Yaad Status In Hindi , Yaad Status In Hindi 2 Line , Yaad Status Image , Gf Ki yaad Status In Hindi , Yaad Status In Hindi For Whatsapp , Best Yaad Status , Missing You Shayari 2022 , Miss You Shayari , Yaad Shayari, Status, Quotes, poetry In Hindi , याद स्टेटस 2022 , याद पर शायरी , याद शायरी , याद स्टेटस इमेजेज
Yaad Status In Hindi
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे
ये मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे
बस यह यादों को तेरी हे पनाह
इस नए घर में कोई चीज पुरानी तो रहे।
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी
सी गुजारिस है
उतनी बार मिल जाओ जितना
याद आते हो।
मिलते रहिए हल चल पूछते रहिये
न जाने कब
कोई एक याद बन कर रह जाए।
उसकी याद आती है साँसो जरा
आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल
पड़ता है।
अच्छा लगता है तेरा नाम
मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुडी किसी हसीन
शाम को…
न मेरी याद आती हे न में याद आती हु
तुम्हे और तुम्हारी
बातों को में खूब जानती हु।
जाओ ढूढ़ लो हमसे ज्यादा चाहने
वाला दोस्त
मिल जाये तो खुश रहना न मिले तो
डूब के मर जाना।
प्यार का तो पता नहीं पर जिंदगी
में एक ऐसा दोस्त
जरूर होना चाहिएजो हर मुश्किल
में साथ दे…
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी
हे तेरी यादें
सुकून ये भी है,की ये कभी
मुरझाती नहीं।
हम वो नहीं है जो मतलब से याद करते है,
हम वो है जो रिश्तो से प्यार करते है
आपका पैगाम आये या न आये
हर रोज आपको दिल याद करता है….
जब तेरी याद आती है तब आँखे
तो मान जाती है
पर ये कमबख्त दिल रो पड़ता है।
में जहा हु अभी तेरी यादो में हु
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातो में हु
इधर उधर मुडके न देखो हमें
नशा बन के अभी तेरी आँखो में हूँ।
Yaad Status 2021
कभी कभी किसी अपने की इतनी
याद आती है
की रोने के लिए रात भी कम
पड़ जाती है।
मुझे काबुल है हर दर्द हर तकलीफ
तेरी चाहत में
सिर्फ इतना बता दो क्या तुम्हे मेरी
मोहब्बत कबूल है।
यादे तेरी कहती है हो जाऊ
तेरी होकर बस
तू आये हर शाम और खो जाऊ
तुझमे बस…
दिल के सागर में लहरें उठाया न करो
ख़्वाब बनकर नीद करो
बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हे खव्बों में
आके यु तड़पाया न करो।
फिर उसकी याद फिर उसकी आस फिर उसकी बातें
ये दिल लगता है तुझे तड़पने
का बहुत शौक है…
तेरु मोहब्बत पर मेरा हक़ तो नहीं
पर दिल चाहता है
आखरी सांस तक तेरा इंतजार करू।
कर रह था गम जहा का हिसाब आज
तुम याद बेहिसाब आई।
कितना भी खुश रहे की कोशिश कर लो
जब कोई बेहद याद आता है तो
सचमें बहुत रुलाता है।
तेरी यादो को पसंद है मेरी आँखो की नमी,
हसना भी चाहु तो रुला देती है
तेरी कमी।
तेरी यादो में जी लेती हूँ ,तेरी बातो में जी लेती हूँ
वो तेरी ख़ामोशी में जी लेती हूँ
तेरी अनकही बातो में जी लेती हूँ….
मेने खुदा से पूछा की क्यों तू हर बार छीन लेता है
मेरी हर पसंद वो हंसकर बोलै
मुझे भी पसंद है तेरी
हर पसंद।
एक तेरी याद दूजा गाल का पिंपल
दोनों ने मिलकर नींद
हराम कर रखीं है।
अच्छा नहीं लगता बार बार किसी को
अपनी याद दिलाना
अगर एहमियत होगी तो लोग
खुद याद करेंगे।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे।