New Born Baby Welcome Status 2022 ,New Born Baby Welcome Status In Hindi Perfect Welcome Status , Welcome Status In Hindi , Image For Welcome Status ,
New Born Baby Welcome Status In Hindi
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने का
भाव से पता चलता हे।
वैसे तो दीवारों पर भी वेलकम लिखा
हुआ होता हे।
इंतजार हे आपके आने का वो नजरे
मिलाकर नजरे चुराने का
मत पूछो दिलका आलम क्या हे इंतजार
बस तुजमे सिमट जाने का। ..
मीठी बात और चहेरे पर मुस्कान
ऐसे लोग ही हमारी महफ़िल
के शान। ..
परिवारमे नन्हा महेमान आया हे
परिवारकी गरिमा बढ़ाने परिवारकी आन
बान और शान आया हे।
फितरत बन चुकी हे दिल की बेकरार
अब तो आदत सी हो गई हे
आपके इंतजार की। .
देर लगेगी आने मे तुम को शुक्र हे फिर
भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा
वैसे गभराये तो।
हमारी महफ़िल में बिन
बुलाये आते है
क्योंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं
पलकें बिछाये जाते है।
दोस्तों पढ़े अपने घर आए
या किसी कार्यक्रम में आए
अतिथि के स्वागत में बोले गए शायरी।
आये वो हमरी महफ़िल में
कुछ इस तरह
की हर तरफ चाँद तारे झिलमिलाने लगे
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे।
धन्य हुए आज तो हम
मिट गए सारे आंधीपार
आँखो को बोहत सुकून आया
जो आप हमारे आँगन में आये।
सो चाँद भी आ जाये तो
महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही
हमारी महफ़िल की रौनक बढेगी।
बजते हुए चिरागो को फरोजा करेंगे हम
तुम आओगे तो जश्न चराये पर करेंगे हम…
Best Welcome Status
आपके आने में देरी हमें व्याकुल
बना रही थी
लेकिन हवाएं आपके आने का
पैग़ाम ला रही थी।
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार
पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेक़रार
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार
की दिल बस मांगे आपके लिए खुशियाँ बेशुमार।
वो खुद ही नाप लेते हे बुलंदी आसमानो की
परिंदो को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की
महकना और महकाना तो काम हे खुश्बू का
खुश्बू नहीं मोहताज होती कद्र्दानो की….
किसी भी चीज से स्वागत करे जो
आपके पास होती है
लेकिन किसी और चीज लिए
चाह न रखे।
हर को एक जित की दुआ मिल गई
गरम मौसम में ठंडी हवा मिल गई
आप आए श्री मान जी यु लगा
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
चाँद की रात बड़ी देर से आयी
ये मुलाकात बड़ी देर के बाद हुयी
आज आये बहुत दिनों के बाद
आज की रात वही देर के बाद आयी।
आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू
फूल तो फूल थे काटो से भी आयी खुश्बू।
अतिथि सत्कार बिना हर अरदास
अधूरी होती है
अतिथि फरिश्ते है जिनके
आस पूरी है।
गुलशन में खूबसूरती
नज़र आयी
आप आये साथ में खुशियाँ आई।
आने से पहले सजाते कहा से फूल
मौसम बहार का तेरे साथ आया है।
आपके चेहरे की जो मुस्कान है
वहीं तो हमारे महफ़िल की शान है।
सो चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औकात बनेगी।
तो दोस्तों आपको यह स्टेटस उम्मीद हे की पसंद आया होंगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। ..