Lockdown Status In Hindi , Covid-19 Lockdown In Hindi , Lockdown Status , Lockdown Status Letest News , Lockdown Status For Whatsapp Funny , Lockdown Status 2022 , Lockdown Status Image , Image For Best Lockdown Status In Hindi , लॉकडाउन पर स्टेटस
Lockdown Status In Hindi
सिर्फ कहने के लिए लोकडाउन में
कोई सड़क पर नहीं आया
पर हकीकत में घर बैठे बैठे कई लोग
सड़क पर आ गये है।
बड़े दावे हो रहे थे मानव सभ्यता के
उत्कर्ष पर पहुंच ने के
प्रकूति ने एक परीक्षण क्या किया
सब चरमरा के ठह गए।
थकना भी लजामी था कुछ
काम करते करते
कुछ और थक गया हूँ आराम
करते करते।
सब को मालूम है बहार की
हवा है कातिल
यूँ कातिल से उलझ ने की जरूरत
क्या है।
लोकडाउन में हम कैद है,बिन सलाखों के
दिल में उजाले तेरी आँखो के…
सौदा किया है हमने कुदरत से
21 दिन वो सवार खुद को और
हम सम्भले अपने घर पे….
lockdown में दुरी हुई तो
वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए दिल के,
मोहब्बत खुशनसीब हुई….
जब पुलिस और डॉक्टर ईश्वर बन गए है,
तो आप बहार घूमकर राक्षस होने
का परिचय क्यों दे रहे हो।
जमाना हो गया है,
तुमको हमने देखा नहीं है,
loukdown ने एहसास दिया है।
सारे मुल्को को नाज था,
अपने अपने परमाणु पर
कायनात बेबस हो गई
एक छोटे से कीटाणु पर।
loucduwn से बहुत परेसान हो गए,
mobile,tv पर हर रोज खोज रहे,
मयूसियत में पड़े है चेहरे अपने,
फिर भी status पर हर राज खोल रहे…
मिल जाता है थोड़ा सा सुकून
इस दो शायरी के लाइन से
वरना परेशान कोन नहीं है,
इस लोकडाउन के सफर में…
Lockdown Status 2021
जहाँ हो जैसे हो खुश रहना दोस्तों,
दुबारा मिलता नहीं तुम्हारा
होना जरुरी है।
उस दिन जिंदगी का
सबसे बड़ा त्यौहार होगा,
लोकडाउन हटने के बाद
जब तेरा दीदार होगा।
एक मुदत से आरजू थी फुर्सत की,
मिली तो इस शर्त पे की
किसी से न मिलो।
मेने सोचा था लोकडाउन के बाद
हम साथ time बिताएँगे,
लेकिन लोकडाउन ख़त्म होने से पहले
रिश्ता ही ख़त्म हो गया।
कोई तो जुर्म था जिसमें सभी शामिल थे
तभी तो हर शख्स मुँह छुपाये
फिर रहा है।
अब तो घर रेलवे की बोगी जैसा
लगने लगा है,
टॉयलेट जाओ और वापस आकर
अपनी सीट पर बैठो।
बाकि क्या रहा हे तुजे मांगने के बाद
बस इश्क़ दुआ में छूट गए
हर दुआ से हम आमिर
उस्मानी।
लोकडाउन में जीने का सहारा है
तेरी तस्वीर दिल में है
यादऔर आँखो में नीर।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव होतो कमेंट करे।