोई मुझे चाय दे
और में इनकार कर दू
न जाने ये सलीफा मुजमे कब आएंगा।
जिंदगी में इश्क और चाय दोनों एक ही
समान होती हे
हर बार वही नयापन हर बार वही
ताजगी।
जिंदगी तो वही लोग जीते हे जो गर्मी में
भी चाय को पसंद करते हे।
चाय में सिर्फ दूध , चाय , पत्ती और
शक़्कर नहीं होती
मासूम दिल भी चाहिए चाय को
बनाने के लिए।
हसीन ख्वाब देखा मेने कल रात को
खुद को चाय की पटरी पे
देखा तेरे साथ।
इसे इश्क कहे या इन्तजार की हद
तुम्हारे हिस्से की भी चाय बनाकर बैठे हे हम।
महक अदरक की धूल रही हे बरसाद में
आज बूंदो को भी चाय की तलब
लगेंगी।
हम सिर्फ चाय की भाषा ही समझते हे
हम लड़के हे जनाब अलग
किस्म के हे।
लाइलाज बिमारी हे मेरी आदत नहीं हे कुछ
चाय से कुछ इस तरह कदर यारी हे।
जिंदगी में हर किसी को पसंद आ जाऊ
चाय थोड़ी हु में।
जिंदगी में हलके में मत लेना शावले रंग को
दूध से कई ज्यादा देखे हे मेने
चाय के शौखिन को।
असल जिंदगी तो वही जीते हे जो
हालात कैसे भी हो चाय जरूर पिते हे।
Chai Shayari Images
जिंदगी में जिसे चाय से लगाव होता हे
उसके दिल में घाव जरूर होते हे।
यह भी पढ़े…
जिंदगी में एक तेरा ख्याल ही तो हे मेरे पास
वरना कोन अकेले में बैठकर
चाय पिता हे।
जिंदगी में हर किसी ने जख्म दिए हे
बस चाय ने ही जख्मो पर मलहम लगाया हे।
सावले रंग का जवाब नहीं होता जनाब
बहोत प्यार करते हे लोग चाय से।
( पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )